Bad Newz Movie Review in Hindi: विक्की कौशल (Vicky Kaushal), तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) और एमी विर्क (Ammy Virk) की फिल्म बैड न्यूज (Bad News) शुक्रवार को रिलीज हो चुका है। रोमांस, कॉमेडी, रोना-धोना और ढेर सारा ड्रामा…ये सब कुछ आपको बैड न्यूज में मिलेगा। ‘तौबा-तौबा’ और ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ के रीमिक्स वर्जन को बड़ी स्क्रीन पर देखकर आपको मजा आने वाला है। डायरेक्टर आनंद तिवारी की फिल्म बैड न्यूज विक्की कौशल की वजह से सिनेमाघरों में दम भरती नजर आ रही है।
आइए इस लेख मे हम इस फिल्म (Bad Newz Movie Review in Hindi) की डिटेल्ड रिविव देखते हैं। क्या आपको यह फिल्म देखना चाहिए या नहीं, इस सवाल का जवाब भी आपको इस लेख में मिलने वाला है।
डायरेक्शन और स्क्रिप्ट राइटिंग
इस फिल्म को ‘उड़ान’, ‘गो गोवा गॉन’ और ‘काइट्स’ में काम कर चुके और अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है। वह इस फिल्म के जरिए डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उन्होंने किरदारों को अच्छे से फिल्मी पर्दे पर दिखाया है। हालांकि, फिल्म का नाम ही बैड न्यूज है, पर इसमें बैड जैसा कुछ भी देखने लायक नहीं है। कुल मिलाकर फिल्म (Bad Newz Movie Review in Hindi) की डायरेक्शन और राइटिंग उतनी खास नहीं है। हालांकि, डायरेक्शन उससे बेहतर है।
बैड न्यूज फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी सलोनी जो कि तृप्ति डिमरी का किरदार है उसके इर्द-गिर्द घूमती है। सलोनी का सपना है मिराकी स्टार बनने का। इसी बीच उसकी नजदीकियां अखिल चड्ढा से बढ़ने लगती हैं। कुछ ही मुलाकातों के बाद दोनों की चट मंगनी पट शादी होती है और कुछ ही महीने में गलतफहमियों के चलते दोनों का रिश्ता भी टूट जाता है। सलोनी की जिंदगी में एंट्री होती है गुरबीर की। गुरबीर के साथ सलोनी को वक्त बिताना अच्छा लगता है।
खैर एक दिन नशे में सलोनी अखिल और गुरबीर के करीब आ जाती है। 6 हफ्ते के बाद सलोनी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है, जब उसे पता चलता है कि उसके पेट में एक नहीं बल्कि दो-दो बच्चे हैं और उन दोनों के ही बाप अलग-अलग हैं। इसके बाद शुरु होती है अखिल और गुरबीर के इम्तहान की। आगे की कहानी आप फिल्म (Bad Newz Movie Review in Hindi) देखने जाइए तभी पता चल पाएगा।
फिल्म में अभिनेताओं की एक्टिंग
फिल्म में अभिनेताओं के प्रदर्शन की बात करें तो विक्की कौशल ने काफी शानदार अभिनय पेश किया है। बिना किसी संदेह के उनकी एक्टिंग लाजवाब है। इस फिल्म में वह एक अमीर आधुनिक दिल्ली के लड़के की भूमिका निभाते हैं, जो शहर में अपने पिता की फूड चेन संभालता है। फिल्म में एमी ने भी काफी कमाल की एक्टिंग की है। उन्होनें दूसरे एक्टर के रूप में अपनी भूमिका को अच्छे से निभाया है।
फिल्म (Bad Newz Movie Review in Hindi) में दोनों की पंजाबी लहजा और दिल्ली के लड़के का स्वैग और बेहतरीन संवाद अदायगी आपको निश्चित रूप से उनका दीवाना बना देगी। दूसरी ओर, त्रिप्ति फिल्म में बहुत प्यारी लगती हैं। फिल्म देखने के बाद आप इस तथ्य से सहमत होंगे कि उन्हें ‘नेशनल क्रश’ के रूप में सही ढंग से पेश किया गया है।
कैसी है ये फिल्म ?
फिल्म की बात करें तो ये फिल्म आपको शुरुआत में थोड़ी स्लो लग सकती है क्योंकि कहानी काफी स्लो दिखाया गया है। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म को देखते हैं तो वो पेस पकड़ती जाती है। दूसरे हॉफ में यह फिल्म काफी अच्छी रफ्तार पकड़ लेती है। कॉमेडी के साथ-साथ यह फिल्म भावनाओं से भरी हुई है। फिल्म के आखिर में कहानी बहुत इमोशनल कर देगी जिससे ऑडियंस थोड़ा बहुत कनेक्ट कर पाएगी।
हालांकि फिल्म (Bad Newz Movie Review in Hindi) में कॉमेडी सीन्स थोड़े और जोड़े जा सकते थे। ऐसे में फिल्म में अगर लॉजिक ना ढूंढते हुए देखा जाएगा तो आप बहुत एंटरटेन होंगे। फिल्म का स्क्रीन प्ले भी बेहतर किया जा सकता था। फिल्म में कई बार ऐसा लगता है कि कहानी बहुत ही प्रिडिक्टेबल है।
फिल्म में क्या है कमजोरी ?
इस फिल्म (Bad Newz Movie Review in Hindi) का सबसे बड़ा ड्रॉ बैक है फिल्म की कमजोर राइटिंग। अब स्क्रिप्ट ही खास न हो तो डायरेक्टर भला क्या ही करें, उन्होंने अपनी तरफ से ईमानदार कोशिश की है। लेकिन ये कोशिश काफी नहीं है। थोड़ा सेक्स, थोड़े पीजे और थोड़ा इमोशनल ड्रामा डालो और फिल्म बनाओ, ये फार्मूला इस फिल्म में अपनाया गया है। अब राइटिंग की बात करते हैं, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के डायलॉग लिखने वाली इशिता मोइत्रा ने तरुण डुडेजा के साथ मिलकर इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया है।
Movie Review : Bad News , Wild Wild Punjab,Show Time |Movie Review 2024
.
.#UpcomingMovies2024 #review #publicreaction #moviereview #entertainment #hindustantehelka #hindustantehelkanews @ManojRa92304325 @htehelkanews pic.twitter.com/WTuO1CtO5E
— Hindustan Tehelka News (@htehelkanews) July 3, 2024
फिल्म को देखें या नहीं | Bad Newz Movie Review in Hindi
‘बैड न्यूज’ में वह सब कुछ है जो आप एक कॉमेडी फिल्म में चाहते हैं। अगर आप Bad Newz Movie Review in Hindi कहानी को जज करेंगे तो इसकी स्टोरी कुछ खास नहीं है। अगर आप तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल के फैन हैं तो आप इस फिल्म () को देखने सिनेमाघरो में जा सकते हैं। कुल मिलाकर हमारा ये कहना है कि टाइमपास मूवी है, आप देख डालिए।
Read More: Indian Movies That Got Banned In Foreign Countries