Moto G64 5G: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने Moto G64 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके लिए यूजर्स काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार मोटोरोला ने इसे लॉन्च कर ग्राहकों को बड़ी खुशी प्रदान की है। इस फोन में कई स्मार्ट फीचर दिए गए हैं जो इस फोन को काफी खास बनाता है। इसमें MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट, 6.5 इंच LCD पैनल डिस्प्ले, 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। अगर आप भी मोटोरोला के इस फोन का इंतजार कर रहे थे तो आपके पास अब मौका है। आइए विस्तार के इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
Moto G64 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो Moto G64 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 14,999 रुपये तय की है जबकि इस हैंडसेट के 12GB+256GB वेरिएंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फिलहाल इस फोन पर ऑफर्स मौजूद है। फोन की खरीदारी बैंक ऑफर्स के साथ 13,999 रुपये शुरुआती दाम के साथ की जा सकेगी।
Moto G64 5G launched as India’s first Dimensity 7025-powered phone
Moto G64 5G specifications:
– 6.56-inch IPS LCD FHD+ 120Hz display
– Dimensity 7025 chipset
– 8GB /12GB LPDDR4x RAM | Up to 12GB virtual RAM
– 128GB / 256GB UFS 2.2 storage | hybrid SIM slot for microSD card
-… pic.twitter.com/L1CsQnxnc4
— Anvin (@ZionsAnvin) April 16, 2024
Moto G64 5G के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Moto G64 5G फोन 6.5 इंच के एलसीडी पैनल के साथ फुल एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है। प्रोसेसर की बात करें तो डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट देखने को मिलता है, जिसमें 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर सीपीयू मिलेगा। मोटोरोला का दावा है कि नया फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 चिपसेट वाला दुनिया का पहला फोन होगा।
Moto G64 5G बैटरी बैकअप
नया मोटोरोला सेल फोन ग्राहकों के लिए 6000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आता है। फोन 33W टर्बो पावर फास्ट चार्जर के साथ आता है। कैमरा स्पेक्स की बात करें तो नया फोन OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 50MP ब्लर-फ्री प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। Moto G64 5G में मैक्रो फोटोग्राफी के लिए 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक डेप्थ कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन 16MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसके अलावा मोटो जी64 5जी फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
Moto G64 5G Review in Hindi
Review की बात करें तो ओवरऑल ये फोन बढ़िया है। इस प्राइस रेंज के साथ ये फोन शूट करता है। परफार्मेंस को लेकर भी ये कहा जा सकता है कि बढ़िया है। फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। फोटो भी डिसेंट खींच लेता है। आप इसे खरीदने के लिए आगे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Best Smartphone Under 25000 April 2024