Lava Yuva 2 5G Review in Hindi: भारतीय ब्रैंड लावा (Lava) ने अपनी युवा सीरीज में नया बजट स्मार्टफोन Lava Yuva 2 5G लॉन्च किया है। Yuva Series के लेटेस्ट स्मार्टफोन में बड़े डिस्प्ले के साथ दमदार प्रोसेसर और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। लावा के इस स्मार्टफोन में 4GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी मिल रहा है। फोन का डिजाइन भी यूनिक है। बैक साइड में कैमरा के आसपास नोटिफिकेशन लाइट मिल रही है। यह स्मार्टफोन खासकर उन यूजर्स के लिए है जो 5G कनेक्टिविटी और बेहतर फीचर्स चाहते हैं, और साथ ही इसका मूल्य भी काफी किफायती है।
Lava Yuva 2 5G Display and Design
सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो Lava Yuva 2 5G (Review) ने इस फोन में 6.67 इंच की एचडी डिस्प्ले प्रदान की है। जो 90 HZ का रिफ्रेश रेट और 1600X720 पिक्सल का रीजोलुशन प्रदान करेगी। इसकी Brightness को 700 निट्स पीक तक बढाया जा सकता है। Lava Yuva 2 5G फोन में UNISOC T760 प्रोससेर दिया गया है जिसके साथ Android 14 का सपोर्ट है। इसके साथ इसमें आपको 4 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। लेकिन स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। ग्राफ़िक्स के लिए इसमें Mali-G57 MC4 GPU का उपयोग किया गया है।
Lava Yuva 2 5G Camera and Battery
कैमरा सेटअप की बात करें तो Lava Yuva 2 5G Review में 50MP का मेन बैक कैमरा दिया गया है। उसके साथ 2MP का एआई कैमरा और एलईडी फ्लैश की सुविधा है। फोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, पावर के लिए Lava Yuva 2 5G में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य सुविधाओं में फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, स्टीरियो स्पीकर्स से पैक्ड है।

Lava Yuva 2 5G Price in India
कीमत की बात करें तो Lava Yuva 2 5G Review की कीमत 9499 रुपये है। हालांकि कंपनी का कहना है कि यह इंट्रोडक्टरी कीमत है। इसको बाद में बढ़ाया जा सकता है। इसे देशभर में मौजूद रिटेल आउटलेट्स से लिया जा सकेगा। प्रोडक्ट पर एक साल की वॉरंटी और घर पर फ्री सर्विस की सुविधा मिल रही है। यह फोन मार्बल ब्लैक, मार्बल वाइट कलर्स में लाया गया है।
Lava Yuva 2 5G Video Review
Lava Yuva 2 5G Review in Hindi
Lava Yuva 2 5G Detailed Review की बात करें तो कुल मिलाकर यह फोन काफी अच्छा है। इस फोन की बील्ड क्वॉलिटी काफी अच्छी है। देखने में काफी प्यारा डिजाइन भी है। इसके परफार्मेंस को तेज करने के लिए इस फोन में Unisoc T760 चिपसेट लगा है, जो पहले वाले मॉडल में इस्तेमाल होने वाले Unisoc T750 चिपसेट से ज्यादा पावरफुल है। सबसे खास बात यह है कि फोन की कीमत काफी कम है जो आराम से एक नॉर्मल व्यक्ति खरीद सकता है।
Pros and Cons
Pros
- Price
- Processor
Cons
- Camera
- Battery Backup
Read More: Lava Agni 3 5G Review in hindi, Features, Price in India