Nothing Phone 2a Plus Review in Hindi: नथिंग ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Phone 2a Plus लॉन्च कर दिया है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले के अलावा MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर भी मिलता है जो इस फोन को काफी खास बनाता है। इस फोन की पहली सेल 7 अगस्त से लाइव होगी। फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जा सकती है। फोन पर डिस्काउंट भी ले सकते हैं। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स, कीमत के साथ साथ डिजाइन, परफार्मेंस और रिविव की बात करते हैं…
Nothing Phone 2a Plus Design
डिजाइन की बात करें तो Nothing Phone 2a Plus के बैक पैनल काफी शानदार है। नए फोन में पूर्व मॉडल फोन 2ए जैसा ही ग्लिफ इंटरफेस लुक मिलता है। यह कैमरा के आसपास लगा है। Nothing Phone 2a Plus में 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में 1300 nits पीक ब्राइटनेट दी जाएगी। अगर फोन प्रोटेक्शन की बात करें, तो फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया जाएगा।
स्पेसिफिकेशंस (Nothing Phone 2a Plus) | डिटेल्स (Review) |
डिस्प्ले | 6.7 इंच एमोलेड, 120Hz रिफ्रेश |
प्रोसेसर | MediaTek Dimensity 7350 |
रैम तथा स्टोरेज | 12GB – 20GB |
कैमरा सेटअप | 50MP + 50MP, 32MP |
बैटरी बैकअप | 5,000mAh, 50W |
ओएस | Android 14 |
Nothing Phone 2a Plus Performance
परफार्मेंस की बात करें तो Nothing Phone 2a Plus में MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर मिलता है। ये फोन इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला फोन है। कंपनी क्लेम करती है कि Phone 2(a) के मुकाबले इस फोन में 10 फीसदी तेजी से परफॉर्म करने वाला CPU जोड़ा गया है। ऐसे में गेमिंग तथा हैवी काम को लेकर कोई दिक्कत सामने नहीं आने वाली है। इसके साथ कंपनी 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑफर करती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकेगा। इतना ही नहीं फोन में RAM बूस्टर फीचर भी मिलता है।
Nothing Phone 2a Plus Camera & Battery
कैमरा सेटअप की बात करें तो नथिंग फोन (2a) प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दो 50MP सेंसर दिए गए है जिसे कंपनी की ओर से पहले से काफी अपग्रेड किया गया है। फोन (2a) में जहां 32MP का फ्रंट कैमरा था तो (2a) प्लस 50MP के फ्रंट-फेसिंग सेंसर के साथ आता है। इसका लेआउट फोन (2a) के रियर कैमरा मॉड्यूल से काफी मिलता-जुलता है।
वहीं, पावर के लिए बैटरी क्षमता की बात करें तो नथिंग फोन (2a) प्लस में 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। प्लस वेरिएंट में भी 5,000mAh की बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि यह बैटरी फोन (2a) की 45W फास्ट चार्जिंग से बेहतर होगा।
Nothing Phone 2a Plus Price
इस फोन को Black और Grey दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। नथिंग का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। फोन की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 29,999 रुपये में आता है। नथिंग के इस फोन की पहली सेल 7 अगस्त को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में कंपनी फोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Phone (2a) Plus.
Extraordinary.
31 July. pic.twitter.com/4N9Mg9CKQf
— Nothing India (@nothingindia) July 30, 2024
Nothing Phone 2a Plus Pros & Cons
Nothing Phone 2a Plus Review की आकलन करें तो इस फोन की कुछ विशेषताएं एवं कुछ खामियां भी हैं।
Pros
- डिजाइन
- लुक्स
Cons
- वजन
- कैमरा
Nothing Phone 2a Plus Review in Hindi
रिविव की बात करें तो इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इसके पुराने वाले फोन के जैसे ही हैं। हालांकि, कैमरा तथा बैटरी चार्जर को बढ़ाया गया है। इसके अलावा थोड़े बहुत सॉफ्टवेयर में भी बदलाव किया गया है। कुल मिलाकर फीचर्स शानदार हैं। अगर आपको नथिंग के फोन अच्छे लगते हैं तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Best Smartphone Under 25000 April 2024