Kanguva Movie Review in Hindi: तमिल सुपरस्टार सूर्या की नई फिल्म ‘कंगुवा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। काफी लंबे समय से सूर्या और बॉबी देओल की मच अवेटेड फिल्म ‘कंगुवा’ का बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे थे, जो खत्म हो चुका है। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू भी आने शुरू हो चुके हैं। पीरियड ड्रामा है में सूर्या को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाया गया है। फिल्म में बॉबी देओल और दिशा पटानी भी हैं। अगर आप भी इस फिल्म को देखना का मन बना रहे हैं तो पहले इसका रिव्यू (Kanguva Movie Review in Hindi) पढ़ लें और जान लें कि लोगों को ये फिल्म कैसी लगी।
Kanguva Movie Review in Hindi
सामने आ रहे रिव्यू के मुताबिक, फिल्म में दिखाए गए सीन काफी अद्भुत हैं, जो अलग दुनिया में ले जाते हैं। शिवा की ओर से निर्देशित, कंगुवा में हाई ओक्टेन एक्शन सीन्स मौजूद है, जो दर्शकों को एंटरटेनमेंट के रोलर कोस्टर राइड पर लेकर जाएगा। इस फिल्म में एक्टिंग से लेकर, बीजीएम, और गाने सभी काफी शानदार है। बड़े पर्दे पर यह फिल्म किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं लगती। डिटेल्ड रिविव (Detailed Kanguva Movie Review in Hindi) इसके आगे है।
Kanguva Direction and Budget
इस फिल्म के बारे में बात करें तो इसका निर्देशन शिवा ने किया है। ये फिल्म आज, 14 नवंबर दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म में सूर्या, बॉबी देओल, दिशा पाटनी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला जैसे कई और कलाकार नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की कहानी इतिहास और विज्ञान कथा का एक यूनिक मिश्रण है। वहीं फिल्म की बजट को देखें तो माना जा रहा है कि फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये है।
Kanguva Movie Story in Hindi
फिल्म स्टोरी की बात करें तो फिल्म की कहानी बेहद रोमांचक है। कंगुवा एक काफी शक्तिशाली व्यक्ति है, जोकि अन्याय के खिलाफ बिना डरे हुए खड़ा रहता है। तो वहीं कंगुवा का मुकाबला बॉबी देओल यानि फिल्म के विलेन से होता होता है। इसके साथ ही फिल्म में प्राचीन समय से लेकर वर्तमान समय तक की कहानी को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाना होगा।
बताया जा रहा है कि डायरेक्टर शिवा की फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva Movie Review in Hindi) तमिल भाषा के मशहूर तमिल नोवल वेल परी पर आधारित है। वेल परी में एक ऐसे महान योद्धा की कहानी है, जिसने कभी चोल, चेर और पांड्या के सामने हार नहीं मानी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार कंगुवा में सूर्या उसी वीर योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं।
Just watched Kanguva. Apart from Suriya’s performance, it falls short. The first half lacks connection, the actress and comedian don’t add much, & the music is loud but forgettable. Cameo is ineffective, and a sequel isn’t necessary.
Overall, the director missed the mark 🌟🌟/5 pic.twitter.com/3BXyhchimB
— Akshay Shetty (@AkshayShetty888) November 14, 2024
Kanguva Movie : Acting
एक्टिंग की बात करें तो इस फिल्म में सभी ने शानदार एक्टिंग किया है। सुपरस्टार सूर्या के डबल रोल और बेहतरीन अभिनय ने फैंस का दिल जीत लिया है। साथ ही बॉबी देओल भी अपने दमदार अभिनय और लुक से सुर्खियां बटोर रहे हैं। विलेन के रुप में बॉबी ने एक अलग ही रोमांच जीवन में हासिल किया है। इस रोल में भी वह काफी फैंस के बीच तारीफें बटोर रहे हैं। Kanguva Movie Review in Hindi में कुल मिलाकर सभी एक्टरों ने शानदार अभिनय किया है।
Kanguva Movie Pros & Cons
Pros
- BGM
- VFX
Cons
- Poor First half
Kanguva Movie Detailed Review
Kanguva Movie Review in Hindi की बात करें तो डायरेक्टर शिवा ने सूर्या के लिए एक बहुत ही शानदार हीरो इंट्रो सीन बनाया है, जो उन्होंने अजित और रजनीकांत जैसे पुराने सितारों के लिए नहीं बनाया था’। फिल्म की कहानी, एक्शन और सभी के लुक्स के साथ-साथ इसके VFX कमाल के हैं। फिल्म में बड़े सीन, ऐतिहासिक हिस्से, योद्धाओं के स्टंट और जानवरों का हमला दिखाया गया है जो कि सूर्या के लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।
फिल्म के सीन, एक्शन और कहानी बताने का तरीका बहुत बेहतरीन है। एक अंडरकवर पुलिसवाले फ्रांसिस और दूसरा प्राचीन योद्धा के रुप में सूर्या ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें: Kanguva Movies Report: advance booking, Trailer, Story
[…] Kanguva Movie Review in Hindi, Budget, Box office collection […]