Jio Bharat J1 4G Review in Hindi: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने भारत सीरीज के तहत एक और धांसू फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। दरअसल, Jio Bharat J1 4G को पेश कर दिया गया है। पिछले साल ही कंपनी ने इसकी जानकारी दी थी लेकिन अब जाकर इस फोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत और फोन जैसे कि Jio Bharat V2 और V2 Carbon को रिलायंस जियो ने लॉन्च किया था। बता दें कि यह कीपैड फोन है जो नए डिजाइन और बेहतर फीचर्स के साथ आता है। आइए विस्तार से Jio Bharat J1 4G Review in Hindi के साथ-साथ Jio Bharat J1 4G Features and Price देखते हैं..
Jio Bharat J1 4G की डिजाइन और एप सपोर्ट
Jio Bharat J1 4G फोन में 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके डिजाइन में बदलाव किया गया है। बड़ा फॉम फैक्टर तथा बड़ी डिस्प्ले इस फोन में दी गई है। इस डिवाइस में आपको जियो ऐप और सर्विस मिलते हैं। इसमें UPI ट्रांजेक्शन के लिए जियोपे, कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए जियोसिनेमा आदि का सपोर्ट शामिल है है। ऐसे में खुलकर यूजर्स इस सर्विस का लुफ्त उठा सकते हैं। मनोरंजन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ग्राहकों को नहीं आने वाली है। कुल मिलाकर फोन (Jio Bharat J1 4G Review in Hindi) की डिजाइन अच्छी है।
Jio Bharat J1 4G का कैमरा सेटअप व बैटरी बैकअप
बैटरी की बात करें तो इस फोन (Jio Bharat J1 4G Review in Hindi) में 2500 mAh की बैटरी दी गई है। इसका मतलब है कि बैटरी बैकअप भी अच्छी मिलने वाली है। फोन में पीछे की तरफ बिना फ्लैशलाइट वाला डिजिटल कैमरा भी है। इस कैमरे की मदद से जरुरी फोन आप क्लिक कर सकते हैं। इसमें एलईडी लाइट को जोड़ने का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इस फोन में हेडफोन को कनेक्ट करने के लिए 3.5mm जैक भी मिलता है। इस फोन में एक गोलाकार आकृति का नेविगेशन बटन है जिसकी सहायता से आप जरुरी एप खोल सकते हैं।
Jio Bharat J1 4G की कीमत और रिचार्ज प्लान
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे (Jio Bharat J1 4G Review in Hindi) पहले लॉन्च हुए अन्य डिवाइस के मुकाबले ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया है। Jio भारत J1 4G की कीमत 1,799 रुपये है और यह सिंगल ब्लैक/ग्रे रंग विकल्प में उपलब्ध है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह डिवाइस Amazon पर उपलब्ध है। वहीं, इसके रिचार्ज प्लान को देखें तो Jio यूजर्स इस डिवाइस को Jio भारत प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं, जिसकी कीमत 123 रुपये है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल, प्रति माह 14GB 4G डेटा और Jio ऐप्स और सेवाओं तक पहुंच मिलती है।
Jio Bharat J1 4G Review in Hindi
कुल मिलाकर Jio Bharat J1 4G Review in Hindi की बात करें तो Jio Bharat J1 4G एक अच्छा फोन है। अगर आप कीपैड फोन लेना चाहते हैं तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं। इसमें जरुरी कई फीचर्स मिलते हैं। जियोपे से लेकर एंटरटेनमेंट तक सभी यहां मिलने वाला है। हालांकि, इंटरफेस और स्मूदनेस को लेकर आपको परेशानी हो सकती है। कुल मिलाकर आप इस फोन को खरीदने के लिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: HMD Skyline Review in Hindi, Features, Price