Tecno Camon 30s Pro Review in Hindi, Features, Price, Details

Tecno has launched CAMON 30S Pro for its customers. It has also been listed on its official website. Let's know its review along with its features and price

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 5 Min Read
5 Min Read
CAMON 30S ProReview
7.7 Good
Review Overview

Tecno Camon 30s Pro Review in Hindi: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने अपने ग्राहकों के लिए CAMON 30S Pro लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट भी कर दिया है। हालांकि, कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बाकी कई फीचर्स का खुलासा हो गया है। इस फोन में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसकी डिजाइन और लुक्स भी काफी अच्छे दिखाई दे रहे हैं। आइए विस्तार से इस फोन के रिविव के साथ साथ फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं….

Tecno Camon 30s Pro Design

इस स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो डिस्प्ले पर पतले बेजल दिए जा रहे है। साथ ही इसमें आपको एक्वाटच तकनीक दी जा रही है जिससे इस फोन को गीले हाथों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के लुक की बात की जाए तो ये देखने में काफी स्लिम है। इस फोन के रियर में आपको सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है।

- Advertisement -
Tecno Camon 30s Pro Review in Hindi
Tecno Camon 30s Pro

Tecno Camon 30s Pro में 6.78 इंच का FHD+ Dual-Curved Infinite View एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट,1080×2436 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 1.07 बिलियन कलर और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिलता है।

Tecno Camon 30s Pro Performance

परफार्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Helio G100 SOC प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। इस चिपसेट के साथ यह फोन पहली बार लॉन्च किया गया है। वहीं, ओएस के मामले में यह Android 14 पर काम करेगा। Tecno Camon 30s Pro में ब्रांड ने 256GB तक इंटरनल स्टोरेज प्रदान किया है। इसके साथ 8GB रैम + 8GB एक्सटेंटेड रैम का सपोर्ट है। जिसकी मदद से फोन में 16जीबी तक का पावर मिलता है।

- Advertisement -
Tecno Camon 30s Pro Review in Hindi
Tecno Camon 30s Pro

Tecno Camon 30s Pro Camera Setup

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन 50MP रियर और OIS+2MP डेप्थ+ लाइट सेंसर के साथ लाया गया है। फोन डुअल फ्लैश, 50MP फ्रंट कैमरा और फ्रंट डुअल फ्लैश के साथ आता है। वहीं, पावर के लिए इस फोन Tecno Camon 30S Pro को 5000mAh बैटरी और 45W Super Charge चार्जिंग फैसिलिटी के साथ लाया गया है। बता दें, Camon 30 फैमिली लेटेस्ट फोन 2G,3G और 4G नेटवर्क पर काम करता है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि न्यूली लॉन्च फोन को डुअल स्पीकर और Atmos के साथ लाया गया है।

Tecno Camon 30s Pro Price

कीमत की बात करें तो अभी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसमें Interstellar Grey, Pearl Gold, और Shim Silver Green कलर्स का ऑप्शन मिल जाता है। टेक्नो ने इसे अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है लेकिन प्राइसिंग डिटेल नहीं दिए हैं। फोन की उपलब्धता के बारे में भी कोई जानकारी यहां नहीं दी गई है।

- Advertisement -
Tecno Camon 30s Pro Review in Hindi
Tecno Camon 30s Pro

Tecno Camon 30s Pro Pros & Cons

Pros

  • कलर विकल्प
  • प्रोसेसर

Cons

  • पुरानी डिजाइन
  • कैमरा क्वॉलिटी

Tecno Camon 30s Pro Review in Hindi

फोन के रिविव की बात करें तो यह फोन काफी स्लिम है, कम बेजल्स हैं तो दिखने में काफी अच्छा है। बिल्ड क्वॉलिटी भी इस फोन की काफी सही है। फीचर्स अच्छे हैं लेकिन कीमत को लेकर अभी तक पुष्टी नहीं हुई है। ऐसे में कीमत का खुलासा होने के बाद फीचर्स का अंदाजा सही से लगाया जा सकता है। फीचर्स के हिसाब से इसकी प्राइस 20,000 रुपये के आसपास होनी चाहिए। अगर इससे ज्यादा होगी तो यह फोन मार्केट में धोखा खा सकती है।

ये भी पढ़ें: Poco F6 Review in Hindi, Features, Price, Ratings

Review Overview
Good 7.7
Performance 7.5 out of 10
Design 8 out of 10
Looks 7.5 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
Leave a review