Samsung Galaxy F14 5G Review in Hindi, Features, Price Details

Samsung has launched Samsung Galaxy F14. Let's know in detail about the features, price and review of this phone.

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 5 Min Read
5 Min Read
Samsung Galaxy F14 5GReview
7.5 Good
Review Overview

Samsung Galaxy F14 5G Review in Hindi: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत के मार्केट में एक और शानदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy F14 5G इसका नाम है जिसमें कई फीचर्स दिए गए हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy F14 के 4G मॉडल का अपग्रेड वर्जन है। यह अब 5जी नेटवर्क बैंड के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को फिलहाल सिंगल वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज में उपलब्ध कराया है। इस फोन को ब्रांड ने 10 हजार रुपये से भी कम में उपलब्ध कराया है।

Samsung Galaxy F14 5G Design

डिजाइन की बात करें तो Galaxy F14 4G एक यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस और कस्टमाइजेशन विकल्प प्रदान करता है। डिस्प्ले के लिए इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का फुल HD+ इनफिनिटी-U LCD डिस्प्ले स्मूथ विजुअल के लिए 90Hz रिफ्रेश रेट समेटे हुए है। पीछे की तरफ स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप मिल जाता है जो एक सीध में नीचे की तरफ हैं। इस फोन के साथ 8GB तक रैम, 256GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। ऐसे में कुल मिलाकर इस फोन की डिजाइन नॉर्मल है। जैसे अन्य सैमसंग के फोन में डिजाइन आता है, ठीक वैसे ही इस फोन की भी डिजाइन आपको देखने को मिलती है।

- Advertisement -

Samsung Galaxy F14 5G Performance

परफार्मेंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन को नॉर्मल यूज के लिए बनाया गया है। चिपसेट की बात करें तो इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट दिया है, जो ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU के साथ आता है। वहीं, इसके साथ Android 14 पर बेस्ड OneUI 6.1 ओएस का भी सपोर्ट मिलता है। Samsung दो OS अपग्रेड और चार साल के सुरक्षा अपडेट की गारंटी देता है। कुल मिलाकर इस फोन से यूजर्स नॉर्मल काम काफी आसानी से कर पाएंगे। इसमें उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।

Samsung Galaxy F14 5G Review in Hindi
Samsung Galaxy F14 5G

Samsung Galaxy F14 5G Camera & Battery

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 50MP का मेन कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। जो एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। अपने इस डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऐसे में इस फोन के कैमरे से डिसेंट फोटो आ जाती है। ब्राइट लाइट में इसकी फोटो अच्छी आती हैं।

- Advertisement -

Samsung Galaxy F14 5G Price

कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy F14 को सिर्फ एक सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन को सैमसंग की वेबसाइट, अमेज़न, फ्लिपकार्ट और भारत के विभिन्न ऑफलाइन स्टोर्स पर मिलेगा। इस फोन को कंपनी ने मूनलाइट सिल्वर और पीपरमिंट ग्रीन कलर में लॉन्च किया है।

Samsung Galaxy F14 5G Review in Hindi
Samsung Galaxy F14 5G

Samsung Galaxy F14 5G Pros & Cons

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में खास फीचर्स और उसकी विशेषताएं (Pros) भी निम्न है। इसके बारे में हमने कुछ खामियां (Cons) भी बतायी है। आइए देखते हैं…

- Advertisement -

Pros

  • कीमत
  • डिजाइन

Cons

  • प्रोसेसर

Samsung Galaxy F14 5G Review in Hindi

इस फोन के रिविव की बात करें तो यह फोन फीचर्स के अनुसार काफी अच्छी है। खास बात यह है कि इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से भी कम है। यह एक 5जी नेटवर्क स्मार्टफोन भी है। कुल मिलाकर इस फोन के बारे में हमारी राय यह है कि यह फोन प्राइस के लिहाज से काफी अच्छी है। अगर आपकी बजट इसके आसपास है तो आप इस फोन के पीछे जा सकते हैं।

Read More: Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi, Features, Price

Review Overview
Good 7.5
Performance 7.5 out of 10
Design 8 out of 10
Looks 7 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
Leave a review