Honor 200 series Review in Hindi, Features, Price

Honor has launched two latest phones Honor 200 5G and Honor 200 Pro 5G under its 200 Series in India. Let's know in detail about its features, price and review.

Ranjan Gupta
By Ranjan Gupta - Admin 5 Min Read
5 Min Read
Honor 200 Series 5G Review
Highlights
  • Honor ने भारत में अपनी 200 Series लॉन्च कर दिया है।
  • इस सीरीज के तहत Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G आते हैं।
  • इन दोनों ही फोन में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
8 Average
Review Overview

Honor 200 series Review in Hindi: Honor ने भारत अपनी 200 Series के तहत दो लेटेस्ट फोन Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G को लॉन्च कर दिए है। कंपनी ने अपने Honor 200 5G Series के दो नए स्मार्टफोन में बैक साइड में एक जैसा कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। ये एंड्रॉयड 14 बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलते हैं जो काफी शानदार हैं। आइए विस्तार से Honor 200 series Review in Hindi को देखते हैं। इसके अलावा इस फोन के फीचर्स और कीमत को भी जानते हैं।

Honor 200 series Design

Honor 200 series में 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 निट्स ब्राइटनेस ऑफर करेगा। डिस्प्ले 435PPI और हाइपर-डायनेमिक कलर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ इसमें 2664×1200 पिक्सल रिजाल्यूशन मिलेगा। स्मार्टफोन डिस्प्ले Amazon HDR सर्टिफिकेशन और Netflix HDR सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं और HDR Vivid को सपोर्ट करते हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4nm बेस्ड स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर का यूज किया गया है। कुल मिलाकर Honor 200 series Review in Hindi का डिजाइन नॉर्मल है।

- Advertisement -
Honor 200 series Review in Hindi, Features, Price
Honor 200 series

Honor 200 series Performance

फोन की परफार्मेंस की बात करें तो यह फोन फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 720 ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही, यह फोन बेहतर गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए वेपर कूलिंग चेंबर से लैस है, जो हीट डिसिपेशन और स्मूद गेमप्ले प्रदान करने में सक्षम है। अगर परफार्मेंस की बात करें तो Honor 200 series Review in Hindi शानदार है।

Honor 200 series Camera Quality

कैमरा क्वॉलिटी को देखें तो Honor 200 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें आगे की तरफ 50MP का स्नैपर होगा। कुल मिलाकर Honor 200 series Review in Hindi में यह कहा जा सकता है कि कैमरा क्वॉलिटी नॉर्मल है।

- Advertisement -
Honor 200 series Review in Hindi, Features, Price
Honor 200 series Review

Honor 200 series Power Backup

पावर के लिए फोन में HONOR 200 सीरीज में 5,200mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी होगी जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कहा जा रहा है कि फास्ट चार्जिंग फोन को मिनटों में चार्ज कर देगी। इसके अलावा, ये दोनों फोन कंपनी के “ऑल-न्यू कूलिंग सिस्टम 2.0” से लैस होंगे जो गेम खेलने और ग्राफिक वाले काम करने की सुविधा देंगे। कुल मिलाकर Honor 200 series Review in Hindi में बैटरी बैकअप शानदार है।

Honor 200 series Price

कीमत की बात करें तो Honor 200 मूनलाइट व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 12GB+512GB वैरिएंट के लिए 39,999 रुपये और 8GB+256GB वैरिएंट के लिए 34,999 रुपये है, लेकिन 20-21 जुलाई को अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान, ग्राहक एक्स्ट्रा छूट और ऑफर के साथ Honor 200 5G (8GB+256GB) को 29,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

- Advertisement -

Honor 200 सीरीज 20 जुलाई को रात 12:00 बजे से Amazon, explorehonor.com और मेनलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। 20-21 जुलाई तक चलने वाले Amazon Prime Days के दौरान, ग्राहक ICICI और SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन पर एक्स्ट्रा 8,000 रुपये की छूट ले सकते हैं।

Honor 200 series Review in Hindi, Features, Price
Honor 200 series

Honor 200 series Review in Hindi

कुल मिलाकर Honor 200 series Review की बात करें तो इस फोन की डिजाइन नॉर्मल है। प्रोसेसर भी काफी हद तक बदलाव किया गया है जिसको और ज्यादा मजबूती दी गई है। बेसिक कैमरा क्वॉलिटी देता है। हालांकि, पावर बैकअप अच्छी खासी मिल जाती है। हमारे अनुसार अगर आप एक गेमिंग फोन चाहते हैं और कंपनी सैमसंग ही च्वाइस है तो आप इसके पीछे जा सकते हैं। बाकी आपकी जरुरत कुछ और है तो आप दूसरे फोन के पीछे जा सकते हैं।


ये भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G Review in Hindi, Features, Price

Vivo Y200i 5G Review in Hindi, Features, Price

Samsung Galaxy Z Flip 6 Review in Hindi, Features, Price

Review Overview
Average 8
Design 8.5 out of 10
Performance 8 out of 10
Camera 7.5 out of 10
Share This Article
By Ranjan Gupta Admin
Follow:
दुनिया को पढ़ने की समझ रखता हूं। संसार की घटनाओं पर कौतुहल रहती है। हल्के हाथों से उसे डिजीटल पोर्टल पर उतारने की कोशिश कर रहा हूं। Poems wala और Ratings wala पर भी प्यार बनाए रखें, आभार!
Leave a review