Royal Enfield Guerrilla 450 Review in Hindi: रॉयल एनफील्ड ने अपने नए रोडस्टर को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस मचअवेटेड बाइक का नाम Royal Enfield Guerrilla 450 है जिसे पेश कर दिया गया है। काफी लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा था। ऐसे अफवाहें थी कि ये बाइक अगले साल मार्केट में लॉन्च की जाएगी। लेकिन कंपनी ने इसी साल इस बाइक को मार्केट में उतार दिया है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने गुरिल्ला 450 में भी वहीं इंजन का इस्तेमाल किया है, जो उसने अपनी हिमालयन 450 बाइक में भी इस्तेमाल किया है। आइए जानते हैं Royal Enfield Guerrilla 450 Review तथा इसके कीमत और फीचर्स…
Royal Enfield Guerrilla 450 Design
Guerrilla 450 Review दिखने में एक मस्कुलर और छोटी बाइक है जिसका कुल वजन 185 किलोग्राम है। इस मोटरसाइकिल में सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। रॉयल एनफील्ड के अनुसार, गुरिल्ला (Royal Enfield Guerrilla 450 Review in Hindi) एक बहुमुखी मोटरसाइकिल है जो धीमी स्टॉप-स्टार्ट ट्रैफिक से निपटने, घुमावदार सड़कों पर आसानी से चलाने या हाईवे पर क्रूज मोड पर दौड़ाने के लिए बनाई गई है। गुरिल्ला हिमालयन 450 की तरह स्टील ट्विन स्पार ट्यूबलर फ्रेम पर आधारित है।
Guerrilla 450 vs Himalayan 450
सीट की बात करें तो बाइक में सिंगल सीट यूनिट मिलती है, जबकि हिमालयन में ये स्प्लिट है। बाइक में छोटा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है। ये गूगल मैप्स से कनेक्टेड है। ये कंपनी की स्ट्रीट नेकेड बाइक के तौर पर पेश किया है। कंपनी इसे रियल रोडस्टर बता रही है। इस बाइक (Royal Enfield Guerrilla 450 Review in Hindi) का डिजाइन काफी कूल और अलग है। रॉयल एनफील्ड ने बेहतर लो-एंड टॉर्क देने के लिए इंजन को फिर से तैयार किया है। साथ ही इसमें राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी गई है। इंडियन मार्केट में इस बाइक का सीधा मुकाबला Triumph Speed 400 और Hero Mavrick 440 जैसी बाइक से होने वाला है।
Royal Enfield Guerrilla 450 Performance
नई गुरिल्ला 450 (Royal Enfield Guerrilla 450 Review in Hindi) में 452 CC का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर शेर्पा इंजन है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 39.4 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम का आउटपुट देता है। इसे असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। रोडस्टर में दो राइड मोड – परफॉर्मेंस और इको मिलता है। वही इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 169 mm है। यह बाइक 29.5 kmpl का माइलेज देती है वही इस बाइक की टॉप स्पीड के बारे में अभी तक हमें कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
Royal Enfield Guerrilla 450 Price
Royal Enfield Guerrilla की कीमत की बात करें तो यह बाइक (Royal Enfield Guerrilla 450 Review in Hindi) कुल तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च की गई है जिसमें से इसका लो वेरिएंट 2.39 लाख रूपये की कीमत में आता है। वहीं इसका मिडिल वेरिएंट 2.49 लाख रूपये की कीमत और आखिरी टॉप वैरियंट की कीमत 2.56 लाख रूपये हैं। इस बाइक की बिक्री 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी। फिलहाल बाइक लवर्स इसकी बुकिंग कर सकते है।
Royal Enfield Guerrilla 450 Review in Hindi
अगर इस बाइक के रिविव की बात करें तो Guerrilla 450 और Himalayan 450 दोनों ही बेहतरीन बाइक हैं। दोनों ही बाइक में समान इंजन क्षमता लगाया गया है। हालांकि, डिजाइन में थोड़ा बहुत बदलाव जरुर है। अगर आप इस बाइक को लेने की सोच रहे हैं तो आप इस बाइक को ले सकते हें। हालांकि, हम आपको एक सलाह जरुर देंगे कि आप दोनों बाइकों का पहले टेस्ट राइड लें और देखें कि आप किसके साथ अधिक सहज महसूस करते हैं।
Read More: Indian Movies That Got Banned In Foreign Countries