POCO X6 Neo 5G Ratings and Review in Hindi : सस्ते दामों में शानदार फीचर फोन के लिए जानी जाने वाली कंपनी पोको ने आज एक और धमाका किया है। दरअसल, पोको ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन POCO X6 Neo 5G को आज यानी 13 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 11 मार्च को पोको ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर जानकारी दी थी जिसमें कहा था कि POCO X6 Neo 5G मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च हो जाएगा।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने कम बेजल्स के साथ फोन को लॉन्च किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। 20 हजार रुपये तक के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह फोन (POCO X6 Neo 5G) काफी काम का हो सकता है।
POCO X6 Neo 5G की कीमत
रैम तथा मेमोरी की बात करें तो POCO X6 Neo 5G में दो मेमोरी वैरियंट में दिया गया है जिसमें 8GB रैम +128 जीबी और 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज शामिल है। कीमत की बात करें तो मोबाइल के 8GB रैम +128 जीबी की कीमत 15,999 रुपये है। जबकि 12जीबी रैम + 256 जीबी मॉडल 17,999 रुपये का है। ग्राहक इसे तीन कलर ऑप्शन के साथ इसे खरीद पाएंगे। Astral Black, Horizon Blue और Martian Orange जैसे तीन कलर के विकल्प शामिल है। फोन की अर्ली सेल आज शाम 7:00 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
POCO X6 Neo 5G Overview
फोन | POCO X6 Neo |
डिस्प्ले | 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट |
प्रोसेसर | डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट |
रैम तथा स्टोरेज | 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज |
कैमरा सेटअप | 108MP डुअल कैमरा 16MP का फ्रंट कैमरा |
बैटरी तथा चार्जर | 5,000एमएएच बैटरी, 33 वॉट |
POCO X6 Neo के फीचर्स
डिस्प्ले : सबसे पहले अगर डिस्पले की बात करें तो POCO X6 Neo 5G फोन में 6.67 इंच के FHD + एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन लगाया गया है। यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 93.3% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलेगा।
चिपसेट : प्रोसेसर की बात करें तो POCO X6 Neo 5G की इस 5G मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट लैश किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है, जिसकी मदद से यूजर्स को गेमिंग, वेब ब्राउजिंग, वीडियो प्ले, 5जी स्पीड जैसे कामों में अच्छा अनुभव मिलता है।
कैमरा सेटअप : फोटोग्रॉफी के लिए कैमरा सेटअप की बात करें इस हैडंसेट में डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलात है। POCO X6 Neo 5G के पिछले हिस्से में यानी रियर में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलता है।
बैटरी क्षमता : पावर क्षमता की बात करें तो इस बजट फोन में 5000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। साथ में बॉक्स में 33 वॉट फास्ट टाइप-सी चार्जर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो POCO X6 Neo 5Gस्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर लॉन्च किया गया है।
POCO X6 Neo 5G launched in India🇮🇳
-6.67” Full HD+ 120Hz OLED Display
-Dimensity 6080 Chipset
-108MP + 2MP Rear & 16MP Selfie Camera
-5000mAh with 33W Charging
-Android 13
-3.5mm Jack, IP54 rating
8GB+128GB at ₹15,999
8GB+256GB at ₹17,999#POCO #POCOX6Neo #POCOX6Series pic.twitter.com/axftfPhAT1
— Smartprix (@Smartprix) March 13, 2024
POCO X6 Neo 5G Review
Positive Points | Negative Points |
|
|
ये भी पढ़ें : Google’s Audiomojis Feature : गूगल ला रहा है Audiomojis फीचर