Blackview Oscal Modern 8 Review : Blackview ने Oscal Modern 8 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Blackview ने काफी शानदार फीचर्स के साथ इस हैंडसेट को पेश किया है। Oscal Modern 8 में 6.75 इंच की IPS डिस्प्ले और Unisoc T616 SoC प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी भी है। आइए विस्तार से पहले इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को देखते हैं उसके बाद हम इसके रिविव के बारे में भी देखेंगे।
Blackview Oscal Modern 8 की कीमत
कीमत की बात करें तो Blackview Oscal Modern 8, दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 8 8GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 7,959 रुपये है जबकि 8/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 8,972 रुपये है। शुरुआती छूट 52 प्रतिशत है और इसे अलीएक्सप्रेस पर ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। ये 27 मार्च को मार्केट में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
Blackview Oscal Modern 8
फोन | Blackview Oscal Modern 8 |
डिस्प्ले | 6.75 इंच की IPS डिस्प्ले |
प्रोसेसर | Unisoc T616 चिपसेट |
कैमरा | रियर 50MPs, फ्रंट 8MPs |
बैटरी | 6,000mAh, 18W चार्जर |
Blackview Oscal Modern 8 : डिस्प्ले तथा प्रोसेसर
Blackview Oscal Modern 8 में 6.75 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित DokeOS 4.0 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस फोन में Unisoc T616 चिपसेट एक एंट्री-लेवल प्रोसेसर है।
Blackview Oscal Modern 8 : कैमरा तथा बैटरी
फोटोग्रॉफी की बात करें तो Blackview Oscal Modern 8 में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL JN1 कैमरा और 8 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL 4H7 फ्रंट कैमरा है। वहीं बैटरी के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक गेमिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जबकि स्टैंडबाय मोड पर यह 744 घंटे तक चलती है।
Blackview Oscal Modern 8 का अन्य फीचर्स
अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स की बात करें तो Blackview Oscal Modern 8 स्मार्टफोन में एक इंटीग्रेटेड कूलिंग सिस्टम है जो इसे ठंडा रखता है। कनेक्टिविटी के लिए NFC और 5G नेटवर्क सिस्टम है। यह स्मार्टफोन ग्रे, रिपल ब्लू और विस्टेरिया पर्पल जैसे 3 कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं।
50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ Blackview Oscal Modern 8 लॉन्च, जानें सबकुछ https://t.co/GCTKDMY9sh
— Gadgets 360 Hindi (@GadgetsHindi) March 18, 2024
Blackview Oscal Modern 8 Pros and Cons
Pros | Cons |
6.75 इंच का आईपीएस डिस्प्ले | डुअल रियर कैमरा सेटअप |
6,000mAh की बड़ी बैटरी | Unisoc T616 एंट्री लेवल चिपसेट |
10K रुपये से कम की कीमत |
Movie Review तथा Tech Review के लिए Ratings Wala पर बने रहें। Poems, Quotes, Shayari तथा Status के लिए हमारे दूसरे वेबसाइट Poems Wala को विजिट करें।
ये भी पढ़ें :
[…] Blackview Oscal Modern 8 Review : कैमरा को ले&… […]