HMD Skyline Review in Hindi: HMD (ह्यूमन मोबाइल डिवाइस) के लेटेस्ट स्मार्टफोन HMD Skyline को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यही मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Nokia ब्रांड के तहत फोन बनाती और लॉन्च करती है। इस नए फोन में Lumia 920 जैसा डिजाइन है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55-इंच की स्क्रीन है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट जैसे दमदार प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा और भी कई दमदार फीचर्स इस फोन में दिए गए हैं। आइए विस्तार से इस फोन (HMD Skyline Review in Hindi) के रिविव, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
HMD Skyline Price
HMD के इस फोन की कीमत को देखें तो स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसके अलावा ग्राहकों को फोन के लिए ट्विस्टेड ब्लैक और नीयोन पिंक जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। यह दोनों ही स्मार्टफोन आपको अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा पहली सेल में आपको जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर के साथ HMD Skyline को खरीदने का मौका मिलेगा।
- फोन के बेस मॉडल 8GB रैम +128 जीबी वैरियंट की कीमत £399.99 यानी करीब 43,000 रुपये है।
- टॉप मॉडल 12 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज £499.99 यानी तकरीबन करीब 54,000 रुपये का है।
HMD Skyline Design
डिजाइन की बात करें तो Lumia 920 जैसा डिजाइन है। HMD Skyline फोन में कंपनी ने 6.55 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया है। इस पर एफएसडी + 1080 x 2400 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1000निट्स ब्राइटनेस, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो का सपोर्ट मिल जाता है। वहीं, स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन लगा हुआ है। इसमें खास बात यह है कि HMD स्काईलाइन के साथ मरम्मत की क्षमता को प्राथमिकता देता है। यह ‘जनरेशन 2 रिपेयरेबिलिटी’ डिजाइन यूजर को iFixit की सेल्फ-रिपेयर किट का उपयोग करके आसानी से स्क्रीन को बदलने की अनुमति देता है, जिससे फ़ोन की उम्र बढ़ जाती है और ई-कचरा कम हो जाता है।
HMD Skyline PerFormance
प्रोसेसर की बात करें तो एचएमडी के इस फोन में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट दिया है। यह गेमिंग सहित अन्य किसी भी ऑपरेशन में अच्छा अनुभव देने के काबिल है। फोन में डाटा को स्टोर करने तथा इसकी रैम झमता बढ़ाने के लिए इस फोन में 12जीबी तक रैम मेमोरी और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज है। इसे बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट भी मौजूद है। जिससे 512जीबी तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्राइड 14 के साथ काम करता है। ब्रांड ने दो साल के ओएस और 3 साल के सुरक्षा अपडेट की सुविधा का वादा भी किया है।
HMD Skyline Camera Quality
कैमरा सेटअप की बात करें तो HMD Skyline में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें OIS और EIS तकनीक के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ब्रांड ने 50 मेगापिक्सल का सेल्फी लेंस दिया है। वहीं, पावर के लिए बैटरी के मामले में HMD Skyline 4600mAh की बैटरी वाला है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 33वॉट फास्ट चार्जिंग और 15वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
HMD Skyline Review in Hindi
कुल मिलाकर HMD Skyline एक अच्छा फोन बन सकता था अगर इसमें प्राइस के हिसाब से फीचर्स दिए गए होते। उदाहरण के लिए इसकी प्रोसेसर लेटेस्ट दी जा सकती थी। बैटरी और चार्जर में भी कटौती जान पड़ती है। कीमत के हिसाब से इसमें बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है। अगर आप कैमरे और नोकिया से प्रभावित है तो आप इस फोन के पीछे जा सकते हैं। प्रोसेसर और क्वॉलिटी चाहिए तो आप दूसरे फोन को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
Blackview Oscal Modern 8 Review : कैमरा को लेकर गच्चा खा गई कंपनी