Xiaomi 15 Ultra Review in Hindi: Xiaomi ने अपने मोस्ट अवेटेड Xiaomi 15 Ultra को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया। जल्द ही इसे भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा। इसने कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro को जॉइन किया है। ये फोन बार्सिलोना में होने वाले Mobile World Congress (MWC) 2025 से पहले पेश किया गया है और पिछले साल के Xiaomi 14 Ultra का सक्सेसर है। इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो इस फोन को काफी खास बनाते हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं Xiaomi 15 Ultra Review, features, price & overall ratings..
Xiaomi 15 Ultra Design & Looks
अगर फोन की डिजाइन और लुक्स की बात करें तो Xiaomi 15 Ultra Review में फोन में 6.73 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें 3200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले एचडीआर 10, डोल्बी विजन और शाओमी सेरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन 2.0 के साथ आता है। फोन में डुअल-चैनल विंग-शेप्ड कोल्ड पंप कूलिंग सिस्टम वेपर-लिक्विड सेपरेशन डिजाइन है। फोन शाओमी स्टार कम्युनिकेशन से लैस है, जो बिना नेटवर्क के 7km तक टू-वे कॉलिंग का समर्थन करता है। फोन की बील्ड क्वॉलिटी भी सही है।

Xiaomi 15 Ultra Performance
Xiaomi के इस फोन की सबसे खास बात इसका चिपसेट है। Xiaomi 15 Ultra Review ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है, जिसे एड्रेनो 830 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। ये फोन शाओमी हाइपरओएस 2.0 पर चलता है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 15 भी मिलता है। Xiaomi 15 Ultra फोन 12 जीबी रैम और अधिकतम 16 जीबी रैम के साथ आता है। इंटरल स्टोरेज 256 जीबी से 1 टीबी तक दिया गया है। फोन में डोल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर मिलता है। फोन में 5G, डुअल 4G, ब्लूटूथ 6.0, वाई-फाई 7, एनएफसी, सैटेलाइट कम्युनिकेशन जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन्स का सपोर्ट मिलता है।
Xiaomi 15 Ultra Camera
कैमरा की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। Xiaomi 15 Ultra Review मेन लेंस 50MP का है जिसमें 1 इंच का सेंसर लगा है। इसमें OIS सपोर्ट भी दिया गया है। फोन के अन्य कैमरा में 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल है। तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। चौथा सेंसर 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के रूप में है। हालांकि, इस फोन में कैमरे को और सही किया जा सकता था।

Xiaomi 15 Ultra Battery
बैटरी की बात करें तो इस फोन में कंपनी 6000mAh की बड़ी बैटरी लगाई है जिसके साथ में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Xiaomi 15 Ultra Review में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर भी है। इसके अलावा फोन के खास फीचर्स में डायरेक्ट सैटेलाइट डेटा कम्युनिकेशन भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन को डस्ट और वाटर रसिस्टेंस बनाने के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।
Xiaomi 15 Ultra Review
Xiaomi 15 Ultra Review की बात करें तो कुल मिलाकर फोन तो अच्छा है। हालांकि, इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लग सकती है। जो चीज इस फोन की अच्छी है है वो बैटरी और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर है। इसके साथ साथ इसमें डिस्प्ले एचडीआर 10, डोल्बी विजन और शाओमी सेरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन 2.0 के साथ आता है। हाइपरओएस 2.0, डुअल-चैनल विंग-शेप्ड कोल्ड पंप कूलिंग सिस्टम वेपर-लिक्विड सेपरेशन डिजाइन जैसे तमाम फीचर है। हालांकि, कैमरे को और अच्छा दिया जा सकता था।
Xiaomi 15 Ultra pros & cons
Pros
- रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर
- डोल्बी विजन का सपोर्ट
- हाइपरओएस 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम
- कोल्ड पंप कूलिंग सिस्टम सपोर्ट
Cons
- कैमरा और बेहतर दिया जा सकता था
- कीमत थोड़ी कम की जा सकती है
Xiaomi 15 Ultra Price
कीमत की बात करें तो Xiaomi 15 Ultra Review का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 6499 युआन (लगभग 78,050 रुपये) में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन क्लासिक ब्लैक, सिल्वर पाइन, साइप्रस ग्रीन और ब्लैक जैसे आकर्षक कलर में उपलब्ध है, जिससे यूजर्स को अपनी पसंद के अनुसार स्टाइलिश ऑप्शन मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: Redmi Note 14 Series Launched: Features, Price, Review in Hindi
ये भी पढ़ें: Poco F6 Review in Hindi, Features, Price, Ratings