OpenAI Sora : क्या है Sora AI और कैसे करता है काम?, देखें

all about OpenAI Sora AI tool

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 7 Min Read
7 Min Read
OpenAI Sora

OpenAI Sora : ओपनएआई का वीडियो AI Tool Sora बहुत जल्द सभी के लिए लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने हाल ही में इस बात की पुष्टी की है कि वो इसे लॉन्च करने वाले है। दरअसल, OpenAI के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मू्र्ति ने एक इंटरव्यू में कहा है कि इस साल Sora AI को पब्लिक के लिए लॉन्च किया जाएगा। यह भी संभव है कि इसे कुछ महीनों में ही पेश कर दिया जाए।

फ्री में उपलब्ध हो सकता है OpenAI Sora टूल

हालांकि उन्होनें ये नहीं कहा है कि OpenAI Sora AI tool फ्री होगा या शुल्क आधारित, लेकिन कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कंपनी Sora AI को शुरुआत में फ्री में पेश कर सकती है। गौरतलब है कि OpenAI ने जब ChatGPT को लॉन्च किया था तो ये काफी तेजी से फैला और काफी लोग इसका इस्तेमाल करने लगे। इसका एक कारण ये भी था कि ये शुरुआत में फ्री था। हालांकि, अभी भी है लेकिन इसके पेड वर्जन भी आते हैं।

- Advertisement -
OpenAI Sora : क्या है Sora AI और कैसे करता है काम?, देखें
OpenAI Sora

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने दी थी जानकारी

OpenAI Sora के बारे में बताते हुए OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने 16 फरवरी को इस टूल के बारे में जानकारी दी थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए उन्होनें ये कहा था कि,

हम इसे बहुत जल्द लॉन्च करने वाले हैं। यह हमारा वीडियो जेनरेटिव मॉडल है और आज हम इसकी शुरुआत रेड टीम के साथ कर रहे हैं और चुनिंदा क्रिएटर्स को इसका एक्सेस ऑफर किया जा रहा है।

- Advertisement -

रेड टीम मेम्बर्स के साथ काम कर रहा है OpenAI

OpenAI के अनुसार कंपनी कुछ सेफ्टी मेजर्स के साथ ही Sora को OpenAI के प्रोडक्ट लिस्ट में शामिल करेगा। इसलिए वह रेड टीम के साथ काम कर रहा है। OpenAI Sora फिलहाल रेड टीम मेम्बर्स के लिए अवेलेबल है। इसमें क्षेत्र के एक्सपर्ट शामिल हैं, जो इसकी कमियों और रिस्क से जुड़े पहलुओं पर बारीकी से गौर करेंगे। हालांकि OpenAI वर्चुअल आर्टिस्ट, डिजाइनर्स और फिल्म मेकर्स के लिए इस मॉडल को उपलब्ध किया है, ताकि वे अपना फीडबैक दे सकें। इसके साथ ये पता चल पाएगा कि मॉडल की वीकनेस क्या है।

OpenAI Sora : क्या है Sora AI और कैसे करता है काम?, देखें
OpenAI Sora

OpenAI Sora मॉडल की डिजाइन

ओपनएआई के इस नए एआई मॉडल OpenAI Sora को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि वह केवल शब्दों को समझकर एक पूरी वीडियो तैयार कर सकता है। वो भी कुछ ही मिनटों में। यह मॉडल Dall-E लैंग्वेज पर काम करेगा। हालांकि मार्केट में OpenAI Sora के जैसे और भी एआई टूल्स मौजूद हैं लेकिन कोई भी इसके टक्कर का नहीं है। सोरा इसे कितनी अच्छी तरह करने में सक्षम है या ओपन एआई सैम अल्टमैन और एआई मॉडल के टेस्टर्स के शेयर किए गए रिजल्ट से ऐसा लगता है।

- Advertisement -

कैसे काम करता है OpenAI Sora ?

ओपनएआई ने अपनी इस नई वीडियो क्रिएटिंग सर्विस OpenAI Sora के बारे में बताते हुए कहा कि, “सोरा कई कैरेक्टर्स, कई खास तरह के मोशन्स, सब्जेक्ट की सटीक डिटेल्स, और बैकग्राउंड के साथ अनेकों तरह के कॉम्प्लेक्स वीडियो बना सकता है। इसके अलावा सोरा एक ही वीडियो में कई शॉट्स भी बना सकता है।”

OpenAI Sora के क्या हैं फीचर्स

जाहिर तौर पर ये OpenAI Sora टूल वीडियो कंटेट क्रिएटर को खुब पसंद आने वाला है। इसके खास फीचर्स में से एक बड़ा फीचर ये है कि यह टूल आपके द्वारा लिखे गए स्क्रिप्ट या टेक्ट्स प्रॉम्ट का इस्तेमाल करके वीडियो जेनरेट कर देता है। खास बात ये है कि इसके लिए आपको किसी फोटो या वीडियो फुटेज का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। यह नया AI टूल OpenAI Sora आपकी स्क्रिप्ट के आधार पर ही वीडियो क्रिएट कर देगा।

OpenAI Sora : क्या है Sora AI और कैसे करता है काम?, देखें
OpenAI Sora

OpenAI Sora क्या-क्या कर सकता है काम ?

ये मॉडल टेक्स्ट इंस्ट्रक्शन के आधार पर वीडियो जनरेट कर सकता है। इसके अलावा स्टैटिक इमेज के जरिये एनिमेशन भी कर सकता है और इसे वीडियो प्रेजेंटेशन में ट्रांसफॉर्म कर सकता है। OpenAI Sora एक बार में फुल वीडियो बना सकता है और इसको अधिक लंबा बनाने के लिए पहले से तैयार वीडियो को भी जोड़ सकता है। ये एक मिनट का वीडियो तैयार कर सकता है और इसके साथ हाई क्वालिटी विजुअल और एक्युरेसी भी अश्योर करता है।

ये भी पढ़ें : Ola AI Chatbot Krutrim : ChatGPT और Gemini को टक्कर देगा Ola का ये चैटबॉट

Google और Meta भी इस रेस में

गौरतलब है कि इससे पहले Google और Meta भी इस तरह की टेक्नोलॉजी को शोकेस कर चुके हैं। इस समय रनवे, पीका लैब्स जैसे कई एआई वीडियो जेनरेशन टूल हैं, जो 4 सेकेंड्स तक का वीडियो क्लिप जेनरेट कर सकते हैं। OpenAI Sora के बारे में सबसे अलग बात यह है कि इससे 60 सेकेंड्स की हाई क्वालिटी वीडियो जेनरेट की जा सकती है, जो इंडस्ट्री के स्तर के मुताबिक होती है।

नोट : इस टूल को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को openai.com/sora पर जाना होगा। यहां आपको इस AI टूल के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त होगी।


ये भी पढ़ें : POCO X6 Neo 5G Ratings and Review in Hindi

Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
1 Comment