Bajaj Chetak Blue 3202 Review in Hindi: बजाज ऑटो ने अपने पॉपुलर इलेट्रिक स्कूटर का स्पेशल एडिशन Chetak Blue 3202 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह जल्द ही फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली है। Bajaj Chetak Blue 3202 Electric Scooter काफी स्पेशल माना जा रहा है क्योंकि इसकी रेंज सिंगल चार्ज में 136 किमी तक का बताया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इलेक्ट्रिक स्कूटर 137km चल सकता है। इस सेगमेंट में आने वाली ओला एस1 प्रो, एथर रिज्टा और टीवीएस आईक्यूब से इसका मुकाबला देखने के लिए मिलेगा। आइए जानते हैं Bajaj Chetak Blue 3202 Review in Hindi, Bajaj Chetak Blue 3202 Features, Price…
Bajaj Chetak Blue 3202 Design
डिजाइन की बात करें तो Bajaj Chetak Blue 3202 में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। ये पहले की तरह स्टील बॉडी के साथ आती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर डिस्क ब्रैक, अलॉय व्हील, LED DRL’s के साथ LED लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, IP67 वॉटरप्रूफिंग के साथ आती है। आगे ट्रेलिंग लिंक सस्पेंशन और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों तरफ ड्रम ब्रेक फिट किए गए हैं। इस तरह से Bajaj Chetak Blue 3202 Review in Hindi की डिजाइन पिछली वेरिएंट से काफी अच्छी है।
Bajaj Chetak Blue 3202 Features
फीचर्स की बात करें तो अन्य स्कूटरों की तरह, यह बजाज स्कूटर भी अतिरिक्त कीमत पर TecPac के साथ आता है। Bajaj Chetak Blue 3202 Review in Hindi स्कूटर के साथ खरीदने पर आपको EV के साथ ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे कई फीचर्स भी हैं। इसके अलावा इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल, कॉल अलर्ट और कस्टमाइजेबल थीम के साथ कलर्ड TFT डिस्प्ले, फॉलो मी होम लाइट रिवर्स फंक्शन और स्मार्ट-की के साथ इको-राइडिंग मोड जैसे फंक्शन स्टैंडर्ड मिलेंगे।
Bajaj Chetak Blue 3202 Range & Battery
बैटरी और रेंज क्षमता की बात करें तो Bajaj Chetak Blue 3202 Review in Hindi स्पेशल एडिशन में प्रीमियम वैरिएंट की तरह 3.2kWh का बैटरी पैक मिलता है। नई तकनीक के प्रयोग से इसकी रेंज भी काफी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि फुल चार्ज पर रेंज 126 किलोमीटर से बढ़कर 137 किलोमीटर हो गई है। इसे चार्ज होने में 5 घंटा 30 मिनट का समय लगता है। यह मौजूदा प्रीमियम मॉडल की 127 किलोमीटर की रेंज से ज्यादा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73kmph है।
Bajaj Chetak Blue 3202 Price
कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम बेंगलुरु, EMPS-2024 स्कीम समेत) रखी गई है। चेतक ब्लू 3202 की कीमत इसके अर्बन वेरिएंट से 8 हजार रुपये कम है। वहीं, इसके प्रीमियम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.48 लाख रुपये है। Bajaj Chetak Blue 3202 Review in Hindi एडिशन 4 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें ब्रुकलिन ब्लैक, साइबर व्हाइट, इंडिगो मेटैलिक और मैट कोर्स ग्रे कलर शामिल है।
Bajaj Chetak Blue 3202 Pros & Cons
इस इलेक्टिक स्कूटर की खासियत की बात करें तो Bajaj Chetak Blue 3202 Review in Hindi दिए कई फीचर्स जैसे TecPac, TFT डिस्प्ले मिलते हैं, जो इसको खास बनाते हैं। वहीं, इस बाइक के Cons भी है जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं।
Pros
- Features
- Range
Cons
- Design
- Top Speed
Bajaj Chetak Blue 3202 Review in Hindi
रिविव की बात करें तो Bajaj Chetak Blue 3202 Review in Hindi इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज काफी अच्छी है। इस रेंज में स्कूटर अच्छी मानी जाती है। कीमत भी इसकी काफी नॉर्मल रखी गई है। कलर वेरिएंट भी उपलब्ध है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड भी 73kmph है। इसके अलावा कई प्रीमियम फीचर्स भी इसमें मिलते हैं। ऐसे में अगर इस बाइक को आप खरीदना चाहते हैं तो आप खरीद सकते हैं। मेरा मानना है कि इस कीमत पर और भी कई स्कूटर मिलते हैं। वह विकल्प आपके पास है, उसकी तरफ जा सकते हैं।
Read More: Bajaj Freedom 125 CNG Review in Hindi, Design, Price, Power