OnePlus Nord CE4 5G Review in Hindi, Features and Price

OnePlus has launched a great phone in India with premium design and mid-budget, named OnePlus Nord CE4 5G, which is an upgraded version of OnePlus Nord CE3 launched last year. In this we will see the review of OnePlus Nord CE4 5G in Hindi.

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 6 Min Read
6 Min Read
OnePlus Nord CE4 5G Review
8.5 Very Good
Review Overview

OnePlus Nord CE4 5G Review in Hindi: प्रीमियम डिजाइन और मिड बजट में वनप्लस ने एक शानदार फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है।  इसका नाम OnePlus Nord CE4 5G है जो पिछले साल लॉन्च OnePlus Nord CE3 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस Latest OnePlus Phone में दो कलर ऑप्शन आता है। इसके साथ इसे कई शानदार फीचर्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें 6.7 inch की AMOLED डिस्प्ले, 5,500 mAh की बैटरी और परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus Nord CE4 5G Review in Hindi

अगर आप भी 30000 रुपये के बजट में वनप्लस फोन को देख रहे हैं तो आपके लिए OnePlus Nord CE4 5G एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यहां हम OnePlus Nord CE4 5G का Review in Hindi किया है जिससे आपको काफी फायदा हो सकता है।

- Advertisement -
OnePlus Nord CE4 5G Review in Hindi, Features and Price
OnePlus Nord CE4 5G

OnePlus Nord CE4 5G डिजाइन तथा खास फीचर

OnePlus Nord CE4 एक प्रीमियम डिज़ाइन वाला फ़ोन (OnePlus Nord CE4 5G Review in Hindi) है जो देखने में काफी खूबसूरत लगता है। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो काफी लाइटवेट महसुस होता है। खास बात ये है कि इसमें वनप्लस 12 सीरीज के जैसा ‘एक्वा टच’ टेक्नोलॉजी दिया गया है। यह फीचर स्क्रीन गीली होने पर भी आपके फिंगरप्रिंट टच सही से काम कर पाते हैं। इस फोन को कंपनी ने डार्क क्रोम और सिलेडन मार्बल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें : Realme 12x 5g Review in Hindi, Features, Price

- Advertisement -

OnePlus Nord CE4 5G डिस्प्ले और प्रोसेसर

OnePlus Nord CE4 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 2160Hz PWM डिमिंग तकनीक के साथ 6.7-इंच FHD+ (2412 × 1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.3% है और यह HDR सपोर्ट के साथ आता है। प्रोसेसर के लिए इस फोन (OnePlus Nord CE4 5G Review in Hindi) में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा यह फोन Android 14 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

- Advertisement -

OnePlus Nord CE4 5G रैम तथा स्टोरेज

OnePlus Nord CE4 5G फोन को इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज पर बिकेगा। यह मोबाइल 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फोन की 8जीबी फिजिकल रैम में एक्स्ट्रा 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करता है। OnePlus Nord CE4 5G Review in Hindi में 1टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। फोन को IP54 की रेटिंग मिली हुई है। इसमें USB Type-C 2.0, ब्लूटूथ 5.4 और 5GHz dual-band Wi-Fi जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।

OnePlus Nord CE4 5G Review in Hindi, Features and Price
OnePlus Nord CE4 5G

OnePlus Nord CE4 5G का कैमरा एवं बैटरी

इस फोन के पिछले हिस्से में दो कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसका पहला कैमरा 50MP और दूसरा कैमरा 8MP के सेंसर्स के साथ आता है। इस फोन के अगले हिस्से में 16MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं बैटरी की बात करें तो फोन में पावर के लिए 5,500mAh की बैटरी 100 वॉट सुपरवूक चार्जिंग के साथ दी गई है। फोन 1-100 प्रतिशत महज 26 मिनट में ही चार्ज हो सकता है।

कुल मिलाकर इस फोन (OnePlus Nord CE4 5G Review in Hindi) की बैटरी बैकअप तो बढ़िया है लेकिन कैमरा में कटौती की गई है। इस रेंज में फोन ट्रिपल कैमरा के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़ें: Blackview Oscal Modern 8 Review : कैमरा को लेकर गच्चा खा गई कंपनी

OnePlus Nord CE4 5G की कीमत

कीमत की बात करें तो OnePlus Nord CE4 का पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 24,999 रुपये है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 26,999 रुपये है। इस फोन पर 2500 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। यूज़र्स इस फोन (OnePlus Nord CE4 5G Review in Hindi) को अमेज़न, वनप्लस के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और चुनिंदा ऑफलाइन पार्टनर्स के प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं।

OnePlus Nord CE4 5G Review in Hindi, Features and Price
OnePlus Nord CE4 5G Review

OnePlus Nord CE4 5G Review in Hindi

Review की बात करें तो OnePlus Nord CE4 5G Review in Hindi का मुख्य आकर्षण इसका डिजाइन है। इसके अलावा इसमें काफी पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि, कैमरा सेटअप ट्रिपल हो सकता था। कलर ऑप्शन काफी बढ़िया है। यदि आप एक ऐसे फ़ोन की तलाश में हैं जो शानदार तस्वीरें लेता है और इसमें नवीनतम हार्डवेयर है, तो OnePlus Nord CE4 5G Review in Hindi निराश नहीं करेगा।

हालांकि, यदि आप सर्वश्रेष्ठ बैटरी लाइफ या सबसे आकर्षक डिज़ाइन की तलाश कर रहे हैं तो आपको अन्य विकल्पों पर भी विचार करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: POCO X6 Neo 5G Ratings and Review in Hindi

Review Overview
Very Good 8.5
Performance 8.0 out of 10
Design 8.5 out of 10
Looks 9.0 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
4 Reviews