Samsung Galaxy F36 5G Review: सैमसंग ने भारत में अपना नया और लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy F36 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. सैमसंग ने लेटेस्ट गैलेक्सी F36 5G को 20,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया है और इसमें एक से बढ़कर एक पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं. इसमें बेहतरीन चिपसेट, शानदार कैमरा सेटअप, और कई AI फीचर्स शामिल किए गए हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और डिटेल्ड रिविव.
Samsung Galaxy F36 5G Specifications
Features | Details |
Display | 6.7 inch FHD+ Super AMOLED, 120Hz refresh rate |
Processor | Exynos 1380 (5nm), Octa-core, Mali-G68 MP5 GPU |
RAM / Storage | 6GB / 8GB RAM, 128GB / 256GB UFS 2.2 storage |
Operating soft. | Android 15 based One UI 7 |
Rear camera | Triple Camera, 50 MP main, 8 MP ultra-wide, 2 MP macro |
Front camera | 13MP |
Battery | 5000mAh, 25W Fast Charging |
Update | 6 years Android + 6 years security updates |
Samsung Galaxy F36 5G Hardware
Display
Samsung Galaxy F36 5G में 6.7-इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो Full HD+ रेजोलूशन के साथ आता है. इसके डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट है, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग को बेहद स्मूथ बनाता है. इसके अलावा, डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन मिला है, जिससे स्क्रीन खरोंच और गिरने से बची रहती है. इसके डिस्प्ले में एक वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है, जिसमें फ्रंट कैमरा लगा है.
Galaxy F36 5G में एक हाइब्रिड सिम स्लॉट है, यानी स्टोरेज बढ़ानी है तो सेकंड सिम की जगह माइक्रोSD लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy F14 5G Review in Hindi, Features, Price Details
Samsung Galaxy F36 5G Performance

Processor
Samsung के इस फोन में Exynos 1380 (5nm) ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. ये चिपसेट काफी पावरफुल है और मल्टीटास्किंग, गेमिंग और हाई-एंड ऐप्स को आसानी से हैंडल कर सकता है. इसके साथ वापर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है, जिससे फोन लंबे समय तक गर्म नहीं होता.
RAM & Storage
साथ ही Galaxy F36 5G में 6GB/8GB RAM के साथ फोन में 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन हैं.
Camera
Galaxy F36 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसमें OIS (Optical Image Stabilization) और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है. इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल हैं. फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.
Battery
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है. बैटरी को 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
Samsung Galaxy F36 Software
सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 15-बेस्ड One UI 7 पर काम करता है. कंपनी ने इस फोन के लिए 6 साल के OS अपडेट्स और 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है, जो इसे लंबी समय के लिए एक बेहतर ऑप्शन बनाता है. साथ ही ये कहना गलत नहीं होगा कि 7 साल तक आपका फोन पुराना नहीं होगा.

Samsung Galaxy F36 AI Features
Samsung Galaxy F36 5G में कई एडवांस AI फीचर्स शामिल हैं, जैसे Google Circle to Search, Gemini Live, Object Eraser, Image Clipper और AI Edit Suggestions. ये फीचर्स फोटो एडिटिंग और स्मार्ट सर्चिंग को आसान बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Series Launch Date, Features, Price in India
Samsung Galaxy F36 Price and Sale
भारत में फोन को अलग-अलग रैम के हिसाब से दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, फोन के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है जबकि इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।
फोन की पहली सेल 29 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन को तीन कलर ऑप्शन कोरल रेड, लूक्स वायलेट और ओनिक्स ब्लैक में लॉन्च किया गया है। तीनों ही कलर वेरिएंट लेदर टेक्चर के साथ आते हैं।
Samsung Galaxy F36 5G Review in Hindi
सैमसंग का यह फोन नॉर्मल यूजर्स के लिए है. इससे गेम खेल सकते हैं लेकिन यह इसके लिए उतना फिट नहीं है। 20 हजार से कम में आने वाला यह फोन उन लोगों के लिए है जो नॉर्मल उपयोग के लिए लेना चाहते हैं.
Pros & Cons
आइए देखते हैं इसकी कुछ विशेषता तथा कमियां जो हमने पाए हैं.
Pros
- Processor
- Ai Features
- Software update
Cons
- Battery backup
- Front camera
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy A26 5G Review: Launched at a price of Rs 24,999
यहां भी विजिट करें: Poemswala