Infinix Hot 50 5G Launch Date in India: शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा यह फोन

Chinese smartphone maker Infinix is ​​going to launch a new smartphone in India very soon, named Infinix Hot 50 5G.

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 3 Min Read
3 Min Read
Infinix Hot 50 5G

Infinix Hot 50 5G Launch Date in India: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Infinix बहुत जल्द भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसका नाम Infinix Hot 50 5G है। जिसकी जानकारी कंपनी ने खुद अपनी माइक्रोसाइट के माध्यम से दी है। साइट पर इसकी लॉन्च की तारीख के साथ कुछ स्पेसिफिकेशन्स और डिज़ाइन की जानकारी भी साझा की गयी हैं। इसके अलावा इसके लीक्स तस्वीरें भी काफी ज्यादा वायरल है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके संभावित फीचर्स और कीमत विस्तार से…

Infinix Hot 50 5G के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Infinix Hot 50 5G मोबाइल में डिस्प्ले को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, Infinix Hot 50 5G का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720×1600 का हो सकता है, जबकि पिक्सल डेनसिटी 320 DPI का है। ये फोन लेटेस्ट Android 14 पर चल सकता है। वहीं, प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर लगाया जा सकता है। जिसकी मदद से फास्ट कनेक्टिविटी और फोन में एकसाथ कई ऑपरेशंस आसानी से संभव हो सकते हैं।

- Advertisement -
Infinix Hot 50 5G Launch Date in India
Infinix Hot 50 5G

Infinix Hot 50 5G का कैमरा सेटअप

डेटा को स्टोर करने के लिए इस मोबाइल फोन में 4GB और 8GB रैम के साथ 128GB तक UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी जा सकती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो अभी तक इसको लेकर पुष्टी नहीं हुई है। लीक्स फोटो के अनुसार, इसके रियर में एक सीध में तीन कैमरे मिलेंगे। फोन के लेफ्ट साइड में सिम स्लॉट है और राइट में वॉल्यूम व पावर बटन दिया गया है। वहीं, बैटरी के मामले में डिवाइस में 4900mAh की बैटरी मिलने की बाद सामने आई है। यही नहीं डिवाइस में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है।

Infinix Hot 50 5G Launch Date in India
Infinix Hot 50 5G

Infinix Hot 50 5G की कीमत

कीमत की बात करें तो Infinix Hot 50 5G के लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, काफी ज्यादा फीचर्स इसके पुराने वर्जन यानी Infinix Hot 40 के समान ही दिए गए हैं। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि इस फोन की कीमत भी उसी के आसपास रहने वाली है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल रही जानकारी के अनुसार Infinix Hot 50 5G डिवाइस अगले महीने 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें: Tecno Camon 30s Pro Review in Hindi, Features, Price, Details

Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
Leave a comment