Realme 13 Pro 5G Series Review in Hindi, Features, Price

Realme has launched the Realme 13 Pro 5G Series in India. Realme 13 Pro and Realme 13 Pro Plus 5G smartphones come under this series. Let's look at the features, price and review of this phone in detail.

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 6 Min Read
6 Min Read
Realme 13 Pro 5G Series Review
7.5 Good
Review Overview

Realme 13 Pro 5G Series Review in Hindi: चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने भारतीय मार्केट में एक और धांसू फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Realme 13 Pro 5G Series है। इस सीरीज के तहत Realme 13 Pro और Realme 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च हुई है। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें और भी कई ऐसे शानदार फीचर्स है जो इस फोन को काफी खास बनाते हैं। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स, कीमत जानते हैं। साथ ही इस फोन की डिटेल्ड रिविव देखते हैं।

Realme 13 Pro 5G Series Design

Realme 13 Pro 5G को कंपनी शाइनिंग ग्लास मटीरियल के साथ लॉन्च की है। रियलमी का नया फोन मजबूत बिल्ड के लिए Corning Gorilla Glass 7i और Swiss SGS 5 Star Drop Resistant के साथ लाया गया है। पानी से बचाव के लिए रियलमी का नया फोन IP65 प्रोटेक्शन से लैस है। डिस्प्ले की बात करें तो Realme 13 Pro सीरीज के दोनों फोन 6.7 इंच के कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है।

- Advertisement -
Realme 13 Pro 5G Series Review in Hindi
Realme 13 Pro 5G Series

Realme 13 Pro 5G Series Performance

परफार्मेंस की बात करें तो रियलमी के ये दोनों फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UO पर काम करते हैं। इनमें AI बेस्ड HyperImage+ फीचर दिए गए हैं। इन दोनों फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस दमदार प्रोसेसर के साथ आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने वाली है। खासकर परफार्मेंस को लेकर गेमिंग में कोई परेशानी नहीं आने वाली है।

Realme 13 Pro 5G Series Camera and Battery

कैमरा सेटअप की बात करें तो realme 13 Pro में मेन कैमरा 50 एमपी का सोनी एलवाईटी-600 है। यह OIS को सपोर्ट करता है। साथ में 8 एमपी का अल्‍ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 32 एमपी का है। वहीं, Realme 13 Pro+ में ट्रिपल कैमरा मिलता है, जिनमें 50MP का मेन Sony LYT-701 कैमरा, 50MP का सेकेंडरी पेरीस्कोप कैमरा मिलेगा। साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है।

- Advertisement -
Realme 13 Pro 5G Series Review in Hindi
Realme 13 Pro 5G Series

बैटरी की बात करें तो पावर बैकअप के लिए Realme 13 Pro+ 5G फोन 5,200mAh बैटरी सपोर्ट करता है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है। वहीं, Realme 13 Pro 5G फोन 5200mAh की दमदार बैटरी और 45W सुपरवूक चार्जिंग फीचर के साथ आता है।

Realme 13 Pro 5G vs Realme 13 Pro+ 5G

दोनों फोन के बीच अंतर की बात करें तो डिस्प्ले, प्रोसेसर, ओएस सभी में समान है। अंतर बैटरी बैकअप और कैमरा सेटअप को लेकर है। Realme 13 Pro के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें भी 32MP का कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो Realme 13 Pro में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।

- Advertisement -

वहीं, Realme 13 Pro+ के बैक में ट्रिपल कैमरा मिलता है, जिनमें 50MP का मेन Sony LYT-701 कैमरा दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके साथ 50MP का सेकेंडरी पेरीस्कोप कैमरा मिलेगा। साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, Realme 13 Pro+ में 5,200mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Realme 13 Pro 5G Series Review in Hindi
Realme 13 Pro 5G Series

Realme 13 Pro 5G Series Price

कीमत की बात करें तो रियलमी 13 प्रो+ 5जी फोन की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है। इसके 12जीबी रैम वाले 256जीबी वेरिएंट का रेट 34,999 रुपये व 512जीबी वेरिएंट का प्राइस 36999 रुपये है। इस रियलमी स्मार्टफोन को Monet Gold और Emerald Green कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Realme 13 Pro+ को मोनेट गोल्ड और एमराल्ड ग्रीन कलर्स में लाया गया है।

इसके 8GB+256GB मॉडल के दाम 32,999 रुपये हैं। 12GB+256GB मॉडल 34,999 रुपये में तथा 12GB+512GB मॉडल 36,999 रुपये में लॉन्‍च हुआ है। फोन की सेल 6 अगस्त से शुरू होगी तथा कंपनी की ओर से 3,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जाएगा।

Realme 13 Pro 5G Series Pros & Cons

Pros

  • बैटरी पावर
  • डिस्प्ले
  • प्रोसेसर

Cons

  • कैमरा क्वॉलिटी
  • कीमत

Realme 13 Pro 5G Series Review in Hindi

रिविव की बात करें तो इस सीरीज के दोनों फोन अच्छे हैं। हालांकि, बैटरी और कैमरा में थोड़ा अंतर जरुर है लेकिन कुल मिलाकर फोन काफी बढ़िया है। लेकिन प्राइस को लेकर यह फोन थोड़ा खर्चीला लगता है। इसे थोड़ा कम प्राइस में मार्केट में लाया जा सकता था। अगर आप कुछ महीने का इंतजार कर सकते हैं तो कर लीजिए। फिलहाल के लिए फोन खरीदना समझदारी नहीं मानी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Realme Narzo N61 Review in Hindi, Features, Price

Review Overview
Good 7.5
Performance 7.5 out of 10
Design 8 out of 10
Camera 7 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
1 Review