Google Pixel 9a Review in Hindi: गूगल का नया पिक्सल स्मार्टफोन Google Pixel 9a को बुधवार रात पेश कर दिया गया। यह हैंडसेट Pixel 9 सीरीज का सबसे सस्ता हैंडसेट है और इसे Pixel 8a के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया गया है और इसे ढेरों अपग्रेड्स मिले हैं। भारत में सिंगल वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। इस कीमत में 8GB RAM और 256GB Storage मिलेगी। इस डिवाइस को कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में यह फोन Pixel 8a के मुकाबले बेहतर है। तो आइए देखते हैं कि Google Pixel 9a का डिटेल्ड रिविव और जानते हैं कि इस फोन को खरीदना चाहिए या नहीं?
Google Pixel 9a Design
सबसे पहले फोन की डिजाइन की बात करें तो Google Pixel 9a Review का लुक शानदार है। बील्ड क्वॉलिटी भी बढ़िया है। आगे की तरफ Google Pixel 9a में 6.3 इंच का FHD+ OLED HDR डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1080 x 2424 पिक्सल रेजॉलूशन उभरता है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और इसकी पीक ब्राइटनैस 2700 निट्स है। कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन डिस्प्ले में दिया है। वहीं, पीछे की डिजाइन की बात करें तो इस साल, गूगल ने अपने सिग्नेचर कैमरा बार डिजाइन को हटा दिया है, जिससे फोन का लुक अलग और प्रीमियम हो गया है। हालांकि, यह पहले से ज्यादा ब्राइट और स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस देगा।
Google Pixel 9a Performance
परफार्मेंस की बात करें तो Google Pixel 9a Review फोन गूगल की Tensor G4 चिप से पैक्ड है और टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप भी लगाई गई है। इसके साथ 8GB LPDDR5X RAM का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 128GB और 256GB स्टोरेज है, लेकिन भारत में सिर्फ 256 जीबी मॉडल ही उपलब्ध होगा। यह फोन Android 15 पर काम करेगा और 7 साल तक OS अपडेट और Pixel Drops सपोर्ट मिलेगा। और तो और नए पिक्सल फोन में डुअल सिम कार्ड लगाया जा सकता है, जिसमें से एक स्लॉट ई-सिम का है। कुल मिलाकर इस फोन के साथ आपको तगड़ा परफॉर्मेंस मिलने वाला है।
Google Pixel 9a Features
Google Pixel 9a Review के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में कई ऐसे स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं जो इस फोन को खास बनाते हैं। जो इसके पिछले फोन से इसे बेहतर बनाता है वह इसका कैमरा है। अगर आप कैमरा पर्सन हैं तो आपको यह फोन मजेदार लग सकती है। आइए देखते हैं इसका कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप..
Google Pixel 9a Camera
Google Pixel 9a Review में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 48MP Quad PD Dual Pixel के साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। सेकेंडरी कैमरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और इसमें 120 डिग्री फील्ड व्यू का फीचर मिलता है। वहीं, 13MP का फ्रंट कैमरा दिया है जिसमें बेहतर फोटो क्वॉलिटी मिलता है। इस हैंडसेट का रियर कैमरा सेटअप 30/60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
Google Pixel 9a Battery
वहीं, बैटरी की बात करें तो Google Pixel 9a Review में 5,100mAh की बैटरी दी है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज में 30 घंटे से ज्यादा का बैटरी बैकअप दे सकती है। इसमें फास्ट चार्जिंग और Qi-certified वायरलेस चार्जिंग मिलती है।

Google Pixel 9a Price in India
Pixel 9a की कीमत 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 49,999 रुपये से शुरू होती है। यह 256GB स्टोरेज वाले दूसरे वैरिएंट में आता है। यह चार कलर ऑप्शन में आता है: ओब्सीडियन, पोर्सिलेन और आइरिस। Google Pixel 9a Review की बिक्री अप्रैल में फ्लिपकार्ट के जरिए होगी।
Google Pixel 9a Review in Hindi
गूगल के इस पिक्सल फोन में (Google Pixel 9a Review) OLED डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन, इन-हाउस Google Tensor G4 प्रोसेसर और Android 15 पर अपग्रेड OS इस फोन को खास बनाते हैं।
Google Pixel 9a Pros
- FHD+ OLED HDR डिस्प्ले
- 7 साल तक ओएस, सिक्योरिटी और अन्य अपडेट्स
- 5100mAh की बैटरी और 7.5W की वायरलैस चार्जिंग
Google Pixel 9a Cons
- 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट
- सिर्फ 256 जीबी मॉडल ही उपलब्ध
कुल मिलाकर Google Pixel 9a Review अच्छा है। फीचर्स अच्छे और लेटेस्ट हैं। कीमत भी तुलनात्मक रूप से कम है। अगर आप पिक्सल लवर है तो आप इसमें रूची दिखा सकते हैं। खासकर यह फोन कैमरा वाले लोगों को ज्यादा पसंद आएगी।
ये भी पढ़ें: Google’s Audiomojis Feature : गूगल ला रहा है Audiomojis फीचर