Royal Enfield Scram 440 launched in India: रॉयल एनफील्ड ने अपने पोर्टफोलियो को और भी मजबूत कर लिया है। उसने एक और धांसू बाइक लॉन्च कर दिया है। दरअसल, रॉयल एनफील्ड ने Royal Enfield Scram 440 को भारत में 2.08 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। यह Scram 411 की तुलना में सिर्फ 1,300 रुपये अधिक महंगा है। अधिक महंगे फोर्स ट्रिम की कीमत 2.15 लाख रुपये है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं)। स्क्रैम 440 की स्टाइलिंग काफी हद तक स्क्रैम 411 जैसी ही है। रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 का मुकाबला ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X और येज़्दी स्क्रैम्बलर से होगा।
Royal Enfield Scram 440 Engine power
इंजन क्षमता की बात करें तो रॉयल एनफिल्ड के इस बाइक में नया 443cc, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जो 6,250rpm पर 25.4bhp और 4,000rpm पर 34Nm का पीक टॉर्क देता है। इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके गियर इसे और अधिक सक्षम टूरिंग बाइक बनाते हैं। ट्रेल वेरिएंट में ट्यूब-टाइप टायर के साथ पारंपरिक 19/17-इंच स्पोक व्हील हैं। दूसरी ओर, टॉप-स्पेक फोर्स वेरिएंट में ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील हैं।

Royal Enfield Scram 440 Look and Design
सस्पेंशन ड्यूटी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और मोनोशॉक द्वारा संभाली जाती है जबकि ब्रेकिंग दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क द्वारा संभाली जाती है। इसमें गोल हेडलाइट है जिसके चारों ओर छोटा काउल है, बड़ा फ्यूल टैंक है और पतला टेल सेक्शन है। रॉयल एनफील्ड ने नए रंग भी पेश किए हैं- फोर्स टील, फोर्स ग्रे, फोर्स ब्लू, ट्रेल ग्रीन और ट्रेल ब्लू।
Royal Enfield Scram 440 Features & Price
फीचर्स की बात करें तो बाइक में एलईडी हेडलाइट, स्विचेबल डुअल-चैनल ABS और बेहतर स्टॉपिंग पावर के लिए संशोधित फ्रंट ब्रेक दिया गया है। इसको देखते हुए इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 का मुकाबला ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400X और येज़्दी स्क्रैम्बलर से होगा। कीमत की बात करें तो Royal Enfield Scram 440 को भारत में 2.08 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़ें: Tata Curvv ICE Review in Hindi, Features, Price
ये भी पढ़ें: Kia Syros 2024 Review in Hindi, Features, Price in India