What is Digital Condom; CAMDOM APP: टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ आज एक जर्मन कंपनी ने डिजिटल कंडोम लॉन्च कर के दुनिया में बड़ी हलचल मचा दी है। ऐप डेवलपर्स ने दावा किया है कि यौन रूप से एक्टिव यूजर्स को रिवेंज पोर्न के मनोवैज्ञानिक, भावनात्मक, निजी और व्यावसायिक नुकसान से बचाने के लिए यह सॉफ्टवेयर बनाया है। इस ऐप की मदद से बिना परमिशन आपको निजी पलों की रिकॉर्डिंग करने से बचाता है जो ब्लूटूथ के इस्तेमाल से फोन के कैमरे और माइक को ब्लॉक कर सकता है।
CAMDOM APP की लॉन्चिंग
दरअसल, जर्मन यौन स्वास्थ्य ब्रांड बिली बॉय ने एजेंसी इनोसियन बर्लिन के साथ साझेदारी में Digital Condom को लांच किया है। ये एक ऐप है जिसका नाम CAMDOM है। फिलहाल, इस ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया है। निजी पलों के दौरान आपकी इजाजत के बगैर कुछ भी रिकॉर्ड न हो, इसलिए बिली बॉय ने इसे लॉन्च किया है। सवाल उठता है कि आखिर इसकी जरूरत क्या है और CAMDOM APP का काम क्या है? आइए विस्तार से जानते हैं…
View this post on Instagram
What is Digital Condom; CAMDOM APP ?
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक़, कैमडोम एक ‘डिजिटल कंडोम’ है। कंपनी का दावा है कि ब्लूटूथ तकनीक का इस्तेमाल करके ये बिना आपकी मंजूरी के तस्वीरें लेने, फिल्म बनाने या ऑडियो रिकॉर्ड करने से रोकता है। सेक्स करने से पहले, यूज़र्स को अपने-अपने स्मार्टफोन को करीब रखना है। फिर ऐप में दिए गए एक वर्चुअल बटन को नीचे स्वाइप करके इसे एक्टिव किया जा सकता है। कैमडोम ऐप, ब्लूटूथ से जुड़ीं सभी डिवाइस के कैमरे और माइक की पहचान करता है, उन्हें सिंक करता है और बंद कर देता है।
कैसे काम करता है CAMDOM APP ?
अगर इस दौरान कोई यूज़र चुपके से इससे बाहर निकलने की कोशिश करता है, तो ऐप में अलार्म बज जाता है। यानी वो बता देगा कि बिना मंजूरी के रिकॉर्डिंग का ख़तरा है। जब रिकॉर्डिंग डिवाइसेज को अनब्लॉक करना हो, तो अनब्लॉक बटन को 3 सेकंड तक दबाए रखना होगा। इससे सभी डिवाइस खुद से अलग हो जाएंगे। इसे बनाने वाली कंपनी ‘बिली बॉय’ का दावा है कि ये एक साथ कई डिवाइस पर काम कर सकता है। बिली बॉय ने इसे इनोसियन बर्लिन कंपनी की मदद से बनाया और डेवलप किया है।
कंपनी का क्या है दावा ?
ऐप को बनाने वाले डेवलपर Felipe Almeida कहना है कि आजकल हमारे जिदंगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। हमारा ज्यादातर प्राइवेट डेटा फोन में ही स्टोर होता है। इसलिए बिना परमिशन आपको निजी पलों की रिकॉर्डिंग से बचाने के लिए हमने पहला ऐसा ऐप बनाया है, जो ब्लूटूथ के इस्तेमाल से फोन के कैमरे और माइक को ब्लॉक कर सकता है।
उन्होंने कहा कि आजकल, स्मार्टफोन हमारे शरीर का एक हिस्सा बन गए हैं और हम उन पर बहुत सारा संवेदनशील डेटा रखते हैं। आपको बिना सहमति के सामग्री की रिकॉर्डिंग से बचाने के लिए, हमने पहला ऐप बनाया है जो ब्लूटूथ के इस्तेमाल से आपके कैमरे और माइक को ब्लॉक कर सकता है। पार्टनर बस अपने फोन को पास-पास रखें, सुरक्षा ब्लॉक सक्रिय करें और आनंद लें।
ये भी पढ़ें: Best Smartphone Under 25000 April 2024