Motorola X50 Ultra Review in Hindi: Motorola ने अपने X-Series के तहत एक और धांसू फोन को लॉन्च किया है जिसका नाम Motorola X50 Ultra है। अगर आप मोटोरोला के फैन है तो आपके लिए ये लेख काफी काम आने वाला है। यह स्मार्टफोन 16GB RAM, 1TB Storage और Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, Dolby Atmos के साथ Dolby Head Tracking की ताकत से लैस है। यहां हमने Motorola X50 Ultra Review In Hindi में दिए हैं जिसे आप इस फोन को खरीदने से पहले देख सकते हैं। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, और रिविव देखते हैं।
Motorola X50 Ultra Look
सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो Motorola X50 Ultra Review in Hindi में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है जिसके साथ 2712 x 1220 पिक्सल का रिजॉल्यूशन सपोर्ट मिलता है। वहीं यह स्मार्टफोन 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 2500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसके साथ ही डिस्प्ले की सेफ्टी देने के लिए Corning Gorilla Glass Victus दिया गया है। यह स्मार्टफोन Type-C को सपोर्ट करता है।
Motorola X50 Ultra Design
इस स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर है, जो कि Dolby Atmos के साथ Dolby Head Tracking को सपोर्ट करता है। पीछे की तरफ तीन कैमरा का मॉड्यूल दिया गया है जिसमें कैमरा ट्रायंगल फॉम में है। इस फोन में (Motorola X50 Ultra Review in Hindi) आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है। इस फोन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 64MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाता है। वीडियो कॉलिंग तथा सेल्फी के लिए इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Vivo T3x 5G Review in Hindi, Design, Performance, Features
Motorola X50 Ultra Performance
चिपसेट की बात करें तो Motorola X50 Ultra Review in Hindi में Snapdragon 8s Gen 3 soC प्रोसेसर दिया गया है जो इस श्रेणी में लेटेस्ट है। यह काफी तगड़ा प्रोसेसर है जो हैवी लोड व गेमिंग वीडियो अच्छे से हैंडल करता है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। इस फोन में आपको 16GB तक RAM और 1TB तक के स्टोरेज का ऑप्शन दिया जाता है। बैटरी बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,500 एमएएच की बैटरी भी मिलती है। ये फोन 125W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है।
Motorola X50 Ultra Price
कीमत की बात करें तो फिलहाल Motorola X50 Ultra Review in Hindi के तीन वेरिएंट है जिसमें 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB शामिल है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 3999 (लगभग 46,202 रुपये) है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 4299 (लगभग 49,668 रुपये) और CNY 4699 (लगभग 54,290 रुपये) है। इस फोन को 3 कलर ऑप्शन- Forest Grey, Nordic Wood और Peach Fuzz के साथ उतारा है। यूजर्स इस फोन को 24 मई से खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Vivo Y200i 5G Review in Hindi, Features, Price
Motorola X50 Ultra Review in Hindi
कुल मिलाकर इस स्मार्टफोन (Motorola X50 Ultra Review In Hindi) की डिस्प्ले बड़ी है जो गेमिंग और वीडियो के लिए अच्छा रहेगा। प्रोसेसर भी काफी बढ़िया है। लेटेस्ट प्रोसेसर होने के कारण ये काफी स्मूथ चलने वाला है। गेमिंग में भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत यूजर्स को नहीं होने वाली है। इसके साथ ही यह एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। हालांकि, कैमरा क्वॉलिटी को लेकर आपकी शिकायत हो सकती है। इसके अलावा इसमें बैटरी भी 4,500 एमएएच की दी गई हो जोकि इस रेंज में कम है।
हालांकि, रिवर्स चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है जो काफी बढ़िया है। Motorola X50 Ultra Review में हम ये कह सकते हैं कि इस प्राइस रेंज में ये फोन इतना भी खास नहीं है। आप इसके दूसरे विकल्प की तलाश कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Moto G64 5G Review in Hindi, Features and Price