Whatsapp Transcript Feature: भारतीय यूजर्स के लिए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने Voice Transcript नाम से एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। इस फीचर की घोषणा पिछले साल नवंबर में की गई थी और अब इसे रोलआउट किया जा रहा है। अगर आप कहीं शोर-शराबे में हैं या फिर ऐसी जगह है, जहां वॉइस मैसेज प्ले नहीं कर सकते हैं। Whatsapp Transcript Feature काम आएगा। यूजर्स को सिंगल टैप करते ही मैसेज में कही गई बात टेक्स्ट की तरह दिखाई जाएगी और वे उसे पढ़ सकेंगे। वॉट्सऐप का कहना है कि ये कन्वर्सेशन करने का बेहतरी तरीका उपलब्ध करवाएगा।
Whatsapp Transcript Feature क्या है?
दरअसल, Whatsapp Transcript Feature की मदद से यूजर्स वॉयस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में कंवर्ट करके पढ़ भी सकेंगे। WhatsApp के इस फीचर का ऐलान नवंबर 2024 में हुआ था और अब यह भारत Android यूजर्स के लिए लाइव हो गया है और जल्द ही iOS यूजर्स के लिए जारी होगा। गौरतलब है कि इस ट्रांसक्रिप्ट फीचर के लैंग्वेज ऑप्शन में हिंदी भाषा को लिस्ट नहीं किया गया है, लेकिन यह हिंदी में मिले वॉइस नोट की टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट उपलब्ध करवा रहा है। आधिकारिक तौर पर इसमें इंग्लिश, स्पैनिश, पुर्तगाली और रूसी भाषा का सपोर्ट दिया गया है।
ऑन-डिवाइस जनरेट होती है यह ट्रांसक्रिप्ट
WhatsApp का कहना है कि यह फीचर यूजर्स को अपनी बातचीत जारी रखने की सुविधा देता है, भले ही वो कहीं भी हो और कुछ भी कर रहे हो। यह ट्रांसक्रिप्ट पूरी तरह ऑन-डिवाइस जनरेट होती है और यहां तक कि WhatsApp के पास भी ऑडियो और टेक्स्ट की एक्सेस नहीं है। इसे वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट ऑप्शन में जाकर इनेबल या डिसेबल किया जा सकता है। WhatsApp ने इस मैसेज को बाई डिफॉल्ट डिसेबल रखा है। इसका मतलब है कि यूजर्स को इसे इनेबल करना होगा।
कैसे करें Whatsapp Transcript Feature को इनेबल?
- इसे इनेबल करने के लिए सबसे पहले WhatsApp सेटिंग में जाएं.
- इसके बाद चैट्स पर क्लिक करें.
- इसके बाद वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट पर टैप कर इसे इनेबल कर लें.
- इसके बाद आपको लिस्टेड ऑप्शन में जाकर अपनी भाषा को चुनना होगा.
- अंत में सेट अप नाउ और वेट फॉर वाई-फाई का ऑप्शन आएगा.
- इस तरह इसे सेटअप किया जा सकता है.

यूजर्स एक्पीरियंस होगा बेहतर
बता दें कि Voice Message Transcription की मदद से यूजर्स एक्सपीरियंस बेहतर होगा। अक्सर कई जगह पर वॉयस मैसेज को सुनना आसान नहीं होता है, तो आप बिना किसी को डिस्टर्ब किए वॉयस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में पढ़ सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर को WhatsApp पर वॉयस संदेशों को और भी आसान और उपयोगकर्ता-friendly बनाने के लिए पेश किया है।
ये भी पढ़ें: JioHotstar Launched: Hotstar ने मिलाया Jio से हाथ, ऐप मर्ज होते ही लॉन्च हुआ JioHotstar