ASUS Zenfone 11 Ultra Review in Hindi, Features Price

Ratings Wala : Ratings & Review

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 5 Min Read
5 Min Read
ASUS Zenfone 11 Ultra Review
7 Good
Review Overview

ASUS Zenfone 11 Ultra Review in Hindi : दिग्गज टेक कंपनी ASUS ने मार्केट में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन ASUS Zenfone 11 Ultra को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसे भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद बतायी जा रही है। इस हाई बजट फोन में कई शानदार फीचर्स दिए हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78″ 144Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा ASUS Zenfone 11 Ultra स्मार्टफोन को 12GB तक रैम और क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस लेख में हम इसके ASUS Zenfone 11 Ultra Review के बारे में जानने वाले हैं।

ASUS Zenfone 11 Ultra की कीमत

कीमत की बात करें तो ASUS Zenfone 11 Ultra को ग्लोबल मार्केट में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके बेस मॉडल में 12GB RAM + 256GB Memory दी गई है जिसकी कीमत 999 Euros यानी 90,500 रुपये के करीब है। इसी तरह 16GB RAM + 512GB Memory वाला ASUS Zenfone 11 Ultra 1099 Euros यानी तकरीबन 99,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। फिलहाल इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च की उम्मीद कम है।

- Advertisement -
ASUS Zenfone 11 Ultra Review in Hindi, Features Price
ASUS Zenfone 11 Ultra

ASUS Zenfone 11 Ultra Review Features Overview

फोन

ASUS Zenfone 11 Ultra

डिस्प्ले

6.78″ 144Hz AMOLED

प्रोसेसर

Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3

रैम तथा स्टोरेज

16GB RAM + 512GB Storage

कैमरा सेटअप

50MP+32MP+13MP Rear Camera

32MP Selfie Camera

बैटरी तथा चार्जर

5,500mAh Battery

65W Hyper charging

15W Qi wireless charging

अन्य फीचर्स

Wi-Fi 7

Bluetooth 5.4

In-display fingerprint sensor

IP68 Dust and water resistant

Corning Gorilla Glass Victus 2

ये भी पढ़ें : POCO X6 Neo 5G Ratings and Review in Hindi

फीचर्स की बात करें तो इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं जो आम यूजर्स को भी काफी पसंद आने वाले हैं। एक बड़ी स्क्रीन के साथ साथ इसमें पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो झट से आपके फोन को चार्ज करने में सक्षम होगा।

- Advertisement -

ASUS Zenfone 11 Ultra फीचर्स

डिस्प्ले : सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो इस हैंडसेट में 6.78 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन, 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ दिया गया है। ये एलटीपीओ एमोलेड पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ तक की रिफ्रेश रेट और 2500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो लेटेस्ट के साथ काफी दमदार क्षमता प्रदान करता है। यह चिपसेट 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बनी हुआ है जो एंडरॉयड 14 आधारित ज़ेनयूआई पर बेस्ड है।

- Advertisement -

रैम तथा स्टोरेज : इसके लिए इस स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज लैस किया गया जो काफी बढ़िया और बेहतर परफॉर्मेंस देता है। ये इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सपोर्ट के साथ आएगा।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोटोग्रॉफी के लिए आसुस के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP IMX890 सेंसर है, जो गिंबल OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ फोन में 32MP का 3X टेलीफोटो लेंस और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पावर बैकअप की बात करें तो बैटरी और चार्जिंग के लिए इस फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह 65W फास्ट वार्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है।

ASUS Zenfone 11 Ultra Review in Hindi, Features Price
ASUS Zenfone 11 Ultra

ASUS Zenfone 11 Ultra Review

Positive points

Negative points

बड़ी डिस्प्ले

गेमिंग के लिए पावरफुल प्रोसेसर

गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन

कैमरा और बेहतर होने की उम्मीद

कीमत कम होने की उम्मीद

ये भी पढ़ें : OpenAI Sora : क्या है Sora AI और कैसे करता है काम?, देखें


Ratings Wala पर बॉलीवुड मूवी रिविव तथा टेक रिविव से सम्बंधित लेख प्रकाशित होते हैं। आप इस साइट को फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे दूसरे वेबसाइट को भी फॉलो कर सकते हैं जहां कविताएं पब्लिश की जाती है।

Poems Wala

Review Overview
Good 7
Ratings 7 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
1 Review