Oppo A3x 5G Review in Hindi, Features, Ratings, Price Details

Oppo has launched Oppo A3x 5G for its Indian customers. Let's know its features, price and detailed review..

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 4 Min Read
4 Min Read
Oppo A3x 5GReview
7.5 Good
Review Overview

Oppo A3x 5G Review in Hindi: ओप्पो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo A3x 5G लॉन्च कर दिया है। फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 6.67 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6300 SoC प्रोसेसर और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5100एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की शुरुआती कीमत 13 हजार रुपये से कम रखी गई है। अगर आप भी 12-13 हजार रुपये के बजट में एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ओप्पो का न्यूली लॉन्च फोन (Oppo A3x 5G Review in Hindi) आपको पसंद आ सकता है। आइए विस्तार से इस फोन की रिविव के साथ साथ फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं…

Oppo A3x 5G Design

डिजाइन की बात करें तो इस फोन के लुक्स काफी अच्छे हैं। अगर डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 1604 × 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और 89.9% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो का सपोर्ट मिल जाता है। कुल मिलाकर OPPO A3x 5G में एक आकर्षक डिजाइन है जो इसे हाथ में पकड़ने में अच्छा लगता है। वीडियो देखने और गेम खेलने के लिए अच्छी है।

- Advertisement -
Oppo A3x 5G Review in Hindi
Oppo A3x 5G

Oppo A3x 5G Performance

परफार्मेंस की बात करें तो Oppo A3x 5G मोबाइल में MediaTek Dimensity 6300 SoC प्रोसेसर दिया गया है। जबकि ग्राफिक्स के लिए 1072 मेगाहर्ट्ज पर क्लॉक किए गए माली G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है। डाटा को स्टोर करने के लिए ओप्पो के इस फोन में 4GB LPDDR4X RAM, 4GB एक्सटेंटेड RAM और 128GB तक eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज से लैस है। Oppo A3x 5G मोबाइल Android 14 आधारित ColorOS 14.0.1 पर काम करता है।

Oppo A3x 5G Camera & Battery

कैमरा सेटअप की बात करें तो OPPO A3x 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 32MP का मेन सेंसर है। ओप्पो फोन को कंपनी 8MP मेन, 2MP पोर्ट्रेट लेंस और 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है। फ्रंट कैमरा Video, Photo, Portrait, Night, Pano, Time-lapse, Sticker, Extra HD मोड के साथ आता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए ओप्पो फोन को कंपनी 5100mAh की पावरफुल बैटरी और 45W SUPERVOOC चार्जिंग फीचर के साथ लाई है।

- Advertisement -
Oppo A3x 5G Review in Hindi
Oppo A3x 5G

Oppo A3x 5G Price

कीमत की बात करें तो Oppo A3x 5G को भारत में दो मेमोरी वैरियंट में लॉन्च हुआ है। डिवाइस के बेस मॉडल 4GB रैम+64GB स्टोरेज की कीमत मात्र 12,499 रुपये है। वहीं, टॉप मॉडल 4GB रैम +128GB ऑप्शन केवल 13,499 रुपये का है। यह स्टारी पर्पल, स्पार्कल ब्लैक और स्टारलाइट वाइट जैसे तीन कलर्स में आया है। फोन की सेल 7 अगस्त से ओप्पो वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू होगी। ऑफर के तहत ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टेंट बैंक कैशबैक मिलेगा। इसके साथ 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जाएगा।

Oppo A3x 5G Pros and Cons

Pros

  • डिजाइन
  • कीमत

Cons

  • कैमरा
  • प्रोसेसर

Oppo A3x 5G Review in Hindi

रिविव की बात करें तो यह फोन फीचर्स और बजट के हिसाब से काफी शानदार है। यह फोन कई शानदार फीचर्स के साथ आता है जो इस पोन को काफी खास भी बनाता है। अगर आप 15 हजार के कम कीमत पर एक नया फोन लेना चाहते हैं तो आप इसके पीछे जा सकते हैं।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें: Oppo K12x 5G Review in Hindi, Features, Price, Offers

Review Overview
Good 7.5
Design 7 out of 10
Performance 8 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
Leave a review