Samsung Galaxy Z Fold 6 Review in Hindi, Features, Price

Samsung Galaxy Z Fold 6 smartphone has been launched in the Indian market on Wednesday. Let's know in detail about its features, price, design and performance with a detailed review.

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 6 Min Read
6 Min Read
Samsung Galaxy Z Fold 6Review
8.8 Very Good
Review Overview

Samsung Galaxy Z Fold 6 Review in Hindi: स्मार्टफोन बुधवार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। बुक और क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन की घोषणा Galaxy Unpacked इवेंट में की गई, जहां कंपनी ने अपने लेटेस्ट जेन TWS ईयरबड्स और Galaxy Watches को भी लॉन्च किया। कंपनी के अनुसार यह फोन फोल्डेबल्स Galaxy AI फीचर्स के साथ-साथ Google के सर्कल टू सर्च फीचर और Gemini AI चैटबॉट के सपोर्ट के साथ आता है। फोन के लॉन्च के बाद Samsung Galaxy Z Fold 6 Review भी सामने आ रहे हैं। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स और कीमत के साथ-साथ इसके डिजाइन, परफार्मेंस की भी बात करते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Design

डिजाइन की बात करें तो गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 स्मार्टफोन की डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है। फोन की आपको हल्के बेजेल्स देखने को मिलेंगे। साथ ही फोन पहले से लाइटवेट हो गया है। इसका वजन करीब 230 ग्राम है, जो पहले तक 245 ग्राम हुआ करता था। Samsung Galaxy Z Fold 6 में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3 और NFC है। फोन को IP48 की रेटिंग मिली है और इसका कुल वजन 239 ग्राम है। सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर तथा साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

- Advertisement -

Samsung Galaxy Z Fold 6 Features

Samsung Galaxy Z Fold 6 में 6.3 इंच की HD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें 7.6 इंच की QXGA+ डायनेमिक एमोलेड 2X इनफिनिटि फ्लेक्स डिस्प्ले भी है। इस फोन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट मिलता है जिससे इसका अनुभव काफी सुखद होता है। इसमें 4400mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग है। इसमें वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावर शेयर भी है।

- Advertisement -
Samsung Galaxy Z Fold 6 Review in Hindi
Samsung Galaxy Z Fold 6

Samsung Galaxy Z Fold 6 Performance

प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 3.3गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। Galaxy Z Fold 6 में Android 14 पर बेस्ड Samsung One UI 6.1.1 स्किन पर फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो One UI 6.1.1 के साथ मिलकर काम करता है। यह प्रोसेसर AI तकनीक से लैस है जो ओवरआल परफॉर्मेंस को इम्प्रूव करने के साथ ही ग्राफिक्स भी बेहतर बनाता है। वहीं फोन में अप्रगेडेड वैपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Review in Hindi
Samsung Galaxy Z Fold 6

Samsung Galaxy Z Fold 6 Camera

Galaxy Z Fold 6 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ दिया गया है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला है और तीसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। अंदर की डिस्प्ले में सेल्फी के लिए 4 मेगापिक्सल का कैमरा है।

- Advertisement -

Samsung Galaxy Z Fold 6 Price

Galaxy Z Fold 6 की बात करें तो इसे भी तीन स्टोरेज ऑप्शन में लाया जा रहा है। इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 164,999 रुपये, 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 176,999 रुपये और 12GB रैम+ 1TB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 200,999 रुपये तय की गई है। Samsung Galaxy Z Fold 6 की बिक्री नेवी, पिंक और सिल्वर शैडो में उपलब्ध है। इन दोनों फोन के लिए प्री-ऑर्डर लेना कंपनी ने शुरू कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, इन दोनों फोन की ब्रिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी।

Samsung Galaxy Z Fold 6 Review in Hindi
Samsung Galaxy Z Fold 6

Samsung Galaxy Z Fold 6 Detailed Review in Hindi

Galaxy Z Fold 6 Review की बात करें तो इसके डिजाइन में बदलाव किया गया है। फोन को हल्का और कम बेजल्स बनाए गए हैं। इसके प्रोसेसर को और तगड़ा बनाया गया है। इसे कई एआई फीचर्स के साथ जोड़ा भी गया है। कैमरा की बात करें तो कैमरा क्वॉलिटी देता है। हालांकि, कीमत काफी ज्यादा है। अगर आपका बजट काफी ज्यादा है और और सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन का इंतजार कर रहे थे तो आप इसको खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आप एक सस्ते 5जी फोन चाहते हैं तो आपके लिए दूसरा विकल्प हो सकता है।


ये भी पढ़ें: 

Samsung Galaxy C55 Review in Hindi, Features, Price

Nubia Flip 5G Review in Hindi, Features and Price

Vivo T3 Lite 5G Review in Hindi, Features, Price

vivo v30e 5g launch confirmed, See Features

vivo v30e 5g launch confirmed, See Features


 

Review Overview
Very Good 8.8
Design 8.5 out of 10
Performance 9 out of 10
Quality 9 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
2 Reviews