Moto G75 5G Review in Hindi: मोटोरोला ने ग्लोबल मार्केट में जी-सीरीज के एक और शानदार स्मार्टफोन Moto G75 5G को लॉन्च कर दिया है। इसे जल्द ही भारत सहित अन्य देशों के मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। इसमें छह साल तक सॉफ्टवेयर/सुरक्षा अपडेट सपोर्ट का वादा भी किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच का IPS LCD डिस्प्ले, 4nm स्नेपड्रैगन 6 जेन 3 चिप, 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए विस्तार से Moto G75 5G के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, कीमत एवं Review के बारे में जानते हैं…
Moto G75 5G Design
डिजाइन की बात करें तो Moto G75 5G को पॉलीकार्बोनेट चेसिस के साथ बॉक्सी डिजाइन में लॉन्च किया है। डिस्प्ले के लिए इसमें 6.78-इंच का IPS LCD डिस्प्ले प्रदान किया गया है। इसके साथ ही यह FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन लगा हुआ है। फोन में यूएसबी पोर्ट और डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन को पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP68 की रेटिंग और एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन मिला हुआ है।
Moto G75 5G Performance
परफार्मेंस की बात करें तो प्रोसेसर के लिए इसमें 4nm स्नेपड्रैगन 6 जेन 3 चिप का उपयोग किया गया है। यह 4x 2.4 GHz Cortex-A78 और 4x 1.8 GHz Cortex-A55 कोर कॉन्फिग्रेशन से लैस है। वहीं, फोन MyUX के साथ Android 14 पर चलता है। ब्रांड ने इसे पांच OS अपग्रेड और छह साल के सुरक्षा अपडेट देने का ऐलान किया है। रैम व स्टोरेज की बात करें तो मोबाइल में कंपनी ने 8GB रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी है। इसके साथ 8GB रैम को रैम बूस्ट तकनीक के साथ बढ़ाया जा सकता है जिसकी मदद से कुल 16GB का पावर मिल जाता है।
Moto G75 5G Camera Quality
कैमरा सेटअप की बात करें Moto G75 5G में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि बैक पैनल पर OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और फ्लिकर सेंसर सेटअप मिलता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए कंपनी ने Moto G75 5G में 5000mAh की बड़ी बैटरी प्रदान की है। इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 30वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15वॉट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है।
अन्य फीचर्स के लिए इसमें सुरक्षा के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर है। ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस डुअल स्पीकर, कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और यूएसबी-सी पोर्ट दिया गया है।
Moto G75 5G Price
यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ है। फोन को यूरोप में CZK 8,999 (33,317 रुपये लगभग) में पेश किया गया है। यह फोन कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी खरीदा जा सकेगा। हालांकि, भारत में फिलहाल इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में भारतीय ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना होगा। हालांकि, Moto G75 5G चारकोल ग्रे (मैट), एक्वा ब्लू और सक्सुलेंट ग्रीन (वेगन लेद) जैसे तीन रंगों में उपलब्ध है।
Moto G75 5G Pros & Cons
Pros
- Processor
- Design
Cons
- Camera Quality
- Price
Moto G75 5G Review in Hindi
Moto G75 5G के रिविव के बारे में अगर विस्तार से बात करें तो कुल मिलाकर यह फोन डेलीवर्क के लिए बढ़िया है। गेमिंग और हैवी ड्यूटी के लिए इस फोन को आप बाई कर सकते हैं। हालांकि, फोटोग्रॉफी के शाैकिन लोग अन्य फोन को अपना विकल्प बना सकते हैं। चूंकि, भारत में इसकी लॉन्चिंग होनी बाकि ही तो आप इंतजार कर सकते हैं।
Read More: Motorola Edge 50 Review in Hindi, Features, Price Details