JioHotstar Launched: वायकॉम18 का जियो सिनेमा और स्टार इंडिया का डिज्नी+हॉटस्टार आज से JioHotstar बन चुका है। वायकॉम18 और स्टार इंडिया के सफल मर्जर के बाद 14 फरवरी, 2025 से दोनों कंपनियों का नया जॉइंट वेंचर लाइव हो गया है। गौरतलब है कि डिज़्नी, रिलायंस, वायकॉम18 का मर्जर पिछले साल नवंबर में हुआ था। अभी तक सभी यूजर्स इसकी घोषणा का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार डिज़्नी स्टार ने जियो सिनेमा और डिज़्नी+ हॉटस्टार के मर्जर को टीज कर दिया है।
‘एक नए युग की शुरुआत’
Disney Star ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक टीजर क्लिप शेयर किया है, जिसमें ‘A new era begins’ यानी ‘एक नए युग की शुरुआत’ लिखा गया है। इस पोस्ट में एक स्टार इमोजी के साथ कैप्शन लिखा गया है कि ‘When two worlds come together, the extraordinary takes shape’। कंपनी का मानना है कि JioHotstar एक नई और बेहतर स्ट्रीमिंग सर्विस है, जो अपने कस्टमर्स के लिए खास सुविधाएं लेकर आएगी।
फ्री में एंटरटेनमेंट का कंटेट
अब यूजर्स फ्री में एंटरटेनमेंट का कंटेट इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। इसके साथ ही JioHotstar पर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग और बीसीसीआई, आईसीसी और राज्य संघों के कार्यक्रमों के साथ अन्य क्रिक्रेट प्रतियोगिताएं, प्रीमियर लीग, विंबलडन समेत अन्य खेल आयोजन प्रो कबड्डी और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) जैसी घरेलू प्रतियोगिताओं का भी प्रसारण किया जाएगा।
ग्लोबल कंटेंट की होगी भरमार
मालूम हो कि Disney पर पहले से ही ग्लोबल कंटेंट की भरमार थी। लोगों के पास बहुत से ऑप्शन थे जो अब JioHotstar के मर्जर के बाद भी उपलब्ध होगा। डिजनी के पास Marvel, Star Wars, Pixar और National Geographic के साथ-साथ Warner Bros, HBO, Max Originals और Colors TV के प्रोग्राम शामिल हैं।

गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर में डिजनी प्लस हॉटस्टार का नाम अपडेट कर दिया गया है, अब ये ऐप आपको JioHotstar नाम से दिखाई देगा। एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि जो लोग जियो सिनेमा ऐप चला रहे थे अब उन लोगों को भी जियो हॉटस्टार ऐप पर री-डायरेक्ट कर दिया जाएगा।
नए सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम
कंपनी अपने सब्सक्रिप्शन मॉडल को नया रूप देने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म के जरिए बताया कि यूजर 100 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और 30,000 घंटे से ज्यादा के कंटेंट को देख सकते हैं। इसमें HD और SD चैनल्स को शामिल किया गया है। अब देखना है कि JioHotstar आने से नेटफ्लिक्स और अमेजन के बिजनेस पर क्या असर होगा।
ये भी पढ़ें: Jio Bharat J1 4G Review in Hindi, Features, Price