OPPO K12x Review in Hindi, Features, Price: चीन की दिग्गज टेक कंपनी ओप्पो ने अपने ग्राहकों के लिए एक नए फोन का अनावरण किया है। इस हाई डिमांड 5जी फोन का नाम OPPO K12x है जिसे चीन के मार्केट में लॉन्च किया गया है। K-series के तहत लाया गया ओप्पो का यह फोन K11x के सक्सेसर फोन है जिसे भारत में भी बहुत जल्द लॉन्च होने की खबर है। चीन में लॉन्च हुए इस फोन के तगड़े रिविव मिल रहे हैं। अगर आप भी 15000 रुपये के आसपास की कीमत में ओप्पो को एक बढ़िया फोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए OPPO K12x एक अच्छा विकल्प आपके लिए हो सकता है। यहां हम आपको OPPO K12x Review in Hindi देने वाले हैं।…
Oppo K12x की कीमत
कीमत की बात करें तो OPPO K12x स्मार्टफोन की कीमत चीन के मार्केट में 1299 yuan (लगभग 14,985 रुपये) से शुरु होती है। इस फोन को तीन मॉडल 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 12GB + 512GB में लाया गया है। मिड वेरिएंट की कीमत 1299 yuan (लगभग 17,295 रुपये) और टॉप वेरिएंट की कीमत 1799 yuan (लगभग 20,755 रुपये) है। इन स्मार्टफोन को चीन में 20 मई से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा कंपनी ने OPPO K12x को दो कलर ऑप्शन Green और Grey में फिलहाल उपलब्ध कराया है। ऐसे में फीचर्स के मुताबिक स्मार्टफोन (OPPO K12x Review in Hindi) की कीमत फेयर है।
Oppo K12x का डिजाइन
फीचर्स में अगर सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो OPPO K12x में 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है जिसमें 2400 × 1080 पिक्सल Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही बढ़िया अनुभव के लिए इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2100 nits पीक ब्राइटनेस भी मिलता है। फोटोग्रॉफी के लिए ओप्पो के इस नए फोन में 50MP रियर कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर और LED flash दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए फोन 16MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा के साथ आता है। कुल मिलाकर इसकी (OPPO K12x Review in Hindi) डिजाइन नॉर्मल है।
ये भी पढ़ें: Oppo K12 की लॉन्च डेट आई सामने, देखें संभावित फीचर्स
Oppo K12x का परफॉर्मेंस
पावर के लिए बैटरी की बात करें तो OPPO K12x फोन 5500mAh बैटरी और 80W सुपरवुक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। ओपरेटिंग सॉफ्टवेयर के लिए इस फोन में Android 14 with ColorOS 14 का सपोर्ट मिलता है। ओप्पो का K12x फोन Qualcomm Snapdragon 695 6nm 5G चिपसेट के साथ लाया गया है। फोन Adreno 619 GPU के साथ लाया गया है। ओप्पो फोन 8GB / 12GB LPDDR4x RAM और 256GB / 512GB (UFS 2.2) storage के साथ लाया गया है। ऐसे में OPPO K12x Review in Hindi का परफार्मेंस अच्छा है।
Oppo K12x के अन्य फीचर्स
Oppo K12x में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 162.9×75.6×8.1mm और वजन 191 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में (OPPO K12x Review in Hindi) 5G, डुअल 4G VOLTE, वाई-फाई 6 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें:Top 10 Best ratings Hindi poetry websites in India
Oppo K12x Review in Hindi
ओवरऑल इस फोन की रिविव की (Oppo K12x Review in Hindi) की बात करें तो फोन लाइटवेट है। 5जी कनेक्टिविटी है साथ ही कई लेटेस्ट फीचर्स का सपोर्ट है। डिजाइन के मामले में फोन नॉर्मल है। बाकी कई स्मार्टफोन की तरह इसकी भी डिजाइन दी गई है। हालांकि, परफॉर्मेंस में ये फोन अच्छा दिखाई पड़ता है। लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ बैटरी बैकअप भी काफी अच्छा है। कैमरा क्वॉलिटी भी डिसेंट है। ऐसे में ओप्पो के इस फोन को आप एक ऑप्शन के रुप में देख सकते हैं अगर आपकी बजट 15000 रुपये के आसपास है।
ये भी पढ़ें: Vivo Y200i 5G Review in Hindi, Features, Price
[…] Read More: OPPO K12x Review in Hindi, Features, Price […]