Stree 2 Movie Review in Hindi, Story, Starcast, Acting, Budget

Rajkumar Rao and Shraddha Kapoor's horror-comedy film 'Stree 2' has now been released in theatres. Let's see the film's rating, review, budget, story etc.

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 4 Min Read
4 Min Read
Stree 2Review
Highlights
  • ऐक्टर : श्रद्धा कपूर,राजकुमार राव,अभिषेक बनर्जी,पंकज त्रिपाठी,तमन्ना भाटिया,अपारशक्ति खुराना
  • डायरेक्टर : अमर कौशिक
  • श्रेणी: Hindi, हॉरर, कॉमेडी
  • अवधि: 2 Hrs 30 Min
3.2 Good
Review Overview

Stree 2 Movie Review in Hindi: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ अब सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ‘स्त्री 2’ का काफी बज देखा जा रही है। मूवी रिलीज के बाद छप्परफाड़ बिजनेस कर रही है। इसके रिविव भी सामने आ रहे हैं। इस लेख में हम विस्तार से फिल्म ‘स्त्री 2’ का रिविव देखेंगे। गौरतलब है कि 6 साल पहले फिल्म का पहला पार्ट ‘स्त्री’ रिलीज हुई थी। तब भी काफी क्रेज इस फिल्म के प्रति देखने को मिला था।

Stree 2 Starcast | फिल्म की स्टारकास्ट

‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना अहम किरदार में नजर आएंगे। वरुण धवन ने फिल्म में ‘भेड़िया’ के रूप में कैमियो किया है, जिसकी झलक बीते दिन रिलीज हुए गाने ‘खूबसूरत’ में भी देखने को मिली। ‘स्त्री 2’ को जियो स्टूडियोज और दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसका निर्देशन ‘भेड़िया’ बनाने वाले डायरेक्टर अमर कौशिक ही कर रहे हैं।

- Advertisement -

Stree 2 Movie Story | फिल्म की कहानी

‘स्त्री 2’ साल 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। सिर्फ 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘स्त्री’ ने दुनियाभर में 180 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। ‘स्त्री 2’ के टीजर की शुरुआत होती है साल 2018 की कहानी से, ‘ओ स्त्री कल आना।’ की थीम से। फिर बात आती है साल 2024 की। जहां दीवार पर लाल रंग से लिखा है, ‘ओ स्त्री रक्षा करना।’ साथ ही बताया गया है कि इस बार सरकटे का आतंक है जिससे निपटने के लिए गांववाले स्त्री को रक्षा के लिए बुलाते हैं।

Stree 2 Movie Review in Hindi, Story, Starcast, Acting, Budget
Stree 2

Stree 2 Acting | अभिनेताओं की एक्टिंग

एक्टिंग की बात करें तो इस फिल्म में राजकुमार राव ने शानदार काम किया है और उन्होंने विक्की के किरदार में स्टैंडाउट परफॉर्म किया है। उनकी कॉमिक टाइमिंग और डरे हुए और बहादुर का किरदार निभाने की क्षमता सराहनीय है। श्रद्धा कपूर ने तू झूठी मैं मक्कार के बाद एक मजबूत प्रभाव डाला है। पंकज त्रिपाठी भी इस फिल्म में लाजवाॉब काम किया है। अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी के साथ-साथ वरुण धवन और तमन्ना भाटिया के की परफॉर्मेंस की तारीफ बनती है।

- Advertisement -

कैसी की गई है मूवी में काम ?

इस सीक्वल में डायरेक्टर अमर कौशिक महिलाओं की आजादी के मुद्दे पर भी मनोरंजक ढंग से बात करते हैं। हां, अंत थोड़ा खिंचा हुआ लगता है। हालांकि म्यूजिक की बात की जाए, तो आई नई, खूबसूरत और आज की रात जैसे गीत म्यूजिक लवर्स को पहले ही पसंद आ रहे हैं। हां बैकग्राउंड म्यूजिक और बेहतर हो सकता था।

Stree 2 Movie Review in Hindi, Story, Starcast, Acting, Budget
Stree 2

Stree 2 Pros and Cons

Pros

  • Acting
  • Direction

Cons

  • Story
  • VFX

Stree 2 Movie Review in Hindi

मूवी रिविव की बात करें तो कुल मिलाकर यह फिल्म अच्छी है। अपने अपेक्षाओं पर यह फिल्म काफी हद तक खरी उतरी है। कहानी दमदार है, उतनी ही शानदार एक्टर्स की एक्टिंग है। श्रद्धा कपूर की स्टनिंग लुक आपको पसंद आएगी। इसके साथ ही राजकुमार राव की कॉमेडी आपको हंसने पर मजबूर कर देगी। एक शब्द में कहें तो पैसा वसूल फिल्म है। सिनेमाघर में जाइए और देख आइए…

- Advertisement -

Read More: Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie Review in Hindi, Story, Acting, Budget Details 

Review Overview
Good 3.2
Direction 3 out of 5
Acting 3.5 out of 5
Story 3 out of 5
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
Leave a review