Vivo Y200i 5G Review in Hindi, Features, Price

Vivo has launched the Vivo Y200i 5G smartphone under the Y series in its domestic market. Let's see the review of this phone.

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 4 Min Read
4 Min Read
Vivo Y200i 5G
7.8 Good
Review Overview

Vivo Y200i 5G Review in Hindi: चाइनीज ब्रांड Vivo ने अपने घरेलु बाजार में Y सीरीज के तहत एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम Vivo Y200i 5G  है जो पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुई Y100i सीरीज का सक्सेसर फोन है। इसमें नया डिजाइन और कई अपग्रेड फीचर्स मिलते हैं। हालांकि, फोन के भारत में लॉन्च होने को लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्द ही ग्लोबल और भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं जिसे Vivo Y200i 5G Review में हम देखने वाले हैं। अगर आप एक धाकड़ फोन की तलाश में है तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है।

Vivo Y200i 5G का डिजाइन और लुक

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच की एलसीडी डिस्प्ले FHD+ रेजॉल्यूशन और 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स की है। इसमें पंच होल डिजाइन दिया गया है। बैक पैनल में डुअल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो इसे डिजाइन में बेहतर बनाता है। Y200i 5G में प्रोसेसर की बात करें तो Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। जिसे 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

- Advertisement -

इसमें 12जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। यह फोन Android 14 आधारित OriginOS 4 पर काम करेगा। कुल मिलाकर वीवो की इस फोन (Vivo Y200i 5G Review in Hindi) की डिजाइन और लुक शानदार है।

PhoneVivo Y200i 5G Review in Hindi
Display6.72’ LCD, FHD+
ProcessorSnapdragon 4 Gen 2
CameraMain- 50 MP, Selfie- 8 MP
Battery6000 mAh

ये भी पढ़ें: vivo v30e 5g launch confirmed, See Features

- Advertisement -

Vivo Y200i 5G के फीचर्स

कैमरा सेटअप की बात करें तो डुअल कैमरा दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो का है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोन फ्लैट फ्रेम के साथ आ रहा है। इसे पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 6000mAh की एक बड़ी बैटरी दी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

पानी और धूल से सुरक्षा के लिए इस फोन को IP64 रेटिंग मिले हैं। इसके अलावा यह फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस होगा। ऐसे में वीवो (Vivo Y200i 5G Review in Hindi) की इस फोन का कैमरा शानदार है। उसके अलावा इसकी बैटरी बैकअप भी अच्छी है।

- Advertisement -

Vivo Y200i 5G की कीमत

कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 8GB + 128GB के लिए CNY 1,599 (~$225) से शुरू होती है। 12GB + 256GB के लिए CNY 1,799 (~$253) निर्धारित की गई है और वहीं 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 1,999 (~$281) में लिया जा सकता है। लेटेस्ट फोन ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। इसके लिए आज यानी 20 अप्रैल से प्री-ऑर्डर और 27 अप्रैल से इसके लिए सेल शुरू होने वाली है।

Vivo Y200i 5G Review in Hindi, Features, Price
Vivo Y200i 5G

Vivo Y200i 5G Review in Hindi

कुल मिलाकर अगर फोन (Vivo Y200i 5G Review in Hindi) डिजाइन और लुक के मामले में शानदार है। कैमरा तथा बैटरी बैकअप भी अच्छा है। हालांकि, भारत में इसकी कीमत को लेकर अभी कुछ तय नहीं है। ऐसे में आपको भारत के वेरिएंट का इतंजार करना होगा।

Read More: Vivo T3x 5G Review in Hindi, Design, Performance, Features

Review Overview
Good 7.8
Design 7.5 out of 10
Performance 8.0 out of 10
Build Quality 7.8 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
2 Reviews