Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi: सैमसंग ने बुधवार को एक धांसू फोन को भारतीय बाजार में पेश किया है। दरअसल, कंपनी ने Samsung Galaxy M35 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलते हैं। इस स्मार्टफोन में Knox Vault सिक्योरिटी फीचर भी मिलता है। आइए विस्तार से Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi को देखते हैं। इसके अलावा इस फोन के फीचर्स और कीमत को भी जानते हैं।
Samsung Galaxy M35 5G Design
इस फोन में 6.6 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो Full HD+ रेजॉल्यूशन, 2340×1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आती है। साथ ही इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और जियमैट्रिकल पैटर्न डिजाइन के साथ अटरैक्टिव बैक पैनल दिया गया है। यह फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन के साथ आता है, जिसके कारण इसे स्क्रीन की मजबूती में चार-चांद लग जाते हैं।
Samsung Galaxy M35 5G Performance
सैमसंग के इस फोन के परफार्मेंस की बात करें तो Samsung Galaxy M35 5G में काफी तगड़ा अनुभव देता है। इसमें प्रोसेसर के लिए इन-हाउस एक्जीनॉस 1380 एसओसी चिपसेट दिया गया है, जिसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही, यह फोन बेहतर गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए वेपर कूलिंग चेंबर से लैस है, जो हीट डिसिपेशन और स्मूद गेमप्ले प्रदान करने में सक्षम है।
Amazon Prime Day Contest: Day 4 question
Which of these three smartphones under 20K are you the most excited about?
Use the #PrimeDaywithstufflistingsarmy with your answers
A. Samsung Galaxy M35 5G
B. OnePlus Nord CE 4 Lite 5G
C. realme Narzo 70 Pro 5G
Also, head over to… pic.twitter.com/H6bTaip9eI
— Mukul Sharma (@stufflistings) July 17, 2024
Samsung Galaxy M35 5G Camera Quality
कैमरा क्वॉलिटी को देखें तो इसमें फोटो और वीडियो नॉर्मल देखने को मिलता है। सैमसंग के बजट फोन में ऑप्टेक्स के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें ओआईएस सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कुल मिलाकर Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi में यह कहा जा सकता है कि कैमरा क्वॉलिटी नॉर्मल है।
Samsung Galaxy M35 5G Power Backup
वहीं, पावर के लिए फोन में 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है। यह काफी अच्छा बैकअप देता है। बड़ी बैटरी होने की वजह से यह फोन ज्यादा देर तक चार्ज टिकता है। इसमें Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Dual DIM, 5G, 4G LTE, WiFi 6, Bluetooth 5.3, GPS, NFC सपोर्ट दिया गया है। इस फोन को मूनलाइट ब्लू, डेयब्रेक ब्लू और थंडर ग्रे कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है।
Samsung Galaxy M35 5G Price
कीमत की बात करें तो सैमसंग ने Samsung Galaxy M35 5G को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें 6GB+128GB स्टोरेज, 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज के मॉडल शामिल हैं। अगर आप 6GB वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको 19,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, 8GB वाले मॉडल के लिए 21,499 रुपये और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 24,499 रुपये देने पडे़ंगे।
कंपनी Galaxy M35 5G पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। कंपनी सभी बैंक कार्ड्स पर ग्राहकों को 2000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर कर रही है। इसके अलावा अगर आप अमेजन पे से खरीदते हैं तो आपको 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi
कुल मिलाकर Samsung Galaxy M35 5G Review की बात करें तो इस फोन की डिजाइन नॉर्मल है। बाकी फोन में भी ये डिजाइन कॉमन है। हालांकि, प्रोसेसर भी काफी हद तक बदलाव किया गया है जिसको और ज्यादा मजबूती दी गई है। कैमरा की बात करें तो ये बेसिक कैमरा क्वॉलिटी देता है। हालांकि, पावर बैकअप अच्छी खासी मिल जाती है। हमारे अनुसार अगर आप एक गेमिंग फोन चाहते हैं और कंपनी सैमसंग ही च्वाइस है तो आप इसके पीछे जा सकते हैं। बाकी आपकी जरुरत कुछ और है तो आप दूसरे फोन के पीछे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Flip 6 Review in Hindi, Features, Price
Samsung Galaxy Z Fold 6 Review in Hindi, Features, Price
Samsung Galaxy C55 Review in Hindi, Features, Price