Badass Ravi Kumar Review in Hindi: मशहूर सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) अपनी दमदार फिल्म ‘Badass Ravi Kumar’ के साथ एक बार फिर से दस्तक दे चुके हैं। ये फिल्म आपको 80 के दशक में वापस ले जाएगी जिसमें हिमेश ने एक पुलिसवाले का किरदार निभाया है। इस फिल्म की जमकर तारीफ की जा रही है। धीरे धीरे इसके Public Badass Ravi Kumar Review सामने आ रही है। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया के साथ साथ सनी लियोनी और कीर्ति कुल्हारी भी अहम रोल निभा रही हैं।
Badass Ravi Kumar overview
फिल्म | बैडएस रवि कुमार |
निर्देशक | कीथ गोम्स |
कलाकार | हिमेश रेशमिया, प्रभु देवा और कीर्ति कुल्हारी |
भाषा | हिंदी |
Badass Ravi Kumar Story
फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ (Badass Ravi Kumar Review) 80 के दशक में सेट की गई है। इस फिल्म में दिखाया जा रहा है कि पाकिस्तान भारत के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जानना चाहता है, लेकिन इस चीज को रोकने के लिए रवि कुमार (हिमेश रेशमिया) सामने आता है। जानकारी को पहुंचाने का काम कार्लोस के जिम्मे है। कार्लोस का रोल प्रभु देवा ने किया है।
इस फिल्म में हिमेश रेशमिया दमदार और बैडएस पुलिसवाले का रोल निभा रहे हैं। हिमेश रेशमिया अपने लंबे बालों की वजह से दो बार सस्पेंड हो चुका हैं। Badass Ravi Kumar Review के दमदार डायलॉग्स फैंस का दिल जीत रहे हैं। फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक में 80 के दशक के गाने हैं, जो दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं।

Badass Ravi Kumar Starcast
प्रभु देवा अपने स्टाइलिश लेकिन खतरनाक किरदार कार्लोस पेड्रो पैंथर के रूप में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। वह चार्म और विलेनगिरी का शानदार संतुलन पेश करता है। कीर्ति कुल्हारी दमदार और निडर लैला के रूप में प्रभावित करती हैं, जबकि सनी लियोनी के रहस्यमयी किरदार निशा से फिल्म को और गहराई मिलती है। डेब्यूटेंट सिमोना, अपने मधुबाला वाले किरदार में बेहतरीन छाप छोड़ती हैं और रवि कुमार की कहानी को खूबसूरती से पूरा करती हैं।
वहीं, Badass Ravi Kumar Review फिल्म में सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, मनीष वाधवा और अनिल जॉर्ज जैसे कलाकार अपनी बेहतरीन अदाकारी से फिल्म में हास्य और गंभीरता का बेहतरीन संतुलन बनाए रखते हैं।
Badass Ravi Kumar Review
Badass Ravi Kumar Direction
कीथ गोम्स के निर्देशन और हिमेश रेशमिया मेलोडीज़ के बैनर तले बनी बैडएस रवि कुमार यह साबित करती है कि सही बजट, बेहतरीन म्यूजिक और स्मार्ट स्टोरीटेलिंग के साथ एक फिल्म बड़ी हिट हो सकती है। ऐसे समय में जब हाई-बजट फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं, यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाकर जबरदस्त कमाई कर सकती है। अपनी मास अपील, दमदार डायलॉग्स और यादगार म्यूजिक के साथ, बैडएस रवि कुमार एक पैसा-वसूल एंटरटेनर है!
Badass Ravi Kumar Dialogue
रवि कुमार के किरदार में हिमेश रेशमिया दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। फैंस को उनकी दमदार डायलॉग डिलीवरी, स्क्रीन प्रेजेंस और एक्शन सीक्वेंस देख 80 के दशक के बॉलीवुड हीरो की झलक दिखाई दे रही है। हिमेश रेशमिया का पंच लाइन हो या उनका स्वैग सब कुछ ए वन है।
Badass Ravi Kumar best Dialogue
- सिगरेट पी तो तेरा भाई मर जाएगा
- सिगरेट पिऊंगा नहीं लेकिन सिगरेट के साथ जिऊंगा जरूर
- दुनिया की पहली लैला हो जिसने अपने ही मजनूं को मार दिया
- एक सच्चा हिंदुस्तानी किसी सुपरहीरो से कम नहीं
- किसी ख़्वाब की इतनी औक़ात नहीं रविकुमार देखें और पूरा ना हो
- दो नाली बंदूक देखी होगी लेकिन रवि कुमार पांच नाली बंदूक से शिकार करता है
- जो खड़ा है वो रवि कुमार है
आप हमारी दूसरी साइट Poems wala को भी विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Kanguva Movie Review in Hindi, Budget, Box office collection
ये भी पढ़ें: Stree 2 Movie Review in Hindi, Story, Starcast, Acting, Budget