Realme GT 6T 5G Review in Hindi: रियलमी ने Realme GT 6T को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यूजर्स को लंबे समय से इसका इंतजार था। लेकिन फाइनली अब जाकर कंपनी ने इस गेमिंग फोन को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये रखी गई है। इस फोन की सबसे खास बात इसका Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट है जो गेमिंग को ध्यान में रख कर दिया गया है।
बता दें कि Realme GT 6T, Realme GT Neo 6 SE का ही रीब्रांडेड मॉडल है, जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। एंटुटु पर इस फोन को 1.5 मिलियन से ज्यादा का स्कोर मिला है जिससे पता चलता है कि डिवाइस कितना पावरफुल है। आइए विस्तार से Realme GT 6T 5G Review in Hindi के साथ साथ इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं….
Realme GT 6T 5G की डिजाइन
फोन नैमो मिरर डिजाइन में आता है। इसमें ब्राइट कॉन्ट्रॉस्ट और मैट मेटल टेक्सचर डिजाइन दी गई है। फोन ड्यूल टेक्स्चर डिजाइन में फोन ड्यूल कैमरा कटआउट और ड्यूल फ्लैश लाइट सपोर्ट के साथ आता है। नीचे की तरफ से सिम ट्रे, टाइप सी चार्जिंग और स्पीकर का ऑप्शन दिया गया है। राइट साइज पावर बटन और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं, जबकि टॉप में कुछ सेंसर और एआर ब्लास्टर दिया गया है। फोन के एज कर्व्ड डिजाइन में आता है। ऐसे में डिजाइन के मामले में यह फोन (Realme GT 6T 5G Review in Hindi) काफी बढ़िया है।
Realme GT 6T 5G का परफॉर्मेंस
Realme GT 6T 5G के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.78 इंच के 1.5K LTPO 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह 6,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जो कि ऐसा करने वाला दुनिया का पहला फोन है। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।
इसके अलावा फोन में 12GB LPDDR5x RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। परफॉर्मेंस में यह फोन (Realme GT 6T 5G Review in Hindi) काफी तगड़ा काम दे देता है।
ये भी पढ़ें: Realme 12x 5g Review in Hindi, Features, Price
Realme GT 6T 5G के फीचर्स
रियलमी का GT 6T Realme UI 5.0 पर चलता है, जो लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। Realme इस डिवाइस के साथ 3 साल के एंड्रॉयड अपडेट और एक अडिशनल साल के लिए सिक्योरिट अपडेट का वादा कर रहा है। फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में फ्रंट पर 32MP Sony IMX615 सेंसर है।
वहीं, पावर के लिए इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। ऐसे में Realme GT 6T 5G Review in Hindi में कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप नॉर्मल है जो बाकी फोन में भी मिल जाता है।
फोन | फीचर्स |
डिस्प्ले | 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 |
कैमरा | 50MP+8MP, 32MP |
बैटरी | 5,500mAh, 120W |
Realme GT 6T 5G की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो फोन के 8 RAM और 128 GB मॉडल का प्राइस 24,999 रुपये है। वहीं, 8 RAM+256 GB वाले मॉडल का प्राइस 26,999 रुपये है। फोन के 12GB RAM और 256GB वाले मॉडल का प्राइस 29,999 रुपये है। टॉप मॉडल के प्राइस की बात करें तो 12GB RAM और 512GB स्टोरेज में इसकी कीमत 33,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो फोन की बिक्री 29 मई दोपहर 12 बजे से कंपनी की साइट और Amazon पर शुरू हो जाएगी। ICICI, HDFC और SBI बैंक कार्ड से पेमेंट पर 4 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। पूरा फोन एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 2 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा।
Mastering the performance, sound and now price as well.
The #realmeGT6T will be available starting from ₹24,999 and #realmeBudsAir6 starting from ₹2,999
Get ready to shop.
First sale on 29th May, 12 Noon. pic.twitter.com/Kvc8RpKrA4
— realme (@realmeIndia) May 22, 2024
Realme GT 6T 5G Review in Hindi
मेरे हिसाब से यह फोन (Realme GT 6T 5G) कैमरा और बैटरी के मामले में नॉर्मल है लेकिन प्रोसेसर, डिजाइन तथा परफार्मेंस में काफी बढ़िया है। आपकी भी यह प्राथमिकताएं हैं तो आप इस फोन को आंख बंद करके ले सकते हैं। हालांकि, कीमत थोड़ी कम रखी जा सकती थी। आप कुछ महीनें का इंतजार कर सकते हैं जहां इसकी कीमत गिरने पर इसे आप ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Vivo T3x 5G Review in Hindi, Design, Performance, Features
कविता और शायरी के लिए आप हमारे दूसरे वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं। Click here – Poems wala