iQOO Z10R Review in Hindi: दिग्गज टेक ब्रांड iQOO ने अपना नया iQOO Z10R स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया गया है और इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले, और OIS के साथ 50MP कैमरा जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन Android 15 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है और इसका फोकस परफॉर्मेंस व AI फीचर्स पर है. आइए विस्तार में जानते हैं iQOO Z10R Specifications, Price और Detailed iQOO Z10R Review.
iQOO Z10R Specifications
Features | Details |
Display | 6.77-inch FHD AMOLED, 120Hz refresh rate |
Processor | Snapdragon 6 Gen 1, Adreno 710 GPU |
RAM / Storage | 8GB / 128GB, UFS 2.2 storage |
Operating Soft. | Android 15, Funtouch OS 15 |
Rear camera | Dual Camera: 50 MP (OIS) + 2 MP depth sensor |
Front camera | 16MP |
Battery | 5000mAh, 44W fast charging |
Update | 4 Years Android + 5 Years Security Updates |
Read More: iQOO Z9 Lite 5G Review in Hindi, Features, Price
iQOO Z10R Hardware
Display
iQOO Z10R 5G स्मार्टफोन में 6.77 इंच का Full HD AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. iQOO Z10R Review पिक्सल रेजलूशन 2392 x 1080, आस्पेक्ट रेशियो 19.9:9, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1800 nits है. फोन HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है.
iQOO Z10R Performance

Processor
फोन में Octa Core MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट है, जो 4nm बेस्ड है और पावरफुल परफॉर्मेंस देता है. Adreno 710 GPU ग्राफिक्स प्रोसेसिंग के लिए है, जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस स्मूद होता है.
RAM & Storage
iQOO Z10R में 12GB तक RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है. iQOO Z10R Review में वर्चुअल RAM एक्सपेंशन सपोर्ट है जिससे इसे 24GB तक रैम की तरह यूज़ किया जा सकता है.
Camera
32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ उतारे गए इस फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है. iQOO Z10R Review के रियर और फ्रंट दोनों ही कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आते हैं.
Battery
iQOO Z10R में बैटरी की बात करें तो 44 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ इस फोन में 5700 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी.
iQOO Z10R Software
यह फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है. कंपनी ने वादा किया है कि Z10R को 4 साल तक Android OS और 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे. इसमें क्लीन UI और प्रैक्टिकल AI फीचर्स मिलते हैं.
iQOO Z10R others Features
डिवाइस स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है. वॉटर और रेसिस्टेंस के लिए इसमें IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है. iQOO Z10R Review स्मार्टफोन का वजन 163.29×76.72×7.39mm और वजन 183.5 ग्राम है.
Read More: iQOO Z9x 5G Review in Hindi, Features, Price
iQOO Z10R Price and Sale
स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है. इसमें 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है. वहीं, 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 21,499 रुपये में आया है. 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये है. फोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर2 9 जुलाई, 2025 से शुरू हो जाएगी. पहली सेल में iQOO Z10R Review पर कई ऑफर्स भी मिलेंगे.

iQOO Z10R Review in Hindi
iQOO Z10R Review की बात करें तो यह एक ऑलराउंडर मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो खासकर उन यूज़र्स के लिए है जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और शानदार कैमरा एक्सपीरियंस चाहते हैं. यह फोन न सिर्फ देखने में प्रीमियम है बल्कि परफॉर्मेंस में भी भरोसेमंद है.
Pros & Cons
Pros
- Octa Core MediaTek Dimensity 7400 processor 4nm
- OIS के साथ 50MP कैमरा
- 120Hz AMOLED डिस्प्ले
- 44W फास्ट चार्जिंग
Cons
- सिर्फ ड्यूल कैमरा सेटअप
- फोन का भार अधिक
Conclusion
iQOO Z10R उन लोगों के लिए है जो बजट में दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक चाहते हैं. अगर आप एक भरोसेमंद ब्रांड का स्मूथ और फास्ट फोन ढूंढ रहे हैं, तो यह फोन एक अच्छा ऑप्शन है.
इसे भी विजिट करें: Poems wala