IPL 2025 Match 6 KKR vs RR Pitch Report: आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला 26 मार्च को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस इसके आधे घंटे पहले यानी 7 बजे होगा। गुवाहाटी में फैंस को मैच का पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। दोनों ही टीमों का ये इस सीजन में दूसरा मुकाबला है। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं और इस मैच में जीत हासिल करना चाहेंगी। आइए जानते हैं मैच से पहले कैसा होगा पिच का मिजाज और कैसा होगा गुवाहाटी का मौसम..
IPL 2025 KKR vs RR Pitch Report
पिच रिपोर्ट की बात करें तो गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम का पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है, यहां पर रन बनाना आसान होता है। गेंद अच्छी तरह बल्ले पर आती है, जिससे बड़े शॉट खेलना आसान होता है। दूसरी पारी में ओस का असर देखने को मिल सकता है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम ने 2023 से अब तक कुल पांच टी20 (4 आईपीएल मैच और एक भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20आई) की मेजबानी की है। इस मैदान पर पहली पारी में औसत विजयी स्कोर 198 है, इसलिए हमें एक और हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। यहां पेसर और स्पिनर दोनों ही गेंदबाजों के खिलाफ लगभग 9 की इकॉनमी से रन बने हैं।

Match 6 KKR vs RR Head to Head
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 30 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान केकेआर ने 14 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि राजस्थान ने भी 14 मैच जीते हैं। वहीं केकेआर और आरआर के बीच 2 मुकाबले बेनतीजे रहे हैं। हालांकि आंकड़ों देखने के बाद दोनों टीमें बराबरी पर है, किसी टीम का पलड़ा भारी नहीं है। अब देखना ये होगा कि कौनसी टीम ये मुकाबला जीतकर अपना पलड़ा भारी करती है।
KKR vs RR Weather report
मौसम पूर्वानुमान पर नजर डाले तो 26 फरवरी का दिन गर्म रहने की उम्मीद है। जो पारा दोपहर में 34 डिग्री पर चढ़ा रहेगा वो मैच खत्म होते-होते 23 डिग्री पर आ गिरेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 GT vs PBKS Pitch Report: Narendra Modi Stadium pitch report and stats