Yodha Movie Review : बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और अभिनेत्री राशि खन्ना (Rashi Khanna) जल्द ही अपनी अपकमिंग मूवी योद्धा (Yodha) में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म काफी दिनों से सुर्खियों में है। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ‘योद्धा’ का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और शशांक खेतान की मेंटर डिसिप्लिन फिल्म्स द्वारा किया गया है। इसके अलावा पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फिल्म योद्धा की स्टार कास्ट
सोशल मीडिया पर Yodha Movie को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ राशि खन्ना और दिशा पटानी (Disha Patani) नजर आने वाली हैं। जहां राशि सिद्धार्थ के साथ रोमांस करती नजर आएंगी तो दूसरी और दिशा एक एयर होस्टेस के किरदार में नजर आने वाली है। ट्रेलर और फर्स्ट लुक से इनसे दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीदें बढ़ गई हैं।
Yodha Cast
- Sidharth Malhotra
- Rashi Khanna
- Disha Patani
ये भी पढ़ें : Shaitaan Movie Review : पैसा बर्बाद या वसूल ?
Yodha मूवी की कहानी और नैरेशन
फिल्म की कहानी देशभक्ति से ओत प्रोत है। Yodha Movie के टीजर और ट्रेलर को देखकर कुछ हद तक पता चलता है कि इसकी कहानी कैसी रहने वाली है। फिल्म एक सैनिक की कहानी है जो अपने देश के लिए लड़ता है। एक एक्शन थ्रिलर की तरह, योद्धा एक आतंकवादी द्वारा विमान के अपहरण के बाद यात्रियों को बचाने की कोशिश करता है। हालांकि, विमान का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे सैनिकों और यात्रियों की स्थिति बहुत खराब हो जाती है।
मूवी | योद्धा (Yodha Movie Review) |
स्टार कास्ट | सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी, राशी खन्ना |
रिलीज डेट | 15 मार्च 2024 |
भाषा | हिंदी |
4 |
हाल ही में रिलीज हुआ Yodha मूवी सॉन्ग ‘तिरंगा’
हाल ही में Yodha Movie का एक गाना रिलीज हुआ है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने का नाम ‘तिरंगा’ बताया जा रहा है जो एक देशभक्ति गाना है। इस गाने में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के राष्ट्र के प्रति अटूट प्रेम और समर्पण को दर्शाता है। फैंस को भी उनका ये सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है। गौरतलब है कि यह इस फिल्म का तीसरा गाना है। इससे पहले भी इसके दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं।
For an action movie like #Yodha, it’s refreshing to see how it boasts of some romantic songs as well. In the times when good music is disappearing from the biggest of the movies, it’s so good to see the makers of #Yodha investing in melodies ❤️https://t.co/5Y6AcmRQaN… pic.twitter.com/HScCv6t2TO
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) March 7, 2024
फिल्म के गाने को किया जा रहा है काफी ज्यादा पसंद
तिरंगा गाने की बात करें तो गाने को बी प्राक ने अपनी आवाज दी है और इसे तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। इस गाने को लिखने का काम लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर शुक्ला ने किया है। शुक्ला इस तरह के गानों के लिए जाने जाते हैं। 24 फरवरी 2024 को Yodha Movie का पहला गाना ‘जिंदगी तेरे नाम की’ रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिला था।
Chandigarh University was transformed into a Crowd Packed Bollywood extravaganza as the dynamic duo from the upcoming movie #Yodha, @SidMalhotra and @RaashiKhanna, graced the #CU_campus with their presence.
From heart-pounding action sequences to soul-stirring dialogues, the… pic.twitter.com/7VYgddYh1R
— Chandigarh University (@Chandigarh_uni) March 7, 2024
योद्धा के प्रचार के लिए करण जौहर ने किया कुछ अलग
करण जौहर Yodha Movie के प्रचार के लिए कुछ अलग कर रहे हैं। हाल ही में ‘योद्धा’ की एक झलक टाइम्स स्क्वायर पर देखने को मिली। धर्मा प्रोडक्शंस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ‘योद्धा’ का छोटा सा वीडियो न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर देखने को मिला। इसके लिए भी करण जौहर ने काफी ज्यादा पैसे को लगाया है। इस फिल्म से उनको काफी ज्यादा कमाई की उम्मीद है।
BGMI X Yodha का कॉलेबोरेशन
गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए क्राफ्टन ने इस मूवी के साथ साझेदारी की है। क्राफ्टन के द्वारा पेश किए गए इस लेटेस्ट थीम में प्लेयर्स को मूवी बेस्ड थीम में गेम खेलने का मौका मिलेगा। इसके तहत प्लेयर्स योद्धा चैलेंज (Yodha Challenge) में पार्टिसिपेट कर पाएंगे और यहां उन्हें अच्छे रिवार्ड्स जीतने का मौका मिलेगा। यह कोलेब्रेशन 8 मार्च से 10 मार्च के बीच BGMI के वर्चुअल लैंडस्केप में योद्धा के सार को शोकेस करता है।
Yodha Movie का टीजर तथा ट्रेलर
फिल्म का टीजर 19 फरवरी 2024 को आया था, जो एक मिनट का है। उसके बाद मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी रिलीज किया जो दर्शकों को एक बेहतर अनुभव इस फिल्म के बारे में देता है। धमाकेदार ट्रेलर में सिद्धार्थ का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। Yodha Movie के बजट को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आयी है। जिस तरह से ट्रेलर में चीजें दिखाई गई है, इसका बजट थोड़ा बड़ा लगता है।
Yodha movie review
फिल्म में डायरेक्टर ने एक्शन पर अच्छा काम किया है लेकिन कहानी खास नहीं है। हाईजैक ड्रामा के लिए जिस तरह की इंटेंसिटी चाहिए होती है, वह मिसिंग है। पहला हाफ को जबरदस्ती खींचा गया है। फिल्म में वही आतंकवाद के नाम पर स्टीरियोटाइपीकल डायलॉग और सीन है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस बार अपनी क्षमताओं से आगे जाने की कोशिश की है। फिल्म का सबसे बड़ा मजबूत पक्ष है इसकी तीनों मुख्य अभिनेत्रियों को मिले अच्छे किरदार।
ये भी पढ़ें : Gauraiya Live Hindi Movie Review | Ratings, cast & Crews
[…] Yodha Movie Review : कहानी से लेकर… […]
[…] ये भी पढ़ें : Yodha Movie Review : कहानी से लेकर… […]