Bajaj Freedom 125 CNG Review in Hindi, Design, Price, Power

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 7 Min Read
7 Min Read
Bajaj Freedom 125 CNG Detailed Review
8.3 Very Good
Review Overview

Bajaj Freedom 125 CNG Review in Hindi: पल्सर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने Freedom CNG Motorcycle बनाने के बाद खूब सुर्खियों में है। दरअसल, बीते दिनों कंपनी ने Bajaj Freedom 125 CNG को लॉन्च किया जिसके बाद इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ये दुनिया की पहली सीएनजी बाइक है जिसे बजाज ने बनाया है। कंपनी ने इसकी बिक्री भी शुरू कर दी है और कुछ जगहों पर इसकी डिलीवरी भी की जा रही है। आज हम इस बाइक (Bajaj Freedom 125 CNG Review) की डिटेल्ड रिविव लेकर आए हैं। इसके फीचर्स और कीमत की जानकारी भी आपको यहां मिलने वाली है।

Bajaj Freedom 125 CNG Design

सबसे पहले अगर Bajaj Freedom 125 CNG की डिजाइन की बात करें तो इस मोटरसाइकिल को भारत के रोजमर्रा के यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है और इसका लक्ष्य इस बड़े बाजार की जरूरतों को पूरा करना है, जो सालाना भारी बिक्री लाता है। फिलहाल, कोई भी उत्पाद नहीं है जो नई फ्रीडम सीएनजी बाइक को टक्कर दे सके। इसके Carribean Blue, Cyber White, Ebony Black/Grey और  Racing Red कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। देखने में यह काफी शानदार लगती है। आपको यह बाइक काफी अच्छी लगेगी। इस बाइक पर आराम से तीन लोग बैठ सकते हैं।

- Advertisement -
Bajaj Freedom 125 CNG Review in Hindi
Bajaj Freedom 125

Bajaj Freedom 125 CNG Price

कीमत की बात करें तो कंपनी में मार्केट में बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी 3 वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं, इसमें ड्रम एलईडी, डिस्क एलईडी और ड्रम ऑप्शन शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 95 हजार रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है। बजाज Freedom 125 के लिए वारंटी अवधि 5 साल और 75,000 किमी है। बजाज ने यह भी कहा कि Freedom 125 का सेवा अंतराल 5000 किमी है।

वेरीएंट

कीमत (एक्स-शोरूम)

Freedom 125 Disc LED

1.10 लाख रुपये

Freedom 125 Drum LED

1.05 लाख रुपये

Freedom 125 Drum

95,000 रुपये

Bajaj Freedom 125 CNG Engine

बजाज  की नई फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है, जो 9.5 PS का पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। 125cc में यह अकेला ऐसा इंजन है, जो CNG+ पेट्रोल पर काम करता है। इंजन को इस तरह से Tune किया गया है कि यह हर तरह केमौसम में बढ़िया प्रदर्शन कर सके। इसका एग्जॉस्ट साउंड भी बुलेट जिसा है।

- Advertisement -
Bajaj Freedom 125 CNG Review in Hindi
Bajaj Freedom 125

Bajaj Freedom 125 CNG Power Range

बजाज फ्रीडम 125 में 2 किलोग्राम का ही CNG सिलेंडर दिया है और फुल टैंक पर यह 200 किलोमीटर चलेगी। 2 ही लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे यह बाइक 130 किलोमीटर तक चलेगी। कुल मिलाकर यह बाइक 330 किलोमीटर (CNG+ पेट्रोल) तक चलेगी। फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, हैंडलबार पर CNG और पेट्रोल शिफ्ट करने का बटन, USB पोर्ट, सबसे लंबी सीट और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Bajaj Freedom 125 CNG Safety measure

बजाज ऑटो ने नई CNG बाइक में सेफ्टी का पूरा ध्यान दिया है। यह भारत की पहली बाइक है इसे क्रैश टेस्ट किया गया है। एक्सीडेंट के दौरान राइडर को कोई नुकसान न हो इसके लिए बाइक ने 11 सेफ्टी टेस्ट पास किये हैं। बाइक के ऊपर से 10 टन का ट्रक निकाला फिर भी बाइक को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बाइक का फ्यूल टैंक भी काफी मजबूत है और इसके चारों तरफ एक मजबूत फ्रेम भी दिया है।

- Advertisement -

टक्कर लगने के बाद भी CNG टैंक की पोजीशन चेंज नहीं होगी। इतना ही नहीं CNG गैस लीक भी नहीं होगी। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट टायर्स में डिस्क ब्रेक और रियर टायर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है।

Bajaj Freedom 125 CNG Review in Hindi
Bajaj Freedom 125

Bajaj Freedom 125 CNG Testing Data

ऑटोकार के मुताबिक उनकी टेस्टिंग डेटा से पता चलता है कि दोनों फ्यूल के प्रदर्शन में मामूली अंतर है। 0-80kph की टेस्टिंग के दौरान, पेट्रोल पर चलने पर Freedom 125 लगभग 2.5 सेकंड तेज था। CNG पर चलने पर फ्रीडम 125 18.04 सेकंड में 0-80kph की गति प्राप्त करने में सफल रहा और पेट्रोल से चलने पर 15.44 सेकंड का डेटा है। इन-गियर एक्सेलेरेशन बहुत करीब था क्योंकि दोनों फ्यूल केवल मिलीसेकंड के अंतर पर हुआ।

Bajaj Freedom 125 CNG Review in Hindi

इस बाइक की डिटेल्ड रिविव की बात करें तो इसकी लुक और डिजाइन शानदार है। बड़ी बाइक है जिसके चलते आराम से तीन से चार लोग बैठ सकते हैं। इसके अलावा बाइक की माइलेज, पावर झमता और सेफ्टी फीचर्स इस बाइक को काफी बढ़िया और खरीदने योग्य बनाती है। खास बात यह है कि यह सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर सफर तय करती है। और यह एक बटन दबाकर स्विच किया जा सकता है। ऐसे में कीमत भी ऐसी है जिसे खरीदने में लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली हैष

कुल मिलाकर अगर आप पेट्रोल वाली बाइक से सीएनजी में जाना चाहते हैं या दोनों का उपयोग करना चाहते हैं तो आप जरुर खरीदें। कीमत काफी अच्छी है। लेकिन अगर आपको मेरी सलाह है कि थोड़े समय का और इंतजार आप कर सकते हैं जिससे इस बाइक की कई सारी खामियों का पता चल सके।


ये भी पढ़ें: Royal Enfield Guerrilla 450 Review in Hindi, Features, Price

Review Overview
Very Good 8.3
Performance 9 out of 10
Looks and Design 8 out of 10
Safety Feature 8 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
2 Reviews