Poco M6 Plus 5G Review in Hindi, Features, Price Details

Poco has launched the Poco M6 Plus 5G phone for its Indian customers. Let's know its features, price and detailed review.

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 4 Min Read
4 Min Read
Poco M6 Plus 5GReview
7.8 Good
Review Overview

Poco M6 Plus 5G Review in Hindi: पोको ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Poco M6 Plus 5G फोन लॉन्च कर दिया है। पोको का यह फोन तीन कलर ऑप्शन Graphite Black, Misty Lavender और Ice Silver में लाया गया है। फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शोकेस किया गया है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जो इस फोन को काफी खास बनाते हैं। आइए विस्तार से इस फोन (Poco M6 Plus 5G) के फीचर्स, कीमत और डिटेल्ड रिविव के बारे में जानते हैं..

Poco M6 Plus 5G Design 

डिजाइन की बात करें तो डिवाइस 6.79-इंच का LCD, 91.20% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 120Hz AdaptiveSync का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है। आसान शब्दों में कहें तो इसमें आपको काफी स्मूथ परफॉर्मेंस मिलने वाली है। पोको M6 प्लस 5G TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कुल मिलाकर यह फोन गेमिंग और वीडियो देखने के लिए काफी अच्छी है।

- Advertisement -
Poco M6 Plus 5G Review in Hindi, Features, Price Details
Poco M6 Plus 5G

Poco M6 Plus 5G Performance

परफार्मेंस की बात करें तो स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 AE पर लॉन्च हुआ है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है। फोन के 8-कोर प्रोसेसर में 2.3GHz क्लॉक स्पीड वाले दो Cortex-A78 कोर तथा 1.95GHz क्लॉक स्पीड वाले 6 Arm Cortex-A55 कोर मौजूद हैं। 91मोबाइल की टेस्टिंग में यह फोन 433376 AnTuTu स्कोर पार कर चुका है। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। इसमें 2 बार एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा।

Poco M6 Plus 5G Camera Setup 

कैमरा सेटअप की बात करें तो POCO M6 Plus 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 108MP का है, जिसके साथ 2 मेगापिक्‍सल का डेथ्‍प सेंसर दिया गया है। मेन सेंसर 3एक्‍स इन-सेंसर जूम ऑफर करता है। फोन में 13 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, पावर के लिए बैटरी बैकअप की बात करें तो पावर बैकअप के लिए इसमें 5,030mAh की बैटरी दी गई है। फोन में साइड माउंटेड फिंगर​प्रिंट सेंसर मौजूद है। कंपनी का दावा है कि यह फोन काफी अच्छा बैकअप देता है।

- Advertisement -
Poco M6 Plus 5G Review in Hindi, Features, Price Details
Poco M6 Plus 5G

Poco M6 Plus 5G Price 

कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंटस्- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में लाया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 14,499 रुपये में आता है। Poco M6 Plus 5G की पहली सेल 5 अगस्त को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इसे तीन कलर ऑप्शन – ग्रेफाइट ब्लैक, आइस सिल्वर और मिस्टी लेवेंडर में खरीद सकते हैं।

Poco M6 Plus 5G Pros & Cons

Pros

  • कीमत
  • कैमरा

Cons

  • लुक्स
  • प्रोसेसर
Poco M6 Plus 5G Review in Hindi, Features, Price Details
Poco M6 Plus 5G

Poco M6 Plus 5G Review in Hindi

स्मार्टफोन के रिविव की बात करें तो कुल मिलाकर यह फोन दिखने में काफी अच्छा है। लुक्स और बील्ड क्वाॉलिटी भी शानदार है। कीमत 15 हजार रुपये से भी कम है। ऐसे में कीमत के हिसाब से काफी अच्छे फीचर्स आपको मिल जाते हैं। ऐसे में अगर आप इस रेंज के स्मार्टफोन खरीदना चाहतें है तो आप इसके पीछे जा सकते हैं।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें: Poco F6 Review in Hindi, Features, Price, Ratings

Review Overview
Good 7.8
Performance 7.5 out of 10
Design 8 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
Leave a review