Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi, Story, Budget: ‘कल्कि 2898 एडी’ की धमाकेदार रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म माना जा रहा है। ‘कल्कि 2898 एडी’ के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद साउथ में सुबह 4 बजे से ही दर्शक इस फिल्म को देख रहे हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ को देखकर जो भी निकल रहा है उनके मुंह से फिल्म के लिए सिर्फ तारीफ ही निकल रही है। कुछ यूजर्स इस फिल्म को देखने के बाद कह रहे हैं कि यह फिल्म हॉलीवुड के टक्कर का है। आइए देखते हैं इस Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi
Kalki 2898 AD Direction
‘Kalki 2898 AD‘ एक साइंस फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नाग अश्विन ने। तेलुगु फिल्म कल्कि 2898 एडी दुनिया भर में लगभग 8500 स्क्रीनों पर पांच भाषाओं में रिलीज की गई। फिल्म के हिंदी वर्जन की ड्यूरेशन 3 घंटे 56 मिनट है। ‘कल्कि 2898 एडी’ का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे दुनिया भर में लगभग 8500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है।
Kalki 2898 AD की क्या है कहानी ?
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित ‘कल्कि 2898 एडी’ भगवान विष्णु के एक आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द घूमती है जो दुनिया को बुरी ताकतों से बचाने के लिए पृथ्वी पर अवतरित हुए हैं। लेखक, निर्देशक नाग अश्विन के कल्कि सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का नायक भी भैरव ही है। दक्षिण में नामों के उच्चारण के समय अंतिम शब्द को दीर्घ स्वरूप में बोलने के चलते यहां वह भैरवा है। ये उन दिनों की काशी है जब गंगा में पानी नहीं है। हवा में ऑक्सीजन नहीं है और बरसों से किसी ने पानी बरसते देखा नहीं है।
Kalki 2898 AD में किरदार का अभिनय
महाभारत काल की कहानी का भविष्य की कहानी से बना सेतु वर्तमान में कहीं नहीं टिकता और यही इस कहानी की असल कमजोरी है। कहानी मुद्दे पर आने से पहले लंबा घूमती है। हालांकि, फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस की पूरी कतार है। पहले मृणाल ठाकुर नजर आती हैं। फिर रामगोपाल वर्मा नजर आते हैं। फिल्म की कमजोर कड़ियों में इसका संपादन, संगीत और हॉलीवुड फिल्मों से मिलते जुलते कुछ दृश्य हैं। प्रभास के शुरुआती दृश्य भी ज्यादा रंग नहीं जमा पाते हैं क्योंकि इस किरदार को ही नाग अश्विन ने एक आलसी इंसान के रूप में बुना है।
Kalki 2898 AD Movie Review in Hindi
दर्शकों में इस फिल्म को लेकर अलग लेवल का उत्साह देखने को मिल रहा है। नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी के नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर ने बॉक्स ऑफिस पर 3.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे यह अमेरिका में हाईएस्ट इंडियन ओपनर्स में से एक बन गई है।
‘कल्कि 2898 एडी’ का रिव्यू शेयर करते हुए एक यूजर ने इस फिल्म को मस्ट वॉच बताया और लिखा, “नाग अश्विन की एक एपिक फिल्म। वह दर्शकों की नब्ज जानते हैं यह क्लाइमेक्स देखने के बाद हर कोई पॉजिटिव रिव्यू लेकर आएगा। प्रभास, मुझे लगता है कि फैंस निश्चित रूप से भविष्य में एक मंदिर बनाएंगे और बच्चे उन्हें सभी एक्शन एपिसोड, ‘माइटी हीरो’ के लिए याद रखेंगे।”
First Half ❤️❤️
The Great Bhairava 🔥🔥🔥
It’s Nagi Day🤙🏻🤙🏻🤙🏻#KALKI2898AD #KALKI2898ADO #KALKI2898ADOnJune27th #Prabhas pic.twitter.com/Cb76prvWSF
— Saikumar Devendla (@saidevendla) June 27, 2024
यूजर्स ने सोशल मीडिया पर मचाया कोहराम
‘कल्कि 2898 एडी’ के रिलीज के बाद कुछ ट्विटर यूजर आज के दिन को ‘नागी डे’ कह कर बुला रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘आप जैसा सिनेमा कोई नहीं बना सकता है। आप में अलग दृष्टि से सिनेमा को देखते हैं। महाभारत का जो दृश्य है वह जादुई है। प्रभास ने तो इस फिल्म में कमाल ही कर दिया है’।
ये भी पढ़ें: Srikanth Movie Review in Hindi, Story, Acting, Box Office