iQOO Z9 Lite 5G Review in Hindi: iQOO ने Z सीरीज के एक और शानदार फोन का अनावरण किया है। दरअसल, आईक्यू ने भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन iQOO Z9 Lite को लॉन्च कर दिया है। यह बजट स्मार्टफोन है जिसमें 5जी का सपोर्ट मिलता है। इसमें लेटेस्ट MediaTek Dimensity 6300 5G चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा 6.56 इंच LCD डिस्प्ले का सपोर्ट भी मिलता है जो गेमिंग को सहज बनाने का काम करता है। आइए विस्तार से iQOO Z9 Lite 5G Review देखते हैं। इसके साथ ही साथ iQOO Z9 Lite के फीचर्स और कीमत के बारे में भी जानते हैं।
iQOO Z9 Lite 5G Price
कीमत की बात करें तो इसे आप ऑफर्स के साथ 10 हजार रुपये से भी कम की कीमत पर खरीद सकते हैं। iQOO Z9 Lite 5G का लैंडिंग पेज कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लाइव किया है। इस पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ऑफर्स के साथ फोन 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकेंगे। कंपनी ने फोन की कीमत को 9XXX रुपये के साथ शोकेस किया है। कुल मिलाकर यह फोन (iQOO Z9 Lite 5G Review in Hindi) बजट फ्रैंडली है।
Introducing the #iQOOZ9Lite with the power of #FullyLoaded5G, MediaTek Dimensity 6300 5G processor, 50 MP Sony AI Camera, and more starting at ₹9,999*.
Sale goes live on 20th July @amazonIN & https://t.co/75ueLp6Bm1
Know More – https://t.co/Bmry7cikIy #AmazonSpecials #iQOO… pic.twitter.com/rIVee50MM7
— iQOO India (@IqooInd) July 15, 2024
iQOO Z9 Lite 5G Design & Features
सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो iQOO Z9 Lite 5G में 6.56 इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 1612×720 पिक्सल है, जबकि स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60Hz और 90Hz है, जबकि टच सैंपलिंग रेट 120Hz है। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो iQOO Z9 Lite 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर है। इसके साथ माली जीपीयू G57 को भी जोड़ा गया है। डाटा को स्टोर करने के लिए इस फोन में 4 और 6 जीबी LPDDR4X रैम ऑप्शन मिलता है। वहीं, स्टोरेज 128 जीबी है। स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कुल मिलाकर iQOO Z9 Lite 5G Review in Hindi को देखें तो डिजाइन और फीचर्स की अच्छे हैं।
- 6.56 इंच LCD डिस्प्ले
- MediaTek Dimensity 6300 Processor
- डूअल कैमरा सेटअप, AI कैमरा
- Android 14
- 5000mAh बैटरी
iQOO Z9 Lite 5G Camera Quality
कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO Z9 Lite 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी AI कैमरा और 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस लगा हुआ है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं, पावर बैकअप की बात करें तो iQOO Z9 Lite 5G को चलाने के लिए कंपनी ने इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी का उपयोग किया है इस बड़ी बैटरी को फटाफट चार्ज करने के लिए 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा दी है। कुल मिलाकर iQOO Z9 Lite 5G Review in Hindi की को देखें तो कैमरा नॉर्मल है।
iQOO Z9 Lite 5G Performance
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो iQOO Z9 Lite 5G एंड्राइड 14 आधारित फन टच ओएस 14 पर काम करता है। फोन के साथ 2 साल के एंड्राइड अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। इसका Antutu स्कोर 414K+ है। इसमें शानदार मल्टी-टॉस्किंग, लैग फ्री गेमिंग के साथ सुपर फास्ट इंटरनेट की सुविधा मिलती है। यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जिसमें 5G कनेक्टिविटी ऑफर की जाती है। इसमें 8 5G बैंड्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर iQOO Z9 Lite 5G Review in Hindi की बात करें तो इस फोन का परफार्मेंस काफी बढ़िया है।
iQOO Z9 Lite 5G Detailed Review in Hindi
iQOO Z9 Lite Review in Hindi की बात करें तो इस फोन में डिजाइन नॉर्मल है। बाकी फोन में भी ये डिजाइन कॉमन है। हालांकि, प्रोसेसर भी काफी हद तक बदलाव किया गया है जिसको और ज्यादा मजबूती दी गई है। कैमरा की बात करें तो ये बेसिक कैमरा क्वॉलिटी देता है। ऐसे में अगर आप एक सस्ते 5जी फोन चाहते हैं तो आपके लिए ये विकल्प हो सकता है लेकिन कैमरा और डिजाइन बढ़िया चाहिए तो आप दूसरे फोन की तरफ जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
iQOO Z9x 5G Review in Hindi, Features, Price
Vivo T3 Lite 5G Review in Hindi, Features, Price
Samsung Galaxy Z Flip 6 Review in Hindi, Features, Price