Poco X7 Series First Sale: दिग्गज टेक कंपनी Poco ने पिछले सप्ताह भारत में अपनी Poco X7 Series लॉन्च की थी जिसके तहत Poco X7 और Poco X7 Pro मॉडल को पेश किया गया था। इनमें से आज Poco X7 Pro की बिक्री शुरू हो रही है। यानी कि 14 जनवरी को Poco X7 Series की पहली सेल लाइव हो जाएगी। इस मॉडल को पोको येलो, नेब्यूला ग्रीन और ऑब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। पोको X7 प्रो की कीमत की बात करें तो इसका 8GB/256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 27,999 रुपये में और 12GB/512GB स्टोरेज वाला मॉडल 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Poco X7 Series Specs
सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो POCO X7 5G में Dimensity 7300 चिपसेट है, जबकि POCO X7 Pro 5G में Dimensity 8400 चिपसेट है। दोनों फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और अधिकतम चमक 3200 निट्स है। POCO X7 Pro को Gorilla Glass 7i से सुरक्षित किया गया है, जबकि X7 को Gorilla Glass Victus 2 से सुरक्षित किया गया है।
चिपसेट की बात करें तो POCO X7 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है। वहीं, इसके प्रो वजर्न में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर मिलता है।

Poco X7 5G Series Camera
POCO X7 5G में 5,500mAh की दमदार बैटरी है, जो 45W टर्बोचार्ज सपोर्ट के साथ आती है। कैमरा की बात करें तो इसमें OIS और EIS के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, Poco ने Pro मॉडल में 6,550mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी है। यह 90W हाइपरचार्ज को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 47 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इसके रियर में 50MP का सोनी LYT-600 सेंसर मिलता है। सेकेंडरी कैमरा में 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। फ्रंट में यह 20MP कैमरा से लैस है।
ये भी पढ़ें Poco M6 Plus 5G Review in Hindi, Features, Price Details