OnePlus Nord 4 5G Review in Hindi, Features, Price

The company has launched OnePlus Nord 4 in India, whose starting price is Rs 30,000. Let's know the review

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 7 Min Read
7 Min Read
OnePlus Nord 4 Review
8.3 Very Good
Review Overview

OnePlus Nord 4 5G Review in Hindi: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने भारत में अपनी नोर्ड सीरीज के अंतर्गत एक और धांसू फोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने OnePlus Nord 4 को भारत में लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 30,000 रुपये है। यह OnePlus Nord 3 का अपग्रेडेड वर्जन है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत पिछले मॉडल से कम है। कंपनी ने अपने नए मॉडल के हार्डवेयर में कई बड़े अपग्रेड्स किए हैं। हालांकि, पिछले मॉडल के मुकाबले इसमें कई फीचर को डाउनग्रेड्स भी किया गया है। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं जिसमें इसके फीचर्स, कीमत और रिविल शामिल है।

OnePlus Nord 4 5G Design and Features

OnePlus Nord 4 5G की डिजाइन की बात करें तो यह फ्लैट डिजाइन के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.74 इंच डिस्प्ले दी गई है, जो सुपर फ्ल्यूड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें अल्ट्रा एचडीआर सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका वजन 199 ग्राम है, जबकि थिकनेस 0.80 सेमी है। फोन ड्यूल सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट के साथ आता है। इसमें NFC सपोर्ट भी मिलता है। फोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। इसमें पीछे की तरफ दो कैमरे मिलते हैं जो एक लाइन में है। इसके अलावा इसमें दो फ्लैशलाइट भी मिलता है। हालांकि, आपको यह फोन थोड़ी भारी लग सकती है।

- Advertisement -
OnePlus Nord 4 5G Review in Hindi
OnePlus Nord 4

OnePlus Nord 4 5G Performance

अगर प्रोसेसर की बात करें तो OnePlus Nord 4 5G Review in Hindi में Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है। यह 2.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस 8-कोर प्रोसेसर में एक 2.8GHz Cortex-X4 कोर, चार 2.6GHz Cortex-A720 कोर तथा तीन 1.9GHz Cortex-A520 शामिल हैं। फोन चार साल एंड्रॉइड अपडेट के साथ आता है। फोन 8 जीबी और 12 जीबी रैम वेरिएंट में आता है, जबकि 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है। नया नोर्ड फोन 128GB UFS3.1 Storage तथा 256GB UFS4.0 Storage सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord 4 Battery and Charger

वनप्लस के इस Nord 4 में 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो अब तक लॉन्च हुए नॉर्ड सीरीज के किसी भी फोन के मुकाबले बड़ी है। खास बात यह है कि OnePlus Nord 4 5G Review in Hindi में Battery Health Engine तकनीक भी मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसे 4 सालों में 1600 बार भी चार्ज किया जाए, तो भी इसकी हेल्थ 80% से ज्यादा ही रहेगी। इसके अलावा वनप्लस का नया स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

- Advertisement -

यह नॉर्ड सीरीज का पहला फोन है, जिसमें 100W SUPERVOOC चार्जिंग फीचर दिया गया है। कंपनी के अनुसार, Nord 4 को सिर्फ 28 मिनट में ही 1% से 100 प्रतिशत फुल चार्ज किया जा सकता है।

OnePlus Nord 4 5G Review in Hindi
OnePlus Nord 4

OnePlus Nord 4 5G Camera Quality

कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP Sony LYTIA कैमरा दिया गया है। यह कैमरा OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 8MP सोनी फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 112 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। फोन में 4k 60fps वीडियो सपोर्ट दिया गया है, जबकि फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है। सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए OnePlus Nord 4 5G Review in Hindi फोन 16MP Front कैमरा सपोर्ट करता है।

- Advertisement -

इस कैमरा से 30fps 1080p वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है तथा साथ ही सेल्फी कैमरा पर Time-Lapse, Dual-View, Portrait, Night और Google lens जैसे मोड्स भी मिलते हैं। स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा नए मॉडल में AI फीचर का सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus Nord 4 5G Price and Offers

OnePlus Nord 4 5G को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें 8/128GB, 8/256GB और 12/256GB शामिल यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन- ओब्सीडियन मिडनाइट, मर्क्यूरियल सिल्वर और ओएसिस ग्रीन में उपलब्ध है। OnePlus Nord 4 5G Review in Hindi की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये तय की गई है। कंपनी इवेंट के दौरान फोन पर खास ऑफर्स दे रही है, जिसके तहत अगर आप हाई वेरिएंट वाले मॉडल को खरीदते हैं तो 3,000 रुपये का इस्टेंट बैंक छूट मिलता है।

इसके अलावा कंपनी आपको खराब फोन के एक्सचेंज पर भी 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। अगर आप इएमआई का ऑप्शन चुनते हैं तो 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प शामिल हैं। कंपनी अपने कस्टमर्स को 4,999 की कीमत का फ्री वनप्लस बैकपैक भी देगी।

OnePlus Nord 4 5G Review in Hindi
OnePlus Nord 4

OnePlus Nord 4 5G Review in Hindi

OnePlus Nord 4 5G के रिविव की बात करें तो यह फोन काफी कमाल का है। देखने में खुबसुरत है। हालांकि, डिजाइन थोड़ा फ्लैट जरुर है लेकिन यह दिखने में अच्छा है। इसके कलर वेरिएंट भी अच्छे हैं। परफॉर्मेंस को लेकर कोई मेजर शिकायत आपको देखने को नहीं मिलने वाली है। कैमरा क्वॉलिटी भी कमाल का है। आप हाई रेज्यूलूशन पर फ्रंट कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस सब फीचर्स को देखते हुए मेरा मानना है कि अगर आपकी बजट आपको एलाव करती है तो आप इस फोन को खरीद सकते है।

Read More: OnePlus Nord CE4 Lite 5G Review in Hindi, Features

Review Overview
Very Good 8.3
Design 8.5 out of 10
Performance 9 out of 10
look 7.5 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
Leave a review