Ruslaan Movie Review in Hindi: आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म ‘रुसलान’ (Ruslaan) 26 अप्रैल यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आयुष शर्मा जोकि सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई है, उन्होंने बॉलीवुड में लवयात्री फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद आखिरी बार वो अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में नजर आएं थे। अब एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
कैसी है आयुष शर्मा की रुस्लान
फिल्म मेकर करण ललित बुटानी ने दमदार काम किया है। स्टार कास्ट और एक्शन सीन्स के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए। खासकर फिल्म का दूसरा पार्ट इतना अच्छा था कि मेकर दर्शकों को सीट से बांधे रखने में सफल हुए। ‘रुस्लान’ के कुछ सीन आपको हैरान कर देंगे। इंटरवल से पहले का सीन और क्लाइमेक्स बहुत ही शानदार, धमाकेदार और दमदार है। फिल्म (Ruslaan Movie Review in Hindi) इस चीज में आपको निराश नहीं करने वाली है।
ये भी पढ़ें: Crakk Hindi Film | Movie Updates, Ratings and Reviews
फिल्म रुस्लान की कहानी
फिल्म ‘रुस्लान‘ एक एक्शन ड्रामा है जो रुस्लान (आयुष शर्मा) नामक एक युवा लड़के की कहानी है, जो अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए निकलता है। रुस्लान एक पुलिस अधिकारी बन जाता है और अपराधियों को पकड़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डालता है। इस रास्ते में उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और उसे अपनी असली पहचान और अपने अतीत के रहस्यों का सामना करना पड़ता है।
रुस्लान में आयुष की एक्टिंग
आयुष शर्मा की फिल्म रूसलान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। उन्होनें रुसलान के रूप में बेहतरीन अभिनय किया है। उनके अभिनय ने किरदार में गहराई और प्रामाणिकता ला दी है, जिससे रुसलान एक अच्छी मूवी उभरकर सामने आ रही है। आयुष शर्मा को इस फिल्म में अपना हर हुनर दिखाने का पूरा मौका मिला है।इसमें कोई दोराय नहीं है कि वह एक्शन सीन्स में बहुत खूब लगे हैं। लेकिन इमोशनल सीन्स में उनके अंदर विश्वास की कमी पर्दे पर झलकने लगती है।
वह ‘रुसलान’ के दिल के भीतर चल रहे संघर्ष की गहराई को पर्दे पर बयान नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा जगपति बाबू, सुश्री श्रेया मिश्रा, विद्या मालवडे और सुनील शेट्टी के सपोर्ट रोल भी इस फिल्म को ऊंचा उठाने का काम किया है।
अन्य किरदारों की एक्टिंग
डेब्यू एक्ट्रेस सुश्री श्रेया मिश्रा ने रुसलान की गर्लफ्रेंड वाणी का रोल प्ले किया है। फिल्म में उनके हिस्से भी कुछ अच्छे एक्शन सीन्स आए हैं। जगपति बाबू ने एक नेक पुलिस अधिकारी के रूप में बढ़िया काम किया है। वह एक आतंकवादी के अनाथ बेटे के लिए एक प्यार करने वाले पिता भी हैं। फिल्म देखते हुए यह एहसास होता है कि कहानी में दृढ़ विश्वास की कमी है। किरदारों को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता था।
Ruslaan Movie Review in Hindi
फिल्म की सबसे बड़ी कमी यह है कि इसमें गहराई नहीं है। फिल्म का पूरा एक्टिंग डिपार्टमेंट बहुत कमजोर है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक इतना लाउड रखा है कि दो घंटे की फिल्म भी शोर मचाती लगती है। हॉलीवुड के कई सीन्स को कॉपी किया गया है। फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बाद विशाल मिश्रा ने बतौर संगीतकार यहां भी निराश ही किया है।
ये भी पढ़ें: The Family Star Movie Review in Hindi, Ratings, Story, Acting
[…] ये भी पढ़ें: Ruslaan Movie Review in Hindi, Story, Acting, Ratings […]