Baby John Review in Hindi: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन आखिरकार पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। यह साल 2016 में आई थलापति विजय, सामंथा और एमी जैक्सन अभिनीत फिल्म थेरी की रीमेक है। मूवी का इंतजार उनके फैंस लंबे समय से कर रहे थे। हर कोई देखना चाहता था कि आखिर नए लुक में क्यूट से वरुण कैसे लगेंगे। वहीं फिल्म में सलमान का कैमियो भी चर्चा का विषय रहा। फाइनली अब बेबी जॉन ने 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर बड़े पर्दे पर एंट्री मार ली है। छुट्टी के दिन यानी आज क्रिसमस के मौके पर अगर आप भी अपने परिवार के साथ फिल्म देखने का मन बना रहे हैं तो पहले पढ़ लीजिए फिल्म का रिव्यू (Baby John Review)।
Baby John Review Overview
कालीस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को एटली ने प्रोड्यूस किया है। लीड स्टार्स की बात करें तो फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, राजपाल यादव, शीबा चड्ढा, जारा ज्यांना, जैकी श्रॉफ, प्रकाश बेलवाड़ी हैं। फिल्म दो घंटे चालीस मिनट लंबा है। इस फिल्म के साथ वरुण धवन एक अलग अवतार में दिखेंगे। इसके साथ ही इस फिल्म में सलमान खान का कैमियों रोल भी है। तो देखना काफी दिलचस्प है कि बदलापुर और अक्टूबर जैसे फिल्म में कमाल करने वाले धवन इस फिल्म से कितना प्रभावित कर पाएंगे..
फिल्म | बेबी जॉन |
एक्टर्स | वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी |
डायरेक्टर | कलीज |
समय | 2 घंटे 40 मिनट |
भाषा | हिंदी |
Baby John Movie Story
इस फिल्म की कहानी में स्पॉयलर जैसी कोई बात नहीं है क्योंकि ओरिजनल फिल्म यूट्यूब पर है और विकिपिडिया पर पूरी कहानी लिखी हुई है। वरुण धवन डीसीपी हैं, एक बड़े रसूखदार के बेटे को मौत के घाट उतार देते हैं क्योंकि उसने एक लड़की का रेप करके कत्ल कर दिया है। फिर वो शख्स यानि जैकी श्रॉफ वरुण की पत्नी और मां को मार देता है और उसे ऐसा लगता है कि वरुण और उनकी बेटी भी मारे गए।
लेकिन फिर वरुण पुलिस का नौकरी छोड़कर किसी दूसरी जगह अपनी बेटी के साथ एक आम जिंदगी बिताते हैं। लेकिन वो शख्स फिर लौटता है और फिर क्या होता है, यही इस फिल्म की कहानी है। ये कहानी 2016 के हिसाब से भले ठीक लगती हो लेकिन आज के हिसाब से पुरानी लगती है, बासी लगती है।

Baby John Review in Details
इस फिल्म का कम्पैरिजन ओरिजनल से होना ही होना है। ऐसा कहा गया कि ये रीमेक नहीं अडैप्टेशन है, लेकिन काफी सारे सीन हुबहू ओरिजनल की कॉपी हैं। फिल्म का एक्शन पुराना सा लगता है, अब वॉयलेंट फिल्मों का पैमाना बदल चुका हैं। एक्शन भी इसमें घिसा-पिटा ही लगता है, सलमान और वरुण के सीन वाला एक्शन तो नकली सा लगता है। अफसोस की बात है कि ‘बेबी जॉन’ ग्लर्स ट्रैफिकिंग के कमजोर सब-प्लॉट के अलावा ‘थेरी’ की सीन दर सीन नकल है।
कहानी में यूं तो एक्शन है, इमोशन है, रोमांस है, सस्पेंस है, नाच-गाना है और सोशल मैसेज जैसे सारे तड़के हैं, लेकिन एक्शन के अलावा बाकी चीजें प्रभावित नहीं करतीं। रेप और चाइल्ड ट्रैफिकिंग जैसे संवेदनशील विषय को भी जिस तरह फिल्माया गया है, वह एकाध सीन के अलावा मन को भिगो नहीं पाता। हां, 8 एक्शन डायरेक्टर्स के मेल से तैयार किए गया एक्शन दमदार है।
Acting
एक्टिंग की बात करें, तो फिल्म के हीरो वरुण धवन से फिल्म ‘बेबी जॉन’ में सबसे ज्यादा उम्मीदें रही हैं। उनका किरदार भी अच्छा है। लेकिन, देखा सुना सा है। कीर्ति सुरेश खूबसूरत लगती हैं। वामिका गब्बी प्रभावित करती हैं, पर उनके किरदार को और एक्सप्लोर किया जाना चाहिए था। चाइल्ड आर्टिस्ट जारा अपनी मासूमियत से दिल जीत लेती हैं। जबकि राजपाल यादव अपने मोनोलॉग और आखिरी सीन में तालियां बटोर ले जाते हैं।
#OneWordReview…#BabyJohn: MASS-MASALA.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
Hardcore mass entertainer packaged with striking action pieces… Boasts of some solid, clapworthy moments, despite tried-and-tested formula… #VarunDhawan, in mass mode, in super form. #BabyJohnReview
An adaptation of… pic.twitter.com/NZGgBFu8Ix
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 25, 2024
Action
एक्शन और सिनमेटोग्राफी फिल्म को मजबूत बनाते हैं। जबकि, थमन निर्देशित गानों में भी यादगार वाली बात नहीं है।
Direction
ओरिजनल को एटली ने खुद डायरेक्ट किया था और यहां कमान कालीस को दे दी और कालीस कोई जादू क्रिएट नहीं कर पाए।
Cameo
फिल्म में सलमान खान का कैमियो है और यकीनन यह जान डालने वाला है। सलमान अपने उसी भाईजान वाले अवतार में हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। वरुण धवन और सलमान खान के अलावा फिल्म में खलनायक के रोल में जैकी श्रॉफ नजर आ रहे हैं। ऑडियंस उनके अभिनय को भी काफी पसंद कर रहे हैं। जैकी श्रॉफ ने इससे पहले सिंघम अगेन में भी विलेन का रोल प्ले किया था।
Baby John Movie Trailer
Read More: Kanguva Movie Review in Hindi, Budget, Box office collection