iPhone 16e Review in Hindi: Apple ने भारत में अपना नया फोन iPhone 16e लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा था कि एप्पल इसे iPhone SE4 के नाम से लॉन्च करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने पिछले हफ्ते ही इस फोन के लॉन्च किए जाने की जानकारी दी थी। iPhone 16e में iPhone 16 सीरीज से काफी कुछ लिया गया है, लेकिन इसकी कीमत कम है। कंपनी का दावा है कि Apple iPhone 16e में ग्राहकों को इंडस्ट्री-लीडिंग प्राइवेसी फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अतिरिक्त, सिरी को एप्पल इंटेलिजेंस के साथ उन्नत किया गया है और यह कई नई भाषाओं को समझ सकता है।
iPhone 16e Features
iPhone 16e Design & Looks
यह फोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें आपको IP68 रेटिंग का स्प्लैश, वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें आपको बेहतरीन ग्राफिक्स रेजोल्यूशन भी मिलेगा। आप इसके होमपेज को निजीकृत कर सकते हैं। साथ ही कंपनी ने Apple iPhone 16e के एक्शन बटन को भी एडवांस कर दिया है। अब इस बटन की मदद से आप न केवल साइलेंट मोड पर जा सकते हैं, बल्कि अपनी पसंद के किसी भी ऐप को तुरंत लॉन्च करने या कैमरा क्लिक करने की सुविधा भी सेट कर सकते हैं।
iPhone 16e Performance
Apple ने iPhone 16e में A16 चिप दी है, जो इसके परफॉर्मेंस को मजबूत बनाती है। इसके साथ ही इसमें iOS 18 होगा, जिससे फोन आसानी से काम करेगा। iPhone 16e C1 मॉडेम के साथ आता है। यह Apple की ओर से डिजाइन किया गया पहला मॉडेम है और iPhone पर अब तक का सबसे ज्यादा पावर-एफिशिएंट मॉडेम है, जो तेज और भरोसेमंद 5G सेलुलर कनेक्टिविटी देता है। डायनामिक आईलैंड iPhone 16 में मौजूद है। वहीं नए आईफोन की डिस्प्ले में नॉच दिया गया है।
iPhone 16e Camera & Battery
Apple iPhone 16e में कंपनी ने 2-इन-1 कैमरा सेटअप दिया है। यहां कंपनी ने सिर्फ एक कैमरा लेंस ही दिया है, लेकिन इसमें 2x टेलीफोटो फीचर भी दिया गया है। इससे Apple iPhone 16e का कैमरा रेगुलर डुअल कैमरा सेटअप जितना ही पावरफुल हो जाता है और शानदार फोटो और वीडियो लेता है।वहीं इसमें आपको लॉन्ग बैटरी लाइफ मिलती है, जो सिंगल चार्ज में 26 घंटे के वीडियो प्लेबैक के साथ आता है। वहीं इसे आप टाइप-सी चार्जर के अलावा वायरलैस तरीके से भी चार्ज कर सकते हैं।

iPhone 16e Price
कीमत की बात करें तो कंपनी ने Apple iPhone 16e को 599 डॉलर की कीमत पर लॉन्च किया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपए रखी गई है। वहीं लोग इसे 2,496 रुपए की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकेंगे। ये No Cost EMI है। इसके लिए प्री-ऑर्डर 21 फरवरी को शाम 6:30 बजे से किया जा सकेगा। जबकि एपल के स्टोर पर ये फोन 28 फरवरी से उपलब्ध होगा।
iPhone 16e Review
जो लोग किफायती कीमत पर आईफोन खरीदना चाहते हैं, उनके लिए iPhone 16e परफेक्ट च्वॉइस है। इससे पहले आए iPhone SE के साथ लोगों को बहुत से फीचर्स से समझौता करना पड़ा है, लेकिन iPhone 16e में बहुत कम समझौते हैं और iPhone 16 की लगभग सारे जरूरी फीचर्स इसमें मौजूद हैं। यहां तक कि iPhone 16e की बैटरी लाइफ iPhone 16 से काफी बेहतर है।
ये भी पढ़ें: HMD Aura² Review: HMD ने फिर चौंकाया, लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन