Nothing Phone 3a Review in Hindi: Nothing ने आज अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Phone (3a) सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन्स उतारे हैं जिसमें Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Pro शामिल हैं। दोनों ही हैंडसेट के कई फीचर कॉमन हैं। इनमें एक जैसी स्क्रीन और 5000mAh की बैटरी मिलती है। प्रोसेसर भी दोनों फोन्स में एक ही दिया गया है। हालांकि, कैमरे में दोनों के बीच फर्क है। आइए यहां इसके फीचर्स, कीमत और डिटेल्ड रिविव देखते हैं।
Nothing Phone 3a Design
डिजाइन की बात करें तो Nothing Phone में हार्डवेयर में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन इसके सॉफ्टवेयर में बदलाव किए गए हैं। Nothing Phone 3a Review के फ्रंट में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो FHD+ रिजोल्यूशन (1080 x 2392 पिक्सल्स) और 120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है और यह Panda Glass से प्रोटेक्टेड है। डिवाइस में IP64 रेटिंग है, जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाती है। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Nothing Phone 3a Performance
परफार्मेंस की बात करें तो Nothing Phone 3a Review में 4nm Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट है। जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह NothingOS 3.1 पर चलता है, जो Android 15 पर बेस्ड है और इसमें 3 साल के Android अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी पैचेस का वादा किया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, NFC, Wi-Fi 6, और Bluetooth 5.4 शामिल हैं।
Nothing Phone 3a Camera
फोटोग्राफी के लिए, Nothing Phone 3a Review में ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Samsung प्राइमरी सेंसर (OIS + EIS के साथ), 50MP Samsung टेलीफोटो लेंस (2x ऑप्टिकल जूम, 4x इन-सेंसर जूम, 30x अल्ट्रा जूम) और 8MP Sony अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। फ्रंट में 32MP Samsung सेल्फी कैमरा है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 19 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है और Phone (3a) को 56 मिनट में फुल चार्ज कर देती है।

Nothing Phone 3a Pro Features
Nothing Phone (3a) Pro में स्टैंडर्ड Nothing Phone 3a Review की तरह ही ज्यादातर स्पेसिफिकेशन्स सेम हैं। हालांकि, कैमरा सिस्टम में बड़ा अपग्रेड है। Phone (3a) Pro में 50MP Samsung प्राइमरी सेंसर (OIS + EIS और 2x इन-सेंसर ज़ूम के साथ), 50MP Sony पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम, 6x इन-सेंसर ज़ूम, 60x अल्ट्रा ज़ूम), और 8MP Sony अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। फ्रंट में यह 50MP Samsung सेल्फी कैमरा के साथ आता है, जो स्टैंडर्ड मॉडल के 32MP से बेहतर है।
Nothing Phone 3a Review in Hindi
इसके रिविव की बात करें तो Nothing Phone 3a Review के दोनों ही फोन काफी अच्छे हैं। दोनों में फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं। हालांकि, कैमरे को लेकर दोनों के बीच फर्क है। अच्छी बात यह है कि इसकी कीमत इसके पिछले सीरीज के जीतनी ही है। इसका बड़ा फायदा इसके यूजर्स को होने वाला है। अच्छी बात यह है कि इसमें 4nm Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिलता है। कैमरा भी काफी अच्छा है। बैटरी भी तेजी से चार्ज होती है।
Nothing Phone 3a Pros & Cons
Pros
- Battery
- AMOLED Display
- Processor
Cons
- Camera
- Updates
Nothing Phone 3a Price in India
कीमतों की बात करें तो Nothing Phone 3a Review के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी है। वहीं, Nothing Phone 3a Pro के 8GB+256GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये तय की गई है। इसके अलावा, इन फोन्स को कंपनी ने ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और ग्रे जैसे रंगों में उतारा है। Phone 3a को 11 मार्च से फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स, विजय सेल्स, क्रोमा और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर बेचा जाएगा। बता दें कि 11 मार्च को फोन की पहली एक्सक्लूसिव सेल में इसे 19,999 रुपये में बेचा जाएगा।
ये भी पढ़ें: Nothing Phone 2a Plus Review in Hindi, Features, Price Details