iPhone SE 4: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple आज एक मेगा लॉन्च इवेंट करने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐपल इवेंट में iPhone SE 4 सीरीज को लॉन्च किया जा सकता है। Apple का यह नया बजट-फ्रेंडली फोन कई धांसू फीचर्स के साथ आएगा। लेकिन, कुछ मामलों में, खासकर 5G कनेक्टिविटी के मामले में, यह थोड़ा पीछे रह सकता है। गौरतलब है कि Apple के सीईओ Tim Cook ने खुद अपकमिंग लॉन्च इवेंट की जानकारी दी है। एपल इस इवेंट को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव-स्ट्रीम कर सकता है। इसके अलावा, इवेंट के अपडेट्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होंगे। अनाउंसमेंट का समय लगभग 10:30 PM IST पर हो सकता है।
iPhone SE 4 Features
फोन में फ्लैट डिजाइन देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले में बेजल्स भी काफी पतले होने की संभावना है। फोन में black, white, और red के अलावा कई और शेड्स भी उतारे जा सकते हैं। फोन के रियर में सिंगल कैमरा नजर आया है। अभी तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, iPhone SE 4 में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
यह 460ppi पिक्सल डेंसिटी वाला Super Retina XDR डिस्प्ले हो सकता है। फोन में कंपनी लेटेस्ट A18 चिप के साथ 8 जीबी रैम दे सकती है। इसमें Apple Intelligence का सपोर्ट भी बताया गया है। कैमरा की बात करें तो रियर में फोन में 48MP का मेन कैमरा आ सकता है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मिल सकता है।

iPhone SE 4 Price in India
फोन की कीमत को लेकर अगर बात की जाए तो भारत में इस iPhone SE 4 की कीमत करीब 50,000 रुपये हो सकती है। वहीं अगर हम अमेरिका में आईफोन की कीमत की बात करें तो वहां पर ये आपको $500 (करीब 43,477 रुपये) से कम में मिल सकता है। हालांकि, इसकी पुष्टी लॉन्च के बाद ही हो पाएगी।
आपको बता दें कि गूगल जल्द ही Google Pixel 9a को लॉन्च कर सकता है। लीक्स की मानें तो यह पिक्सल स्मार्टफोन मार्च के महीने के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इससे पहले iPhone SE 4 की बाजार में एंट्री हो जाएगी। ऐसे में Google Pixel 9a की सीधी टक्कर iPhone SE 4 से ही होने वाली है।
ये भी पढ़ें: Google’s Audiomojis Feature : गूगल ला रहा है Audiomojis फीचर